मोबाइल हैंग क्यों होता है – Mobile Hang kyo hote hai , मोबाइल हैंग कैसे होता है, मोबाइल हैंग प्रॉब्लम क्यों होती है मोबाइल हैंग प्रॉब्लम का सलूशन क्या है, मोबाइल हैंग होने का कारण, मोबाइल को हैंग होने से बचाने के लिए क्या करें, मोबाइल को सही कैसे करें – हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की मोबाइल हैंग कैसे होता है और हैंग होने के बाद क्या करना चाहिए तथा मोबाइल हैंग होने का कारण क्या है|
आइए दोस्तों जानते हैं इन सब के बारे में विस्तार से –

मोबाइल हैंग कैसे होता है – Mobile Hang kyo hote hai
आज कल की दुनिया में एक से बढ़कर एक बेहतरीन मोबाइल कंपनियां आ रही है| जिनमें काफी अच्छे बढ़िया फीचर्स होते हैं| जिनकी कीमत भी कम होती है| यदि हम भी एक मोबाइल यूजर हैं | तो पक्का आपको भी मोबाइल है प्रॉब्लम कभी ना कभी होती होगी और यह समस्या आपको बार-बार आती होगी|
हम लोगों ने कई बार एक बात नोटिस की होगी कि जब अपना मोबाइल बार-बार हैंग होता है| तो आपको पता ही नहीं होता कि मोबाइल हैंग कैसे और क्यों हो जाता है हैंग मोबाइल को कैसे ठीक हो करें इन सब का हमें नहीं पता होता|
चाहे आप जिस भी कंपनी का फोन ले यदि वह हैंग होता है| तो तो आपका प्रदर्शन औसत भी कम रह जाता है| चाहे वह कितनी भी ज्यादा की मटका क्यों न हो या फिर कितने भी बढ़िया कंपनी से लिया हो वैसे तो मोबाइल फोन हैंग होने के बहुत सारे कारण होते हैं| जैसे आपके मोबाइल में अतिरिक्त जगह ना रहना मोबाइल स्मार्ट फोन की रैम कम होना, आपके मोबाइल में कहीं से वायरस का टेक होना आदि |
मोबाइल हैंग प्रॉब्लम क्यों होती है – मोबाइल हैंग प्रॉब्लम का सलूशन क्या है
- आजकल लगभग सभी मोबाइल मल्टीटास्किंग आने लगे हैं जिससे आप एक साथ बहुत सारे ऐप्स को रन कर सकते हैं |आप लोग अपने मोबाइल में बहुत सारे एप्स को डाउनलोड भी कर सकते हैं| जिसके कारण मोबाइल हैंग होने लगता है और स्लो काम करता है |
- वर्तमान समय में बहुत कम कीमत पर मोबाइल आने लगे हैं| और कम कीमत के कारण फोन ले लेते हैं | पर आप उसकी रैम नहीं चेक करते हैं की कितनी है कम में होने के कारण सभी ऐप्स बहुत धीरे-धीरे ओपन होती हैं जिससे मोबाइल हैंग हो जाता है |
- सभी लोग ज्यादा मेमोरी वाला फोन लेना पसंद करती है लेना भी चाहते हैं पर आप लोग मेमोरी में इतनी ज्यादा फोटोस वीडियोस अपलोड कर देते हैं कि मोबाइल की मेमोरी फुल हो जाती है जिससे भी आपका फोन स्लो चलने लगता है और हैंग हो जाता है |
- जब आप लोग मोबाइल लेते हैं तो यह नहीं देखते हैं सॉफ्टवेयर अपडेट देगा या नहीं यह मोबाइल में हमें देख कर लेना चाहिए अगर सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देगा कहने का मतलब यह है कि समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट ना होने के कारण फोन हैंग हो जाता है |
- हां सभी लोग कम कीमत में अच्छा फोन पाना चाहते हैं और आज के जमाने में मिल भी जाते हैं पर सस्ता मोबाइल सस्ते ही होते हैं उन फूलों की कंपनियां पुरानी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं जिसके चलते मोबाइल का हैंग होना लाजमी होता है |
- हम लोग जितना भी फोन का नेट का यूज़ करते हैं उतनी ही मात्रा में कैश और कुकीस की फाइल्स जमा होती हैं जिनको हम कभी नहीं ध्यान देते और मोबाइल को हैंग कर देते हैंहम अपने मोबाइल फोन में ढेरों ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं और उसमें से कुछ ऐप बहुत एमबी और की होती है और जो रेम का ज्यादा यूज करते हैं और मोबाइल को हैंग कर देते हैं |
मोबाइल हैंग होने का कारण –
- लंबे समय तक मोबाइल का यूज करना मोबाइल को हिट कर देता है जिससे हमारा मोबाइल हैंग होने लगता है |
- मोबाइल में बैकग्राउंड रनिंग एप्स वर्क करते हैं यानी कि कुछ एप्स हार्मफुल एप्स बैकग्राउंड में रनिंग होती रहती हैं इसके कारण मोबाइल हैंग होता है |
- किसी हार्मफुल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है उसका यूज़ हद से ज्यादा करना मोबाइल को हैंग करता है |
- मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा हमारे मोबाइल में बहुत सारे वायरस आ जाते हैं जैसे कि हमारा मोबाइल हैंग होने लगता है |
- कम रैम वाले मोबाइल मैं हाई एफपीएस पर गेमिंग करना वह बड़े साइज की एप्लीकेशन का यूज करना मोबाइल को हैंग करता है |
- अपने मोबाइल फोन को टाइम टू टाइम अपडेट ना करना यानी कि हमारे मोबाइल का भी एक सॉफ्टवेयर अपडेट आता रहता है अगर वह टाइम से अपडेट ना हो तो हमारा मोबाइल हैंग होने लगता है |
