क्या है lottery का पूरा प्रोसेस, जो आपको पैसे भी जिता सकता है और जेल भी भिजवा सकता है -: हैलो दोस्तों तो केसे है आप लोग आज हम आपको lottery टिकेट के बारे में बताने वाले है केसे आप सभी लोग lottery जीत सकते है उसको जितने के लिए आपको सबसे पहले lottery टिकट खरीदना पड़ता हैं वो सब कुछ आपको इसी आर्टिकल में देखने को मिलेगा।
कुछ सालो पहले लगभग 20 सितंबर 2019 को केरल में छह लोगों की एक साथ lottery लगी थी. जिसमें टिकट नंबर TM 160869 ने 12 करोड़ रुपए का ही पहला इनाम जीत लिया था. ओर इस lottery का पूरा नाम केरल ओणम बंपर lottery था अब आप लोगो यह समझ में नहीं आ रहा होगा की ये सब कुछ एक साथ केसे, वो ऐसे कि ये सारे छह लोग कोल्लम की एक गहने की दुकान पर एक साथ काम करते थे. उन्होंने साथ में मिलजुलकर ये टिकट खरीदा था. जिस दिन यह टिकट खरीदा था, उसके अगले दिन ही यह lottery जीत भी गए थे. जिससे हर तरफ इनकी ही चर्चा हो रही थी।
दोस्तो केरल में यह गेम सबसे ज्यादा खेली जाने वाली lottery गेम है जिसको लेकर इसकी खबरें आती रहती हैं. इन सब में इनाम भी बहुत अच्छे मिलते हैं. केरल में जो गेम खेली जाती है उनमें से कुछ मुख्य लॉटरियां हैं – स्त्री शक्ति, कारुण्या, निर्मल, अक्षय, पौर्णमी, विन विन. इन सबमें 60 से लेकर 70 लाख तक के इनाम एक साथ घोषित होते हैं. लेकिन यह सिर्फ कुछ राज्यों में होता है भारत के कई राज्यों में आप lottery नहीं खेल सकते. पर ऐसा क्यों होता है? भारत का कानून इस के बारे में क्या कहता है? जब हम online lottery खेलते है तो हमको सजा हो सकती है क्या? चलिए दोस्तो आपका समय खराब ना करते हुए हम आपको सभी बाते बताते हैं |

lottery कहते किसको हैं – lottery kya hai in hindi
हम आपको बता दे की भारत सरकार ने lottery रेगुलेशन एक्ट (1998) के अनुसार lottery को एक ऐसी स्कीम भी कहा जाता है जिसमें की टिकट खरीदकर इसमें जुड़ने वाले लोगों को एक साथ इनाम जीतने का मौका भी मिल जाता है. यानी की lottery कहलाने के लिए ऐसे किसी भी खेल में यह बहुत जरूरी है की
ढेर सारे लोग एक साथ भाग ले रहे है और साथ मे टिकटों की खरीद-फ़रोख्त भी ज़रूरी है.
भारत में lottery गैर कानूनी है. फिर कुछ राज्यों में कैसे खेली जाती है?
