Uber Eats से जुड़कर delivery करें – Uber delivery पार्टनर बनें : यहां से कर सकते हैं 5 मिनट में Uber Eats के लिए apply 

Uber Eats से जुड़कर delivery करें – Uber delivery पार्टनर बनें ,यहां से कर सकते हैं 5 मिनट में Ubereats के लिए apply  -: अगर आप भी घर पर बिल्कुल फ्री बैठे हैं आप job करना चाहते हैं अगर आप ubereats काम करना चाहते हैं हम आपको के बारे में पूरी जानकारी आज हम आपको बताएंगे कि आप Ubereats  में delivery boy का काम कैसे कर सकते हैं और आप भी महीने के दस से ₹15000 कमा सकते हैं

तो उसके लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तो भी आप उसमें काम कर पाएंगे पूरी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़ें हम आज आपको वह सब जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे जो आपको Ubereats  के अंदर अपनी नौकरी के पहले दिन से लेकर आपको नौकरी किस प्रकार से करनी है उस तक हम आपको सब डिटेल में बताएंगे तो आप हमारे आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें 

Uber eats क्या है - Uber eats kya hai 
Uber eats क्या है – Uber eats kya hai

Uber eats क्या है – Uber eats kya hai 

सबसे पहले हमें इसके बारे में पता होना चाहिए कि Ubereats  क्या है तो हम जहां तक इसके बारे में जानते हैं तो यह एक ऑनलाइन फूड delivery करने वाली कंपनी है जिसको आज 25 से ज्यादा देशों में यूज किया जा रहा है और हमारे देश में भी यह काफी चर्चित में है इसमें हम भी वर्क कर सकते हैं और साथ में इसमें हमें बहुत सी हेल्प भी मिलती है

अगर हम घर पर अकेले हैं और खाना बनाना नहीं जानते हैं तो हम अपने किसी भी नजदीकी रेस्टोरेंट या होटल से इस Uber eats  एप्लीकेशन के माध्यम से हम घर बैठे खाना मंगवा सकते हैं इसको भी हम Uber eats  के नाम से जानते हैं इस प्रकार की बहुत सी कंपनियां है

    

Uber eats  में delivery boy कैसे बने

दोस्तों अगर आप भी Ubereats  में delivery boy बनकर अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं और delivery boy का काम करना चाहते हैं तो आपके पास उसको joine करने के लिए कुछ एक क्वालिफिकेशन होना भी बहुत जरूरी होता है जो कि हम आपको बता देंगे उससे पहले आप जान ले कि इसमें हम joine कैसे कर सकते हैं

 

Uber eats  join कैसे करें

Ubereats  कंपनी को join करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं नंबर 1 होता है कि हम ऑनलाइन कर सकते हैं और दूसरे नंबर पर होता है कि हम ऑफलाइन भी कर सकते हैं अगर हम ऑनलाइन करते हैं तो हमें उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा अगर हम ऑफलाइन करते हैं तो हमारे नजदीकी क्षेत्र में इसके ऑफिस को सर्च करना होगा हम जहां तक सही समझते हैं

तो आपको ऑफलाइन ही इसका रजिस्ट्रेशन करना चाहिए क्योंकि अगर हम ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं तो हमें आसानी होती है और हमें ज्यादा इसकी सर्च करने में प्रॉब्लम नहीं होती और अगर ऑनलाइन करते हैं तो उसके बाद में भी हमें ऑफिस तो जाना ही होता है इसलिए पहले ही आप ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन ही अपना रजिस्ट्रेशन कर ले

 

Uber eats में join के लिए दस्तावेज

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम कहीं पर भी कोई भी boy करते हैं तो हमें सबसे पहले अपने document  की आवश्यकता होती है और आप हम बात करते हैं कि हमें कौन से document  की आवश्यकता इसके अंदर joine करने के लिए होगी हमें सबसे पहले अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों उसके अंदर चाहिए यह बात साबित करने के लिए कि हम भारत के नागरिक हैं इसमें हमें ज्यादा था जो भी document  की आवश्यकता होती है उसके अलावा हमें अपने बैंक अकाउंट की पासबुक चाहिए जिससे हम अपनी salary को ट्रांसफर कर सके

