नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर – Future of Network Marketing in Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर – Future of Network Marketing in Hindi-: नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानने के लिए इसे पढ़ें क्या हे नेटवर्क मार्केटिंग ? – What is Network Marketing ? हाल की आर्थिक मंदी में अधिक से अधिक लोग नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय का चयन कर रहे हैं यह देखते हुए कि नेटवर्क मार्केटिंग आपको आर्थिक आजादी देने की ताकत रखता है यह संभावना काफी लोगों को इससे जुड़ने के लिए आकर्षित करती है

आज के समय जहां लोगों को इस बात का अंदाजा लग गया है कि कौन सी कंपनी सही है और कौन सी गलत जानकर अपने लिए सही कंपनी चुन रहे हैं और इसीलिए नेटवर्क मार्केटिंग और MLM लगातार तेजी से बढ़ रहा है, खासकर जब गुणवत्ता वाले उत्पादों (Product) की मांग बढ़ रही है।

आज नेटवर्क मार्केटिंग 150 सात अरब डॉलर के उपभोक्ता हिस्से के साथ 100 से अधिक देशों में सबसे मजबूत व्यापार मॉडल के रूप में चल रहा है

2016 में भारत सरकार ने Direct Selling के आदेश जारी किए और तब से नेटवर्क मार्केटिंग उद्योग का बहुत विस्तार हुआ है।FICCI-KPMG के अध्ययनों से पता चला है कि 2025 तक डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस ₹64,500 करोड़ रुपए को पार कर सकता है और स्वरोजगार के लिए 60% महिलाओं के साथ 1.8 करोड़ भारतीय को लाभ पहुंचा सकता है

भारत में डायरेक्ट सेलिंग उद्योग अपनी कमाई के मामले में आशा जनक साबित हुआ है भारत में नेटवर्क मार्केटिंग उद्योग का स्वर्ण युग अभि शुरू ही हुआ है और उद्योग के लिए जबरदस्त संभावना हैडिजिटल इंडिया (Digital India), मेक इन इंडिया(Make in India) और टैलेंट इंडिया (Talent India) जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं ने भारत की विशेषताओं और विकास में नेटवर्क मार्केटिंग को प्रायोजित किया है।

नेटवर्क मार्केटिंग उद्यमों के विस्तार को सुविधाजनक बनाने के लिए कई मानको(Standards) को विभिन्न स्तरों और नीतियों(Policies) पर भी लागू किया जाता है, जैसे FDI (Foreign Direct Investment) योजना और उपभोक्ता कल्याण विधेयक(Consumer welfare bill)

नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर – Future of Network Marketing in Hindi
नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर – Future of Network Marketing in Hindi

Table of Contents

आखिर क्यों करें नेटवर्क मार्केटिंग ? Why Network Marketing ?

मार्केटिंग रेवेन्यू के मामले में 2025 तक भारत में नेटवर्क मार्केटिंग को ₹645 बिलियन की ऊंचाई तक पहुंचने का अनुमान है। इसमें कई सामाजिक और आर्थिक कारणों को प्रभावित किया है अलग-अलग कारणों से लोग नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत करते हैं नेटवर्क मार्केटिंग प्रभाव कई सामाजिक और आर्थिक प्रभाव पर आधारित है।

भारत और दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग नेटवर्क मार्केटिंग द्वारा कार्यरत हैं। युवाओं के लिए एक नया कैरियर शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका बेरोजगारी दर में नियमित रूप से वृद्धि करना है। CMIE क्षण के अनुसार भारत में लगभग 28% युवाओं के पास कोई नौकरी नहीं है इसके तहत डायरेक्ट सेलिंग एक नया और बड़ा बाजार है।

नेटवर्क मार्केटिंग महिलाओं को प्रेरित करने के लिए और अपने लिए समय और नौकरी को संतुलित करने के लिए एक उज्जवल भविष्य निर्धारित करता है।