दोस्तो भारत में lottery गेम नही खेल सकते है क्योंकि इस पर रेगुलेशन एक्ट (1998) लागू है. ये एक्ट आपको साफ़-साफ़ तौर पर बताता है की lottery खेलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन इसमें सभी को एक छूट भी मिलती है. अगर राज्य सरकारें अपनी आधिकारिक lottery चलाना चाहें, तो वह ऐसा भी कर सकती हैं. इसके लिए हम सभी को कुछ शर्तें पूरी करनी ज़रूरी होती हैं. जैसे कि,
- इसमें कोई भी इनाम पहले से घोषित किसी नंबर या किसी एक सिंगल डिजिट के आधार पर इसको नहीं दिया जाता हैं।
- राज्य सरकार खुद अपने lottery के टिकट पर इस परकार अपना लोगो लगाएंगी जिससे की उसकी भी वैधता साबित हो सके।
- या तो राज्य सरकार अपना टिकट खुद बेचेगी या फिर रजिस्टर किए हुए डिस्ट्रीब्यूटर (वितरक) या बिक्री एजेंट्स द्वारा इसको बेचा जाएगा।
- lottery के टिकटों की बिक्री से जो पैसा भी बनता है वो सारा पैसा राज्य के पब्लिक अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा।
- जिन्होंने इस lottery में भाग लिया है उन सभी लॉटरियों के ड्रॉ राज्य सरकार ही कराएंगी।
- राज्य सरकार दारा जो समय घोषित किया गया है उस समय सीमा के अंदर अगर इनाम की राशि आपसे क्लेम नहीं की जाती है, या फिर जो सबसे बड़ा प्राइस होता हैं वो प्राइज किसी के नाम नहीं निकलता है, तो वो राज्य सरकार की प्रॉपर्टी हो जाती हैं।
- ड्रॉ निकालने की जगह को उसी राज्य की सीमा में तय किया जायेगा जहां की lottery है।
- यहा पर किसी भी lottery का एक हफ्ते में सिर्फ एक ही ड्रॉ होगा. उससे ज्यादा की lottery ड्रॉ इजाज़त नहीं है.
- ड्रॉ निकालने का समय राज्य सरकार ही तय करती हैं और सभी ड्रॉ उसी समय में निकाले जाते है।
- एक साल में कौनसी भी lottery के छह से ज्यादा कोई भी बंपर ड्रॉ नहीं होते है।
- जब भी केंद्र सरकार इससे जुड़ा कोई भी साथ में निर्देश लाती है तो उसे फॉलो किया जाता हैं केंद्र सरकार के पास राज्य सरकारों को इस बाबत निर्देश देने का भी पूरा अधिकार होता है।
क्या online lottery खेलना गुनाह है ?

इसका जवाब है कि नहीं.कई साइट्स ऐसी हैं जो आपको अंतरराष्ट्रीय lottery खेलने का भी मौका देती हैं. लेकिन ये सभी साइट्स वैध हों, इसकी भी कोई गारंटी नहीं दे सकता है कई बार उनको लेकर पैसों के फ्रॉड के मामले भी सामने आ जाते हैं. जो कई वैध अंतरराष्ट्रीय online lottery साइट्स ये फ्रोड वाला ऑप्शन देती हैं कि आप एजेंट्स के हिसाब से टिकट को खरीदें. उसके बाद अगर प्राइज निकले तो आप उसे लेने के लिए दस्तावेज़ ले जाकर ऐसा कर सकते हैं. लेकिन जो इस पर टैक्स लगता है, वो आपको ही देना होगा।
करोड़ रुपए की lottery लग गई. मान लीजिए. तो क्या आप करोड़पति हो गए?
इसका जवाब भी ना है क्योंकि lottery से मिलने वाला पैसा आपकी आय का ही हिस्सा माना जाता है. इसे इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज में ही गिना जाता है. इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत lottery या गेम शो में जीते किसी भी इनाम पर हमेशा टैक्स लगता है फ़्लैट 30 फीसद. चूंकि ये भी स्पेशल इनकम है, इसमें कोई भी बेसिक छूट आपको नहीं मिलती है. इसमें 10 लाख से ऊपर की इनामी राशि होती हैं उस पर सरचार्ज भी लगता है.