अगर हम Ubereats  कंपनी में काम करना चाहते हैं तो हमें bike के भी आवश्यकता होती है क्योंकि अगर हम किसी के घर पर फूड delivery करेंगे तो हमें जल्दी से जल्दी इस काम को complete करना होगा तो हमारे पास अगर bike है तो ही हम इसको कर पाएंगे

 

Bike के document 

हमारे पास bike के document  भी होने चाहिए क्योंकि अगर हम सामान Delivery करने जाते हैं तो हमें रास्ते में ट्रैफिक पुलिस ने रोके उसके लिए हमें जो document  होंगे वह निम्न प्रकार

  • हेलमेट और जूते भी जरूर पहन कर जाएं
  • bike के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी
  • हमारी bike के ऊपर नंबर प्लेट होनी चाहिए और इसका इंश्योरेंस भी होना चाहिए और वाहन बीमा भी हो

Uber eats  कितने घंटे काम करना होगा

अगर हम Ubereats  के अंदर पार्ट time boy करना चाहते हैं तो हम पार्ट time boy भी कर सकते हैं और हम अगर फुल time boy करना चाहते हैं तो हम फुल time boy भी कर सकते हैं अगर हम पार्ट time boy करते हैं अगर कोई स्टडी करता है या फिर कोई अन्य काम करता है और साथ में कमाई करना चाहते हैं तो आप इसमें 4 या 5 घंटे काम भी कर सकते हैं और अगर आप सुबह से लेकर शाम तक काम करना चाहते हैं तो ऐसे भी ऑफिस में काम कर सकते हैं

Uber eats  में हमारी salary कितनी होगी
Uber Eats से जुड़कर delivery करें 

Uber eats  में हमारी salary कितनी होगी

Uber eats  में कोई भी फिक्स salary नहीं होती है इसमें हमारे ऊपर डिपेंड करता है कि हम इससे पैसा कितना कमा सकते हैं इसमें हमें दिन में delivery पर ही पैसा मिलता है अगर हम 1 घंटे में ही सो delivery कर देते हैं तो हम ₹200 या ₹300 के पास पास पैसा कमा सकते हैं इसमें हमें एक delivery के ऊपर 20 से ₹25 मिलते हैं उसी से हम अपनी मंथली सैलेरी जोड़ सकते हैं

इससे ज्यादा हमें कुछ भी नहीं मिलता है लेकिन इससे भी हम बहुत अच्छी salary बना सकते हैं हमारा महीने का 10 से ₹15000 भी इससे बन सकता है अगर हम अच्छे आर्डर निकालते हैं तो हम हर रोज 10 से 15 delivery करते हैं | 

इन्हें भी पढ़ें – 

निष्कर्ष 

आज हमने क्या सीखा आज हमने यह सीखा कि हम Uber eats  के अंदर किस प्रकार से काम कर सकते हैं Uber eats  क्या है यह हमें कितनी salary देता है इसमें हमें कौन से कौन से document  की आवश्यकता होगी और यह हमें कितने घंटे काम देता है वह सब बातें आज हमने इसके माध्यम से सीखी मैं आशा करता हूं कि आप हमारे इस आर्टिकल से संतुष्ट हो गए होंगे अगर आप कुछ भी पूछना चाहते हैं या फिर कहना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल के कमेंट में अपना रिप्लाई कर सकते हैं हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 मैं अपने उबर ड्राइवर को उबर ईट्स में कैसे बदलूं?

Ans. आप अपने उबर ड्राइवर को उबर ईट्स में बदलने के लिए ट्रिप प्लानर स्क्रीन से ,नीचे की ओर  दाई और सेटिंग पर क्लिक करें और आप  उबर ड्राइवर को उबर ईट्स बदल सकते हैं |

Q.2 ओला ड्राइवर की कमाई कितनी है?

Ans. ओला ड्राइवर की कमाई   ₹30000 से 50000 तक की महीने की इनकम होती है |

Q.3 कौन से देश में ड्राइवर की कमी है?

Ans. एक रिपोर्ट के अनुसार कनाडा में ट्रक ड्राइवरों की कमी है | 

Leave a Comment