Processor क्या है – What Is Processor In Hindi | कैसे काम करता है ?

Processor क्या है , What Is Processor In Hindi | कैसे काम करता है ? – क्या आप जानते हैं कि यह कंप्यूटर प्रोसेसर क्या है (What is processor) इन हिंदी जब भी हम किसी कंप्यूटर के बारे में बात करते हैं तो प्रोसेसर की बात जरूर हमारे दिमाग में आती है ए कंप्यूटर किसी प्रोसेसर के बिना मुमकिन नहीं है 

हां यह बात जरूर ठीक है कि किसी प्रोसेसर की efficiency कम होती है तो कुछ की ज्यादा होती है लेकिन सभी कंप्यूटर के लिए प्रोसेसर होना अनिवार्य है इस Processor के कई नाम है जैसे किसी की CPU, central processor और microprocessor CPU यानी इस का Full form है Central Processor Unit.

यू कहे तो यह किसी कंप्यूटर का दिमाग होता है जो सारे गतिविधियों पर नजर रखे हुए होता है यह सारे instruction जिसे यह hardware और software से पाता है उसे यह हैंडल करता है देखा जाए तो बेसिकली यह एक ऐसा हार्डवेयर है जो सारे calculate बहुत जल्दी करता है जब उसे कुछ input मिले तब उसे पसंद करता है और calculate करने के बाद result निकलता है

 पर क्या आपको पता है कि कैसे यह छोटी सी चीज इतनी सारी information को केले पर सर्च कर लेती है तो आज हम इस article 

 Processor क्या होता है और कैसे काम करता है मैं आप लोगों को मैं कुछ जानकारी देना चाहता हूं तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं |

Processor क्या है -  What Is Processor In Hindi
Processor क्या है – What Is Processor In Hindi

Processor क्या है ( What Is Processor In Hindi )

Processor कंप्यूटर का एक बहुत ही प्रमुख अंग है इससे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि कंप्यूटर के भीतर हो रही सारी गतिविधियों की खबर इसके पास होती है यूं कहें तो यह सारी चीजों को कंट्रोल करता है यह एक समय में trillions of calculation को process  कर सकता है

यह software और hardware के बीच हो रही interpretaion को समझ है उसे process कर हमें output देता है यह सारी device के अंदर होता है जैसे mobile, Tablets, Personal Computer, Laptop  इसे CPU के नाम से भी जाना जाता है.

यह देखने में 1 square Shaped Device है जिससे कि कई metallic,short और rounded connectors नीचे निकले हुए होते हैं इसे सिर्फ CPU के Socket मै ही attach किया जाता है 

बहुत देर चलने के बाद यह थोड़ा ज्यादा गर्म हो जाता है इसी कारण यह heat को निकलने के लिए एक heat sink और Fan के ऊपर लगाया जाता है यह बहुत ही नाजुक से चीज होती है जिसे कारण इसे बड़े ध्यान से Motherboard में लगाया जाता है यह बहुत से प्रकार के आते हैं जैसे कि Inteal के processor i3 i5 i7 है.

Hisrory Of Processor In Hindi 

Intel ने ही दुनिया में सबसे पहला Single Chip Microprocessor Design  किया था सन 1971 में इसे इंटेल के तीन Engineers Federico Faggin,Ted Hoff, और Stan Mazo  ने इन्वेंट किया था ।

यह चीज जिसका नाम था Intel 404 माइक्रोप्रोसेसर को कुछ ऐसे ढंग से डिजाइन किया गया था कि एक जीप में सारे प्रोसेसिंग फंक्शन और सीपीयू मेमोरी और इनपुट एंड आउटपुट कंट्रोल को रखा गया था

धीरे-धीरे समय के साथ नई-नई अविष्कार हुई जिससे कि कंप्यूटर के डिजाइन में काफी बदलाव आए यह इनकी कार्य करने की क्षमता बढ़ गई और इनकी साइज कम गई अब के दौर में इंटेल प्रोसेसर की दुनिया का बादशाह है यह हर ब्राइटी के प्रोसेसर बनाते हैं लोगों के जरूरतों के अनुसार।

CPU क्या करता है – What is work of CPU

CPU basically तीन basic काम करता है पहला यह इंफॉर्मेशन नेता है दूसरा यह उस पर कुछ ऑपरेशन करता है तीसरा calculation के बाद रिजल्ट देता है लेकिन इन तीनों पर सेट करने के लिए इसे कुछ key component का use करना पड़ता है।

binary में subtraction और एडिक्शन करते हैं इसके साथ वह कुछ लॉजिकल ऑपरेशन भी करते हैं जैसे AND,NOT and OR, CPU  की मदद के लिए ।

Contral Circuit Date traffic को CPU से स्लोवर इनपुट आउटपुट डिवाइस के तरफ डायरेक्ट करते हैं ताकि ट्रैफिक का आदान-प्रदान हो सके मेमोरी मैनेजमेंट unit data के flow को मॉनिटर करता है तो and from memory.