आज नेटवर्क मार्केटिंग अपने व्यापक ग्राहक आधार(distributors) को निष्क्रिय आय (Passive Income) प्रदान करने के साथ-साथ एक सूक्ष्म उद्यम(Micro Enterprise) हासिल करने की क्षमता प्रदान करता है।

नेटवर्क मार्केटिंग स्वरोजगार (self employment) से शुरू होती है जो एक निष्क्रिय आय(Passive Income) की ओर बढ़ती है। जब आपकी टीम का आकार आपके मुनाफे को बढ़ाता है, आप जीवन भर वित्तीय स्वतंत्रता (Financial independence) का जीवन जिएंगे अपने शानदार पारिवारिक वाहनों जैसे Audi, Mercedes आदी के साथ। और इसी के साथ साथ आपको कहीं शानदार छुट्टी बिताने का अनुभव प्राप्त हो सकता है।

क्योंकि एमएलए व्यवसाय एक एक बड़ा सार्वजनिक कर (Income Tax) उत्पन्न करते हैं जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था के सुधार मैं भारी योगदान होता है। TDS कटौती के बाद सभी नेटवर्कस॔ को भुगतान कर दिया जाता है, 2018 में प्रत्येक कर कुल 20 बिलियन था।

जैसे-जैसे इन्फ्लेशन रेट बढ़ती है लोग अपने सामान्य आय स्रोत के साथ अपने खर्चों का मिला नहीं कर पाते हैं ऐसे में MLM लोगों की आय का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत साबित हो सकता है। अतः लोग नेटवर्क मार्केटिंग में शामिल होकर अपने भविष्य के जीवन को सुरक्षित करने के लिए अच्छा पैसा चाहते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग में आप काम से जल्दी सेवानिवृत्त हो सकते हैं यदि आप 2 से 3 साल काम करना जारी रखते हैं तो आप अच्छी आय के साथ अपने जीवन का आनंद ले सकते हैं।

मार्केटिंग का फ्यूचर(future of network marketing in hindi) 

जैसा कि पिछले कुछ वर्षों में आपने देखा होगा कि भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस बहुत अधिक बढ़ गया हैं। ऐसे में लोगों का सोचना हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर क्या हैं? क्या आने वाले समय में नेटवर्क मार्केटिंग को कोई अपना करियर बना सकता हैं?वैसे देखा जाये तो भारत में ऐसे बहुत कम एजुकेशनल संस्थान हैं, जहाँ नेटवर्क मार्केटिंग को सीखाया जाता हैं। इसलिए अवेरनेस की कमी की वजह से लोग इसके स्कोप या नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर को नहीं समझ पाते हैं। इसी कम अवेरनेस की वजह से लाखो लोग कई बार धोखा खा जाते हैं।नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर – future of network marketing india in hindi

यहाँ हम भारत में नेटवर्क मार्केटिंग के फ्यूचर को समझने की कोशिश करेंगे। मैं कोशिश करूँगा कि आपको एक निष्पक्ष नजरिये से network marketing ka future समझा पाऊ।

 बहुत सारे नेटवर्क मार्केटर अपने नजरिये से इसके स्कोप को बताते हैं।जबकि, एक आम इंसान या नए मार्केटर के लिए सच्चाई कुछ और होती हैं।तो हम नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर तीन भागों में समझेंगे,

  • एक नेटवर्क मार्केटर की नज़र में नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर क्या हैं?
  • एक आम इंसान के लिए नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर कैसा होने वाला हैं? 
  • तीसरा जो असलियत में होने वाला हैं, इसमें हम ना तो किसी के नेटवर्क मार्केटर के विचार को सोचेंगे और ना ही एक आम इंसान के नजरिये से इसमें हम अब तक के आंकड़ो को फ्यूचर से लिंक करने का प्रयास करंगे। यह एक कल्पना हैं जो कि आने वाले समय मो हो सकती हैं।

हम इन तीन तरीकों से समझेंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर क्या हैं? 