इसका मतलब है की मान लो आपने एक करोड़ रुपए जीते. जिसमे से तीस लाख तो इनकम टैक्स ले गया. बाद में दस फीसद एक्स्ट्रा सरचार्ज का भी कटेगा. एजुकेशन CESS और हायर एजुकेशन CESS जैसे टैक्स भी साथ में कटेंगे. ये सभी टैक्स काटने की ज़िम्मेदारी उस संगठन की ही होती है जिससे की आप इनाम जीत रहे हैं. तो आपको कुल मिलाकर सिर्फ साठ लाख से कुछ ज्यादा ही रकम मिलने वाली है. इसमें आपकी दूसरी आय नहीं जोड़ी जाती है अगर आप लोग नौकरी भी साथ में करते हैं, तो आपकी सैलरी में से जितना टैक्स कटता है, वो भी आपको साथ में देना होगा।
इन्हें भी पढ़ें –
- Social मीडिया से अपना बिजनेस कैसे बढ़ाये – Social media से बिजनेस कैसे करें
- लूडो गेम क्या है?लूडो गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?
- उद्योग की परिभाषा : उद्योग प्रकार | उद्योग आधार में कौन कौन से बिजनेस आते हैं?
- नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर – Future of Network Marketing in Hindi
- loantap personal loan interest rate , loantap eligibility , How To Apply Loan In LoanTap
निष्कर्ष – क्या है Lottery का पूरा प्रोसेस 2023 में
दोस्तो आज आपने इस आर्टिकल में lottery टिकट के बारे में पढ़ा है इस आर्टिकल में हमने आपको बताया आप इसे केसे खरीद सकते है इसका केसे यूज कर सकते है यह भारत में लीगल है या अनलीगल।
आपको इस आलेख को पड़ने के बाद सब कुछ समझ में आ गया होगा और आपको यह खरीदना चाहिए या नहीं ये सब आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैआपको आगे भी इससे संबंधित कोई भी जानकारी और चाहिए तो आप हमारे इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है आपको आगे भी ऐसी जानकारी मिलती रहेगी।
Q.1 मैं भारत मे online lottery टिकट कैसे खरीदूं?
Ans. पहले आपको बता दे की भारतीय खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कई अंतरराष्ट्रीय lottery साइटों में से एक को आपको चुनना होता हैं अपना पसंदीदा गेम चुनने और डिजिटल भुगतान प्रदाता जैसे VISA, MasterCard, Skrill या PayTM से आप टिकट खरीद सकते हैं।
Q.2 क्या भारत में online lottery कानूनी है?
Ans. भारत में पुराने कानूनों के कारण ही online lottery अवैध नहीं है अगर यह कुछ सीमाओं का पालन करता है। ये नियम है :
1. lottery साइट सर्वर को भारत से हमेशा के लिए बाहर होना चाहिए।
2. lottery खेल को एक अंतरराष्ट्रीय खेल होने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।
3. आपको खेलने के लिए 18 वर्ष से अधिक का होना बहुत आवश्यक है।
Q.3 lottery टिकट में गिरने की क्रिया क्या है?
Ans. lottery – उसे काली बिंदी के साथ एक कागज का टुकड़ा मिलता है! फॉलिंग एक्शन: टेसी ने विरोध किया कि यह बिल्कुल उचित नहीं है। गांव वाले उसे घेर लेते हैं और पथराव भी शुरू कर देते हैं ।
Q.4 lottery टिकट कैसे खेला जाता है?
Ans. यह खेलने के लिए आपको 1 से 25 के बीच 5 नंबर और 1 से 25 के बीच 1 गोल्ड बॉल नंबर चुनना होता हैं। जैकपॉट जीतने के लिए आपको अपने lottery टिकट पर सभी नंबरों का मिलान करना पड़ता है। इसमें पॉवरबॉल के बाद सभी लोट्टो गेम्स का दूसरा सबसे बड़ा जैकपॉट है। शुरुआती जैकपॉट $ 40 मिलियन से शुरू होता है और अब तक का सबसे बड़ा जैकपॉट $ 1.586 बिलियन है!
Q.5 lottery टिकट कहां लगता है?
Ans. कहानी अटलांटा के एक युवक का अनुसरण करती है जो $ 370 मिलियन की lottery जीतता है, और जल्द ही उसे पता चलता है कि पड़ोस के लोग उसके अच्छे दोस्त नहीं हैं, जो की उसके पैसे के पीछे हैं।