इन्हें भी पढ़ें – 

Types of CPU – CPU के  प्रकार

पिछले कुछ वर्षों में CPU के कई प्रकार की अविष्कर हो चुकी है जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे requirement के अनुसार नए सीपीयू आते गए पहले processor को पहचानने के लिए नंबर इस्तेमाल किया जाता था 

जैसे उदाहरण के तौर पर इनटीएल 80486 (48626) सर बहुत ही ज्यादा तेज है 80386 प्रोसेसर से जब से Intel ने Pentium प्रोसेसर ( Technically ये 80586) निकाला है तबसे प्रोसेसर के नाम कुछ इस प्रकार है जैसे Athlon,Duron,Pentium और Celeron 

आजकल तो नाम के साथ-साथ इनकी Architecture भी बदल गई है आमतौर से अब दो ही प्रकार के Architecture  वाले processor का इस्तेमाल काफी किया जाता है जैसे 32bit ओर 64 bit.

 इन architecture की बदौलत अब प्रोसेसर की स्पीड और कैपेबिलिटीज भी काफी बढ़ गई है ।

जैसे Amd Opteron series और Intel Itanium,Xeon Series वाले processor को सर्विस और High End Station में इस्तेमाल किया जाता है और अगर बात की जाए छोटे डिवाइस जैसे Smart Phone और Tablets तो ARM Processor का इस्तेमाल करते हैं यह प्रोसेसर आमतौर से Size से छोटे होते हैं इन्हें कम Power की जरूरत होती है और यह बहुत ही कम हिट पैदा करते हैं.

Processor की Clock Speed क्या है?

इस क्लॉक स्पीड को क्लॉक रेट और प्रोसेसर स्पीड भी कहा जाता है clock speed को कहा जाता है जिस पेड़ में से microprocessor प्रत्येक instruction को execute करती है या फिर clock का each vibrate

क्योंकि सीपीयू को एक fixes number of clock ticks या साइकिल की जरूरत होती है प्रत्येक instruction को execute करने के लिए इसलिए जितनी फास्ट है आपकी clock rate होगी उतनी ही फास्टर आपकी CPU भी होगी या उतनी जल्दी से आप का processor instruction को execute कर सकता है.

Clock speed को MHz में मापा जाता है 1MHz  का मतलब है कि 1 million cycle per second या फिर GHz,1GHz का मतलब है 1 thousand million cycle per second.

एक general sense में कहीं तब जितनी ज्यादा CPU की Speed होगी उतनी ही बेहतर आपका कंप्यूटर परफॉर्म करेगा दूसरे components जैसे की RAM, hard drive ,motherboard और number of processor cores (जैसे कि dual core quad core) के ऊपर भी computer speed निर्भर करती है

यह CPU speed से यह पता चलता है कि वह कितने calculation 1 second में कर सकता है जितना ज्यादा स्पीड होगी उतने ज्यादा calculation वह perform कर सकता है जिससे आपको कंप्यूटर पर और भी faster run run करेगा।

Market में अलग-अलग brands के computer processor available है जैसे कि Intel और AMD लेकिन वह सभी सामान CPU Speed का पालन करते हैं जैसे यह पता चल सके कि कौन सा पड़ता है

Processor मै Core क्या है ? – Core in Processor

Processor मै उसके capacity के अनुसार अलग-अलग core होते हैं एक सामान्य प्रशासन में single core होता है यानी कि वह single CPU होता है वही dual-core processor में दो frequency वाले दो processor circuit होते हैं यह single core processor की तुलना में double speed से काम कर सकता है वह भी बड़ी आसानी से.

फिलहाल Market में अब बहुत से अलग-अलग core के processor उपलब्ध है जैसे कि:-

  1. Dual Core मैं 2 Core
  2. Quad Core मैं 4 Core
  3. Hexo Core मै 6 Core
  4. Octa Core में 8 Core
  5. Deca Core मै 10 Core 

दोस्तो आपको बता दे की जिस processor में जितने ही ज्यादा core होगा वह उतना ही  सरलता से multitasking को पूर्ण कर सकता है.

निष्कर्ष :- Processor क्या है

 दोस्तो आज हमने हमारे इस लेख में आपको प्रोसेसर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है और बड़े ही विस्तार से समझाने की कोशिश की है ।दोस्तो उम्मीद है की आपको प्रोसेसर के बारे सारी जानकारी समझ आ गई होंगी।और इसी के साथ साथ अब आप एक अच्छे प्रोसेसर का चयन कर सकते है।

अगर दोस्तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे अपनी मित्रो में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे 

                         Thank You ❤️

Leave a Comment