YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye – 13+ आसान तरीके (2023) | Paisa Kamane Wala App यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए ? -: नमस्कार दोस्तो, आपका मेरे हिन्दी ब्लॉग के ऊपर स्वागत है । आज मैं आपको Youtub shorts से पैसे कैसे कमाए के बारे मै जानकारी दुंगा।
दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स Youtube का New Feature है जो अभी Beta Version में हैं। यूट्यूब इसको world wide प्रमोट करने के लिए काफी मेहनत कर रहा है युसूफ यूट्यूब शार्ट की सबसे खास बात यह है कि इसके ऊपर views बहुत तेजी से आते हैं।मैं आपको comparison से यह बात clear करता हूं। आप एक वीडियो create करें और उसकी length 1 मिनट से अधिक रखें और यूट्यूब पर अपलोड करें।
इस वीडियो पर व्यू आने के कम चांस हैं परंतु अगर आप वही वीडियो यूट्यूब शॉट्स के criteria को fulfill करते हुए अपलोड करते हैं उसी पर डेफिनेटली views आएंगे। व्यू आने के मुख्य कारण यूट्यूब के द्वारा शॉट्स को प्रमोट करना है।
दोस्तों shorts पर ज्यादा व्यूज आने की वजह से आपके सामने पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं ज मैं आपको वही एक्सप्लेन करूंगा कि आप किस प्रकार यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हैं मैं आपके साथ अपनी बहुत strategy share करूंगा जिसको अमल करने से आप बहुत सारा पैसा कमा पाएंगेचलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करते हैं |

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों अब मैं आपके साथ अपनी Youtube shorts से पैसे कमाने की strategy share करने वाला हूं।
1) YouTube Monetization के माध्यम से —
दोस्तो अगर हम यूट्यूब के ऑफिशल अनाउंसमेंट की बात करें तो यूट्यूब ने अभी तक यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज नहीं किया है।
परंतु एक तरीका है जिससे आप मोनेटाइज से पैसे कमा सकते हैं।
- Youtube Shorts की वीडियो अगर youtube shelf के अंदर paly होंगी तो उनके ऊपर ads नहीं आएंगी ।
- परंतु अगर वह वीडियो Browser Feature मैं play होती है तो उसके ऊपर Ads run होगी और आप पैसे कमा पाएंगे ।
- इसलिए आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करना जरूरी है तभी आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा पाएंगे ।
- Monetization के लिए आपको YouTube की बेसिक पॉलिसी 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time पूरा करना होगा।
- इसके साथ मै आपके चेनल के ऊपर Community Guidelines कि Strike नहीं होनी चाहिए।
- दोस्तो आपका 2 Step Verification भी on होना आवश्यक है।
2) Affiliate Marketing करके –
दोस्तों, यूट्यूब सोच के ऊपर Affiliate Marketing करना काफी आसान है और यह आप यहां पर आसानी से sale भी कर पाएंगे ।
Affiliate marketing करने के लिए आपको मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- आपको सबसे पहले एक Product select करना होगा जिसको आप एफीलिएट करना चाहते हैं ( जैसे – Dog Food )
- अब आपको अपने यूट्यूब के ऊपर चैनल Create करना है और उसको अपने प्रोडक्ट के अनुसार ऑप्टिमाइज करना है।
जैसे – मैं Dog Food के लिए एक Dog का चैनल Create करूंगा।
- अब आपको Pexels या किसी भी फ्री विदाउट कॉपीराइट वीडियो प्रोवाइड करने वाले Platform से अपनी वीडियो डाउनलोड करनी है
- अब आपको वह वीडियो youtube शॉर्ट्स के criteria के अनुसार edit करनी है।
- दोस्तो आपको Next Step में यह वीडियो youtube shorts में अपलोड कर देनी है।
- आपको इस वीडियो का Tilltle अट्रैक्टिव रखना है और अपने product का affiliate link description में रखना है।
- आपको एक चैनल में कम से कम 50 वीडियो अपलोड करनी है तभी आपको अच्छे result मिलेंगे।