- हमारे फोन को हैंग करने का सबसे बड़ा कारण हमारा मोबाइल का मेमोरी या स्टोरेज होता है जोकि भरने से या फुल होने से हमारा फोन हैंग होने लगता है |
- हमारा मोबाइल फोन चेक एप्स का यूज करने से भी हैंग होता है और हमें फेक एप्स जानकी बे फालतू की एप्लीकेशन का यूज नहीं करना चाहिए |

मोबाइल को हैंग होने से बचाने के लिए क्या करें –
हम अपने फोन को बहुत सारे इस तरह से फालतू ऐप इंस्टॉल करके रखते हैं | जिसका उपयोग ना तो हम करते हैं |आपके मोबाइल के बेकग्रौंड में रन होते रहते हैं जो बेबजह ही रेम का यूज करते रहते है| जिसके कारण मोबाइल हैंग हो जाता है|
इन सभी एप्स को यहां तो डिलीट कर दे या फिर बंद कर दे कई बार हम अपने मोबाइल को बिना फालतू का डाटा इकट्ठा कर लेते हैं जिसके कारण मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज भर जाता है और यह डाटा हम कभी भी यूज़ भी नहीं कर सकते|
जब भी हम किसी वेबसाइट को खोलते हैं तो उसकी ड्रेस और बुकिंग साइट हमारे मोबाइल के स्टोरेज में जमा हो जाता है जो एक बहुत बड़ा कारण है कि मोबाइल के हैंग होने का इन फाइल्स को हटा देना चाहिए|
आजकल ज्यादातर हम अपना काम घर बैठे मोबाइल या फिर स्मार्टफोन के जरिए ही पूरा कर लेते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है कि जरूरी काम के बीच में फोन अटकने लग जाता है और बंद पड़ जाता है जिसकी वजह से हमें नुकसान भी हो जाता है इसीलिए हमें स्मार्टफोन का उपयोग कम करना चाहिए |
मोबाइल को सही कैसे करें –
आप अपने फोन के बार-बार हैंग होने से बहुत परेशान हैं| तब हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए अपने स्मार्टफोन के हैंग करने की परेशानी को नहीं झेलना पड़ेगा अपने स्मार्ट फोन की इंटरनल मेमोरी यदि बहुत कम है| तो कोशिश करें कि डाटा कार्ड में ही एप्लीकेशन और गेम को करें यदि फोन में ढेर सारे एप्लीकेशन पहले से इंस्टॉल है तो उनमें से कुछ डिलीट करें जो हम उपयोग में नहीं लेते कुछ तो अब मेमोरी कार्ड में मूव कर सकते हैं|
फोन हैंग होने का सबसे बड़ा कारण इंटरनल मेमोरी का भरना होता है| एंड्रॉयड फोन के उपयोग के दौरान अवसर अनचाहा डाटा फोन की मेमोरी में इंस्टॉल हो जाता है एंड्रॉयड फोन मैं ब्राउज़र एप्लीकेशन और गेम सहित किसी भी फीचर का उपयोग करने के दौरान कुछ अनचाहा डाटा मेमोरी में स्टोर हो जाता है|
अपने फोन से इन सारी चीजों को डिलीट कर देना चाहिए जिनकी जरूरत हमको होती है हमें वही एप्लीकेशन फोन में रखनी चाहिए इसके अलावा फोन की सेटिंग में जाकर स्टोरेज पर क्लिक करें नीचे डाटा का विकल्प आता है उसे भी क्लीनर कर दे अपने मोबाइल की फाइल और फोल्डर जिनका इस्तेमाल कम होता है|
उन्हें क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं यदि यह सब करने के बाद ही हमारा फोन हैंग होता है अब एक रास्ता और है फोन के हैंग होने की समस्या का समाधान जिससे हो सकता है आप फोन का फैक्ट्री डाटा रिसेट कर सकते हैं इसमें समस्या यह है कि फैक्ट्री डाटा रिसेट करने से आपके फोन में उपलब्ध सभी डाटा नष्ट हो जाएगा |
इन्हें भी पढ़ें –
- Uber Eats से जुड़कर delivery करें – Uber delivery पार्टनर बनें
- Jio sim कार्ड को activate कैसे करें – [2023] जानिए Step-By-Step पूरा process
- Club Factory App क्या है – [2023] club factory se shopping kaise kare
- Ecom Express Business Idea – company में delivery Boy कैसे बने , Ecom Express Se paise kaise kamaye
निष्कर्ष – Mobile Hang kyo hote hai
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ भी सहायता प्राप्त हुई तो प्लीज कमेंट में बताएं | आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने मित्रों व रिश्तेदारों में इसे साझा कर सकते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 मोबाइल हैंग हो रहा है तो क्या करना चाहिए ?
Ans. अगर आपका मोबाइल हैंग होता है तो आप 6 महीने में एक बार अपने मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं जिससे आपका मोबाइल कम हैंग होगा |
Q.2 सबसे ज्यादा कौन सा मोबाइल हैंग करता है ?
Ans. सबसे ज्यादा सैमसंग कंपनी के मोबाइल हैंग होते हैं लेकिन आजकल आने वाले मोबाइल थोड़े अच्छे आने लगे हैं
Q.3 ऐसा कौन सा एप है जिससे मोबाइल हैंग नहीं होता ?
Ans. कोई भी ऐप आपके मोबाइल को हैंग होने से नहीं बचा सकता क्योंकि वह खुद आपके मोबाइल में जगह को घेरता है |
Q.4 विश्व का नंबर वन मोबाइल कौन सा है ?
Ans. विश्व का नंबर वन मोबाइल सैमसंग का माना जाता है |