बिना ATM card के Phone pe कैसे चलाएं [2023] – Adhaar card से Phone pe कैसे चलाएं | Bina Atm card ke phonepe kaise banaye

बिना ATM card के Phone pe कैसे चलाएं [2023] – Adhaar card से Phone pe कैसे चलाएं | bina atm card ke phonepe kaise banaye –आज के समय पर Phone pe को कौन नहीं जानता है Phone pe सबसे ज्यादा Payment किए जाने वाला एप्लीकेशन बन चुका है तो ऐसे में दोस्तों यदि आप भी घर बैठे Phone pe चलना चाहते हैं तो आपके लिए यह है आर्टिकल बहुत ही अच्छा होने वाला है इस लेख के माध्यम से आप जाने वाले हैं कि बिना ATM card के Phone pe कैसे चलाएं सिर्फ Adhaar card से 

आज के समय Adhaar card के माध्यम से आप Phone pe को घर बैठे चला सकते हैं आपको ATM card की आवश्यकता नहीं पड़ेगी सिर्फ आपका bank account एसबीआई पीएनबी जैसे सरकारी बैंक में होना चाहिए यदि आप के पास में प्राइवेट बैंक है तो उसमें आधार UPI  सर्विस इनेबल होनी चाहिए इसका उपयोग करके आप घर बैठे अपने Phone pe मैं सीधा ही Adhaar card जोड़कर Payment शुरू कर सकते हैं 

बिना ATM card के Phone pe कैसे चलाएं
बिना ATM card के Phone pe कैसे चलाएं

बिना ATM card के Phone pe कैसे चलाएं – Adhaar card से Phone pe कैसे चलाएं 

दोस्तों यदि आप बिना ATM card के Phone pe और UPI  सर्विस का आनंद लेना चाहते हैं तो आप केवल अपने Adhaar card के माध्यम से ही Phone pe और UPI  सर्विस का आनंद ले सकते हैं वह भी 2 मिनट के अंदर और आपके अपने मोबाइल पर इसके लिए आपको कुछ भी स्टेप्स का पालन करना है और आप UPI  सर्विस का आनंद ले सकते हैं

 

बिना ATM card के Phone pe चलाने के लिए योग्यता 

 

  • आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए 
  • आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए 
  • आपका मोबाइल नंबर बैंक से कनेक्ट होना चाहिए 
  • आपका bank account इसी ऐसे बैंक में होना चाहिए जो आधार UPI  को सपोर्ट करता हो 
  • आपका Adhaar card आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए 

 

बिना ATM card सिर्फ Adhaar card से Phone pe कैसे चलाएं  – Adhaar card के UPI  पिन कैसे बनाएं?    

  • सर्वप्रथम अपना Phone pe एप्लीकेशन ओपन करें 
  • अपने मोबाइल नंबर से उस में रजिस्ट्रेशन करें और ओटीपी से वेरीफाई करवाएं 
  • Phone pe एप्लीकेशन में लॉगिन करें 
  • अब आपको अपने प्रोफाइल की सेक्शन में जाना है 
  • Add a bank account के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • अपने बैंक का चुनाव करें और बैंक को सर्च करें 
  • बैंक वेरीफिकेशन के बाद आपके Phone pe अकाउंट के साथ कनेक्ट हो जाएगा 
  • अब सेट UPI  पिन के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • ATM card की जगह पर Adhaar card का चुनाव करें 
  • Adhaar card के लास्ट 6 अंक उसमें एंटर करें 
  • आधार ओटीपी वेरीफाई करवाएं 
  • यह ओटीपी आपके उस नंबर पर आएगा जो Adhaar card से कनेक्ट हो 
  • अब अपना बैंक ओटीपी वेरीफाई करवाएं 
  • बैंक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा जो बैंक से कनेक्ट हो 
  • अब अपने UPI  पिन को सेट करें 

 

इस प्रकार आप केवल Adhaar card से UPI  पिन सेट कर सकते हैं वह भी 5 मिनट में 

Bina ATM card ke UPI Kaise chalaye (bina atm ke upi id kaise banaye)

यदि आपके पास है फिलहाल में bank account नहीं है और आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हैं और आप Phone pe गूगल पर और पेटीएम UPI सर्विस का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अपना Adhaar card अपने bank account में कनेक्ट करवाना है और आप अपने Adhaar card के माध्यम से आधार UPI  की सहायता से UPI  सर्विस का उपयोग कर सकते हैं 