( Note:- आप editing के दौरान अपनी वीडियो में अपने प्रोडक्ट के Link के बारे में भी लिख सकते हैं इससे आपको engagement ज्यादा प्राप्त होगी)
3)अपनी Niche के चेनल Promote करके –
दोस्तों , यह भी बहुत अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।परंतु इसके लिए आपको सबसे पहले अपने चैनल को ग्रो करना होगा जो कि यूट्यूब सूट के माध्यम से Achieve करना आसान है।आपको लगातार वीडियो अपलोड करते रहना है आपका चैनल automatically ग्रो हो जाएगा।
जब आपका चैनल ग्रो हो जाएगा तब आप लोगों से चैनल प्रमोट करने की कह सकते हैं। इससे लोग आपके पास चैनल प्रमोट करवाने के लिए आएंगे और आप को अच्छा खासा पैसा भी देंगे।
4) Sponsorship के माध्यम से –
दोस्तों यूट्यूब के अंदर स्पॉन्सरशिप दो चीजों को देखकर मिलती है पहला आपका सब्सक्राइबर कितने हैं और दूसरा आपके views कितने आते हैं।
अगर आप shorts पर अच्छे से काम करते हैं तो डेफिनेटली आपको व्यूज और सब्सक्राइबर मिल जाएंगे।
5) Product और Skills Sale करके –
दोस्तों आप shorts के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या स्किल्स को sale कर सकते हैं।
- जैसे की दोस्तो आपको वेबसाइट बनाना आता है SEO करना अच्छी तरह आता है और Graphics design भी आता है।
- आपको केवल अपनी स्किल की एक छोटी सी वीडियो बनानी है और editing के दौरान आपको वीडियो के ऊपर लिख देना है।
- आप वेबसाइट डिजाइन करवाना चाहते हैं तो मुझसे इस नंबर पर या इस Id पर संपर्क करें।
- अगर आप की स्किल लोगों को पसंद आएगी तो डेफिनेटली लोग आपको संपर्क करेंगे और आप पैसा कमा पाएंगे।
6) Cross Promotion करके –
दोस्तों, Cross प्रमोशन एक बहुत बेहतरीन तरीका है जिससे आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी प्रमोट कर पाएंगे और पैसे भी कमा सकते है।
शॉर्ट्स वीडियो के माध्यम से आप अपनी ऑडियंस को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाने को कहे और उनको आपको फॉलो करने को कहें।
Suppose आपकी ऑडियंस आपको इंस्टाग्राम के ऊपर फॉलो करने लगती है और आपके इंस्टाग्राम के ऊपर followers बढ़ जाते हैं।
Followers पढ़ने से ब्रांड आपसे collaborate करने की कोशिश करेगा और आप उनसे प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए पैसा चार्ज कर सकते हैं।
7) Youtube Shorts Fund से पैसे कैसे कमा सकते है –
दोस्तों यूट्यूब ने Recent में अपने shorts fund मैं अपने अनाउंसमेंट की है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं।
Question आता है यूट्यूब शॉर्ट फंड क्या है shorts फंड $100 मिलियन फंड है eligible creators को Distribute किया जाएगा।
शॉर्ट्स फंड क्रिएटर को उनकी Monthly Performance के आधार पर दिया जाएगा।यह फंड $100 से $10000 के बीच में होगा। यह आप के Monthly views और आप की लोकेशन के आधार पर Distribute किया जाएगा।

Youtube Shorts Fund Eligibility Criteria –
दोस्तो, YouTube ने साफ कहा है यह Fund उन Creator को दिया जायेगा जो ओरिजिनल वीडियो create हैं।
इसके अलावा कुछ अन्य Requirement है वह भी मैं आपको बता देता हूं।
- आप के आपके चैनल के ऊपर पिछले 180 दिनों में कम से कम एक shorts वीडियो जरूर अपलोड होनी चाहिए
- आपका content youtube की कम्यूनिटी गाइडलाइंस कॉपीराइट और मोनेटाइज की पॉलिसी को फॉलो करता हों।
- वह channel जिसके ऊपर third party सोशल मीडिया के logo और watermark होंगे वह Eligible नहीं होगी।
- आपकी country youtube Monetization के लिए Eligible होनी चाहिए।
- आपकी आयु Google Account policy के लिए Eligible होनी चाहीए।
8) Channel को Brand बनाकर –
दोस्तो, आप को दिन रात एक कर के अपने चैनल को ग्रो करना है जब आपका चैनल ग्रो हो जाएगा तब आपके चैनल पर प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए Advertiser की लाइन लग जाएगी।
आप उनसे अपने चैनल के views और Subscriber के अनुसार पैसे चार्ज कर सकते हैं।
