upi payment charges news in hindi – क्या 1 April से Upi Payment पर लगेगा 1.1 charge , क्या है इस बात की सच्चाई जाने –हाल के दिनों में फेसबुक और व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर एक मैसेज बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है उस वायरल मैसेज में यह दावा किया गया है कि यूपीआई 1 अप्रैल से 1 पॉइंट 1 प्रतिशत का सर चार्ज चार्ज करेगा , इस दावे में कितनी सच्चाई है
और यह डाटा कहां से निकल कर आया है इसके बाद एनपीसीआई ने रिलीज जारी कर इस मामले में स्थिति साफ की है। एनपीसीआई ने कहा है कि केवल प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) पर प्रस्तावित शुल्क लागू किया जाएगा और इससे खाते से खाते के बीच होने वाले लेनदेन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
इंडियन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन अर्थात एनपीसीआई (एनपीसीआई) ने हाल ही में जारी एक अपने सर्कुलर में एक बयान जारी किया था कि कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर होने वाले प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) पर शुल्क लागू किया जाए। हालांकि एनपीसीआई ने रिलीज जारी कर स्थिति साफ कर दी है कि आम ग्राहकों के लिए, जो खातों से खातों में लेनदेन करेंगे उनके लिए यूपीआई मुफ्त बना रहेगा।

पीपीआई के तहत होने वाले 2000 से अधिक के लेन-देन पर देना होगा चार्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो कि फेसबुक और व्हाट्सएप में वायरल हो रहा है उसमें कहा गया है कि एनसीपीआई ने अपने सर्कुलर में कहा कि 2,000 रुपये से अधिक की राशि के लिए यूपीआई पर पीपीआई का उपयोग करने से लेनदेन मूल्य का 1.1 प्रतिशत शुल्क के रूप में देना पड़ेगा। इंटरचेंज भुगतान शुल्क आमतौर पर किसी भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़ा हुआ होता है
और यह चार्ज किसी भी लेनदेन को बनाए रखने के लिए लगाया जाता है। हालांकि मीडिया में यूपीआई पर शुल्क लगने की खबर के बाद एनपीसीआई ने स्थिति साफ करते हुए कहा है कि यूपीआई के तहत 99.9% लेन-देन एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते के लिए होते हैं। ऐसे लेन-देन प्रस्तावित शुल्क से प्रभावित नहीं होंगे। आम ग्राहकों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
1 अप्रैल से 1.1 प्रतिशत सरचार्ज किस पर लगेगा – upi payment charges news in hindi
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने बयान में सफाई देते हुए कहा है कि 1 पॉइंट 1 प्रतिशत सरचार्ज के बारे में जो भी अफवाह है वह एक झूठी खबर है यूपीआई पूरी तरह से फ्री है और हमेशा रहेगा
हां अब पेटीएम के वॉलेट को यूपीआई qr-code के लिए इनेबल कर दिया गया है और जिसमें पेमेंट करने के लिए आपको एक पॉइंट 1% तक का सर चार्ज देना होगा वॉलेट ट्रांजैक्शन पर हालांकि यह कस्टमर के लिए बिल्कुल फ्री होगा यह सरचार्ज केवल मर्चेंट और दुकानदारों को देना होगा
हालांकि बोले ट्रांजैक्शन की लिमिट तय कर दी गई है एक व्यक्ति केवल ₹2000 तक की पेटीएम से बॉलर ट्रांजैक्शन कर सकेगा फ्री में उसके अलावा आपको कैटेगरी के हिसाब से पेटीएम वॉलेट पर ट्रांजैक्शन फीस देना होगा
upi payment charges news in hindi –
UPI Merchant Transactions Over ₹ 2,000 To Carry Charge Of 1.1% From April 1 https://t.co/P05Oe24GdU pic.twitter.com/TjzZqBg9yc
— NDTV (@ndtv) March 29, 2023
Q.1 UPI का उपयोग करने के लिए क्या शुल्क है?
Ans. नहीं, यूपीआई का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क नहीं है
Q.2 क्या व्यापारियों के लिए UPI फ्री है?
Ans. UPI : सामान्य यूपीआई भुगतान पर कोई शुल्क नहीं ; पीपीआई मर्चेंट लेनदेन के लिए लागू इंटरचेंज शुल्क: एनपीसीआई |
Q.3 यूपीआई से 1 दिन में कितने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं?
Ans. 10 या 20 ट्रांजैक्शन 1 दिन में कर सकते हैं