आपको सिर्फ ऊपर दी गई कुछ शर्तों का पालन करना होता है और आप Adhaar card से Phone pe गूगल पर पेटीएम चलाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं 

 

bina atm phonepe kaise chalaye – बिना एटीएम Phone pe कैसे बनाएं

आपके पास अभी bank account नहीं है किसी भी प्रकार का ना पीएनबी में ना एसबीआई में ना ही किसी अन्य बैंक में तो ऐसे में आप निराश ना हो आप भी Phone pe गूगल पर और अन्य Payment UPI सर्विस का आनंद ले सकते हैं 

इसके लिए आप की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और आपका Adhaar card पैन कार्ड पास में होना चाहिए तो आप किसी भी Payment बैंक में जैसे एयरटेल Payment बैंक और पेटीएम Payment बैंक में आप अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं तथा यदि आपके पास में जिओ की सिम है तो आप जिओ Payment बैंक में अपना अकाउंट खुलवाएं वह आपको UPI  Payment सर्विस एकदम फ्री दे देता है 

इन Payment बैंक अकाउंट के कारण आप सातवें मिनट से ही आपके ऑनलाइन लेन-देन चालू कर देते हैं जिसमें आप ₹200000 तक महीना लेनदेन कर सकते हो और उस अकाउंट में आप ₹200000 तक रख सकते हो उसका ATM card भी आता है आप उस ATM card से नगद भी निकाल सकते हो

इसके लिए आपको अपना पैन कार्ड Adhaar card यदि आपके पास में पैन कार्ड नहीं है तब भी चलेगा आप लेकर नजदीकतम एयरटेल Payment बैंक , पेटीएम Payment बैंक दोस्तों इन्हीं दोनों बैंकों के ई केवाईसी सेंटर पर जाना है

यह आपसे कुछ ₹50 लेकर आपका अकाउंट ओपन कर देंगे और आपका UPI  आईडी भी बना देंगे उनके प्रॉपर Payment एप्स में जिसमें से पेटीएम एप,  एयरटेल थैंक्स एप

इन्हें भी पढ़ें –

           निष्कर्ष – बिना ATM card के Phone pe कैसे चलाएं

दोस्तों मैंने इन्हीं दोनों का नाम इसलिए लिया है क्योंकि उनका चार्ज बहुत कम होता है हालांकि एयरटेल Payment बैंक  पेटीएम Payments बैंक की तुलना में ज्यादा चार्ज लेता है लेकिन यह चार्ज  अन्य Payment बैंक के चार्ज की तुलना में बहुत कम होता है और एयरटेल Payment बैंक की शाखा राज्य के हर जिले के हर शहर में मिल जाती है आपको लेनदेन करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी इसलिए

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) – 

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye ?

बिना ATM card के UPI  पिन बनाने के लिए आपके पास Adhaar card होना चाहिए और आपके बैंक अकाउंट में आधार UPI  सर्विस इनेबल होनी चाहिए आप बिना ATM card के UPI  पिन बना सकते हैं जैसे की वीडियो में दिखाया गया है

बिना डेबिट कार्ड के UPI कैसे बना सकते हैं?

बिना डेबिट कार्ड UPI  पिन बनाने के लिए आपके आशीर्वाद की आवश्यकता पड़ती है और आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ में कनेक्ट होना चाहिए और Adhaar card के साथ कनेक्ट होना चाहिए

PhonePe बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

मोबाइल नम्बर वेरिफाई करें फोन पे ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप को ओपन करें फिर आपको एक नया interface मिलेगा …
लोकेशन सिलेक्ट करें …
फोन पे मे बैंक अकाउंट जोड़े …
Upi पिन सेट करें

फोनपे के लिए नेट बैंकिंग जरूरी है?

यूपीआई भुगतानों के लिए आम तौर पर भुगतान या रसीदें निष्पादित करने के लिए एक स्थिर इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है । लेकिन, लोग अभी भी इंटरनेट और स्मार्टफोन के बिना पेटीएम, गूगल पे, भारतपे, अमेज़न पे, फोनपे, एयरटेल पेमेंट्स बैंक और अन्य के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं।

Leave a Comment