इन तीनों को पढने के बाद आपका एक नया नजरिया पैदा होगा जिससे आप अपने तरीके से समझ पायेगे कि आपकी नज़र में नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर क्या हैं?

सबसे पहले हम पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर भविष्य को जानने की कोशिश करते हैंएक बिजनेस के रूप में नेटवर्क मार्केटिंग

नेटवर्किंग मार्केटिंग बिजनेस एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री हैं, दिसम्बर 2021 से पहले लोग चैन सिस्टम से लोगों को जोड़ जोड़ कर पैसा कमाते थे, लेकिन अब भारत सरकार ने इसको पूरी तरह से बंद कर दिया. डायरेक्ट सेल्लिग नियम 2021 के तहत डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के लिए चेन मार्केटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।

अब से चैन सिस्टम बंद हो चूका है तो अब जो भी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को ओवर प्राइस पर बेचती थी, अब उनका भविष्य खतरे में आ गया हैं। क्यंकि उनका बिजनेस मॉडल कुछ इस प्रकार होता था कि उनको अपने प्रोडक्ट से ज्यादा आय उनको तब होती जब कोई उनकी कंपनी से जुड़ता या उनकी चैन में वृद्धि होती।

फ्यूचर में वे ही मार्केटिंग कंपनियां चल पायेगी जिनके प्रोडक्ट की क्वालिटी होगी और उनकी प्राइस भी रेंज में होगी। सरकार का नेटवर्क मार्केटिंग पर नजरिया क्या आपने कभी सोचा हैं क।

1. भारत में नेटवर्क मार्केटिंग या MLM मार्केटिंग लीगल कब हुई? 

इसका उत्तर हैं कि भारत में नेटवर्क मार्केटिंग कभी लीगल हुई ही नहीं थी।डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस 2016 और प्राइज़ चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स  (बैनिंग) एक्ट 1978 के तहत नेटवर्क मार्केटिंग स्कीम भारत में कानूनी नहीं हैं।आरबीआई ने साफ़ कह रखा हैं कि एमएलएम, चेन मार्केटिंग या पिरामिड संरचना योजनाएं, सदस्यों के नामांकन पर जो पैसा लेती हैं या आपको जो पैसा नहीं देती हैं तो इसकी कोई जिम्मेदारी वह नहीं लेगी।

इसका मतलब जो कोई भी जो mlm मार्केटिंग पिरामिड में जुड़ा हुआ हैं, या जोड़ने का प्रयास कर रहा हैं, वह एक अपराधी हैं। रुकिए! ये बात हर जगह लागु नहीं होती है। वास्तव में mlm india में एक बिजनेस का प्रकार हैं, इसको गवर्नमेंट ने अथॉरिटी भी दे रखी हैं। लेकिन सरकार इसकी जिम्मेदारी नहीं लेती हैं, आप किस तरह से उसको ज्वाइन करते हो या आप किस कंपनी में हिसा बनने जा रहे हो।सरकार उस कंपनी को कभी भी बैन कर सकती हैं।

दिसम्बर 2021 में सरकार ने नेटवर्क मार्केटिंग जैसे(उदहारण के लिए ) ऍमवे के बिजनेस मोडल को बर्खास्त कर दिया ।ऐसे में जो भी पिरामिड में बंधे हुए थे और जो कुछ कमा रहे थे, वे सभी अब इस काम को नहीं कर पाएंगे।

अगर सरकार के नजरिये से नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर देखे तो आपको केवल उन कंपनियों को ज्वाइन करना हैं, जो पिरामिड के जाल के अतिरिक्त भी अर्निंग के तरीके मुहैया कराती हैं।

आंकड़ों के नज़र से नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर

विश्व स्तर पर देखा जाये तो MLM मार्केटिंग के आंकड़े बहुत ही रोचक हैं।हर वर्ष लाखों लोग नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ते हैं।जब प्रतिवर्ष इतने नए लोग जुड़ेंगे तो बिक्री में बढ़ोतरी होना बहुत आम बात हैं।