9) Blog पर Traffic भेज कर कैसे पैसे कमाए –
दोस्तो, आज के समय में बहुत सारे Blogger यूट्यूब बन चुके हैं वह अपनी वेबसाइट के ऊपर Maximum Traffic Youtube से लेकर जाते हैं
जितना ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग के ऊपर जाएगा उतना आप Ad Revenue या Affiliate Marketing के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे।
10) Offline Business को Youtube से Product करे –
दोस्तो, अगर आपका चैनल Food से Related है तो आप अपने खाने की recipe की shorts बना सकते हैं
और वीडियो के ऊपर अपनी shop का Address लिख सकते हैं अगर लोगों को आप की रेसिपी पसंद आएगी तो मैं आपके Address को ढूंढते हुए आपकी shop पर पहुंच जाएंगे।
बहुत सारे Offline Business इसी तरीके से Successful हुए हैं।
11) Channel Membership को Sell करके –
दोस्तो, जब आपका चैनल Monetize होता है तब आपको Channel Membership का ऑप्शन भी दिया जाता है। जिसका ज्वाइन के नाम से जाना जाता हैं।
आप इसके माध्यम से भी Earning कर सकते है आपको इसको इनेबल करता है । जिस भी व्यक्ति को आपकी video पसंद आयेगे वह आपके चैनल की Membership को खरीद लेगा।
जिसके माध्यम से आपकी Earning होने लग जाएगी।
12 Refer And Earn के माध्यम से –
दोस्तो, आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी Apps मिल जाएगी जिसके ऊपर आपको Referral Program मिल जाएगा।
आप इन एप से जुड़ी वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं और डिस्क्रिप्शन में रेफरल लिंक लगा सकते हैं।
जैसे ही कोई व्यक्ति आपके Referral Link से ऐप को इंस्टॉल करेगा तो आपको रेफरल कमीशन मिल जाएगा और पैसे कमा पाएंगे।
13) लिंक शॉर्टनर के माध्यम से –
दोस्तो, अब आप अपने यूट्यूब चैनल को लिंक शार्टनर से भी मोनेटाइज कर सकते हैं आप अपनी वीडियो में जिन भी resource की बात उनको लिंक शॉर्नटर करके डिस्क्रिप्शन में लगाना है।
जैसे ही व्यक्ति आपके डिस्क्रिप्शन में मौजूद लिंक के ऊपर क्लिक करेगा तो आपको सीपीएम रेट अनुसार कमीशन मिल जाता है।
इन्हें भी पढ़ें –
- Honeygain App kya hai – Honeygain App se paise kaise kamaye
- online earning kaise kare : बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए
- Income guru app our website se paise kaise kamaye – Income guru app our website
- lusi 9969 contact application se paise kaise kamaye
निष्कर्ष :- YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो आज हमने आपको youtube shorts के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है जेसे की यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है और इनसे पैसे कैसे कमाए ।
उम्मीद है की दोस्तो आपको ये आर्टिकल अच्छी तरह समझ आ गया होगा और अब आप आसानी से youtube shorts से पैसे कमा सकते हो ।अगर आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तो में ज्यादा से ज्यादा जरूर शेयर करे ।
❤️THANKYOU ❤️
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 यूट्यूब पर short वीडियो डालने पर कितना पैसा मिलता है?
Ans. यूट्यूब पर short डालने पर पैसा नहीं मिलता जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपको पैसे मिलने स्टार्ट होते हैं इसके अलावा यूट्यूब शॉर्ट्स का फंड मिलता है ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं |
Q.2 यूट्यूब शॉर्ट्स फंड कब मिलता है?
Ans. यूट्यूब shorts फंड जब मिलता है जब हमारी shorts वायरल जाती है इसके अलावा यूट्यूब ने shorts को मोनेटाइज कर दिया है |
Q.3 क्या मुझे हर महीने शॉर्ट्स फंड मिलेगा?
Ans. हां, आप को हर महीने Shorts फंड मिलेगा अगर आप उसके योग्य हुए तो अर्थात आपकी शॉर्ट्स पर मिलियन में भी आने चाहिए और आप हर महीने के 25 तारीख को Shorts फंड के लिए दावा करना होगा |