अगर आंकड़ों की बात करे तो 2011 से 2016 तक नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री डबल हो गयी हैं।डायरेक्ट सेल्लिंग लगभग दोगुनी हो गई हैं । 2025 तक डायरेक्ट सेल्लिंग की बिक्री 645 बिलियन डॉलर तक पहुँच जाएगी।

तो निश्चित तौर पर नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर बढ़ता दिख रहा हैं, लेकिन इनसे कितने लोगों को ओपुर्चिनिटी मिलेगी यह एक अलग विषय हैं।

2. एक नेटवर्क मार्केटर की नज़र में नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर क्या हैं?

एक नेटवर्क मार्केटर जिसके पास पहले से एक बड़ा नेटवर्क हैं, जिसने एक से अधिक MLM कंपनी को ज्वाइन कर रखी हैं और जिसके पास आय के एक से अधिक स्रोत हैं।उसके लिए नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर बहुत शानदार होने वाला है।वह आसानी से लोगों को अपने साथ जोड़ लेगा और अपनी आय में वृद्धि कर लेगा।

चूँकि लाखों लोग पहले से नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़े हुए हैं तो वे पैसे कमा रहे हैं, तो वे भी उनको देखकर उनसे संपर्क करेंगे और उनके नेटवर्क का हिस्सा बनेंगे। जिससे उनकी इनकम में फायदा होगा।

एक नेटवर्क मार्केटर जो पहले से नेटवर्किंग मार्केटिंग का बिजनेस कर रहा हैं, उसके लिए नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस बहुत ब्राइट हैं।

3. एक आम इंसान के लिए नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर कैसा होने वाला हैं? 

एक आम इंसान जिसने अभी तक किसी भी प्रकार की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन नहीं किया हैं, उसके लिए फ्यूचर ब्राइट भी हो सकता हैं, या नहीं भी हो सकता हैं।

यह सच्चाई हैं कि आने वाले समय में नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस अपने चरम सीमा पर आएगा।अभी नेटवर्क मार्केटिंग की शुरूआत हुई हैं। जैसे आज कंपनियां कम हैं तो लोग भी उतने ही हैं।लेकिन आने वाले समय में नयी नयी मार्केटिंग कंपनियां आएगी।इनमे से कुछ कंपनियां अच्छी होगी और कुछ कंपनियां केवल पैसे आमने के उद्देश्य से आएगी। जो पैसा बनाएगी और चली जाएगी।

कुछ कंपनियां एसी आएगी जो गवर्नमेंट के नियमों के उल्लंघन के चक्कर में डूब जाएगी ।

कुछ कपनियां ऐसी आएगी जो लम्बे समय तक चलेगी और लोगों को रोजगार देगी।

ऊपर मैने आपको तीन प्रकार की संभावनाएं बताई हैं,ये वहीँ संभावनाएं हैं, जो पिछले कुछ सालों में देखने को मिली हैं।और आगे भी यहीं होने वाला है।

वास्तव में अगर एक लीगल कंपनी को ज्वाइन किया जाये और उस पर लगातार काम किया जाए तो निश्चित ही फायदा होगा।लेकिन अगर कोई कंपनी कुछ समय बढ़िया रिजल्ट देती हैं और बाद में धोखा दे देती हैं, तो हजारों लोगों को चुना लगा देती हैं।

तो फ्यूचर उन कंपनी का हैं, जो प्रोडक्ट सेल्लिंग पर फोकस करेगी उन कंपनियां का नहीं जो एक का पैसा दुसरे को दुसरे का पैसा तीसरे को पास करती हैं।

क्या भविष्य में नेटवर्क मार्केटिंग का स्कोप है?

हाँ! नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का फ्यूचर बहुत ब्राइट हैं।  पिछले कुछ वर्षों में नेटवर्क मार्केटिंग की बिक्री दुगुनी हो गयी हैं।तो निश्चित तौर पर मार्किट में नयी कंपनियां उतरेगी और लाखों लोगों को रोजगार के अवसर भी देगी।

इन्हें भी पढ़ें – 

 

FAQs

Q. नेटवर्क मार्केटिंग Company टीवी ऐड क्यों नहीं करता?

Ans. Ans : टीवी पर ऐड चलवाने पर करोड़ो रूपये का खर्च आता है जिससे कंपनी का अधिकांश पैसा टीवी पर विज्ञापन दिखाने वालों के जेब मे चला जाता है। इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियाँ टीवी पर ऐड न करवाकर लोगो के जरिये अपना प्रचार करवाती हैं और ऐड का पैसा टीवी वालों को न देकर उन लोगों को देती है जिन लोगो के जरिये अन्य लोगो तक कंपनी का प्रचार किया जाता है।

Q.2 नेटवर्क मार्केटिंग को इंडिया में लाने वाले व्यक्ति का नाम क्या है?

Ans. Ans : भारत में Network Marketing की शुरुआत सन 1995 में हुआ था। भारत में सबसे पहले Network Marketing बिज़नेस प्लान के साथ स्वीडेन की एक कम्पनी आई जिसके तरीके को फॉलो करके भारत की कई डायरेक्ट सेलिंग ने अपनी शुरुआत की।

Q.3 क्या बिना प्रोडक्ट के नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हैं?

Ans. Ans : जी नहीं, IDSA के नियम के अनुसार नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपके पास कोई न कोई प्रॉडक्ट या सर्विस होनी चाहिए।

Q.4 क्या मैं बिना किसी भी गुरु के नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब हो सकता हूँ?

Ans. Ans : नेटवर्क मार्केटिंग मे काम करने के लिए आपके पैरेंट्स इसलिए रेडी नहीं है क्योकि इससे पहले उन्होने कभी इसका नाम नहीं सुना है। नेटवर्क मार्केटिंग के बारे मे केवल आप जानते है, आपके पैरेंट्स नहीं। 
उन्हे लगता है कि यह कोई फर्जी और फालतू का काम है और वो यह नहीं चाहते कि मेरा बेटा/बेटी किसी फालतू के चक्कर मे पड़ जाये। 
इसके लिए अपने पैरेंट्स को राजी करने के लिए आप एक बार उन्हे सेमिनार मे लेकर जरूर जाए जिससे उन्हे स्पस्ट हो जाये कि यह कोई फालतू या फर्जी का काम नहीं है यह एक रियल बिजनेस है।

Q.5 नेटवर्क मार्केटिंग में आत्मविश्वास कम होने पर क्या करें?

Ans. Ans : नेटवर्क मार्केटिंग में आत्मविश्वास कम होने पर इसके बारे मे अपने उस upline से बात करें जिन्हे आप अपना हीरो, अपना माता-पिता मानते हैं। क्योकिआपसे पहले उनके साथ ऐसा कई बार हो चुका है। वो आपको इसका एकदम सही समाधान दें

                            नेटवर्क मार्केटिंग के फ्यूचर के बारें मे आपने क्या सीखा

जिस कंपनी से कुछ लोग लाखो कमा रहे हैं तो यह जरूरी नहीं हैं कि आप भी उस कंपनी से लाखो कमा लेंगे। हाँ! आप कमा सकते हैं, लेकिन आपको वह काम करना आना चाहिए। यहीं बात नेटवर्क मार्केटिंग में लागु होती हैं।अगर आपको मार्केटिंग करनी आती हैं, तो आप भी लाखों कमा सकते हैं।लेकिन अगर आप मार्केटिंग के लिए नहीं बल्कि रातों रात पैसा कमाने यहाँ आये हो तो शायद आपको धोखा भी लग सकता हैं।

हमे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा बताई गई बातों से कुछ जानकारी प्राप्त हुई होगी।और मेरे द्वारा लिखा गया लेख भी पसंद आया होगा । ऐसी ही नई नई जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे साथ जुड़े रहे।

               ❤️धन्यवाद❤️

Leave a Comment