Rajasthan me lockdown kab lagega 2023 Today News – राजस्थान में Lockdown कब लगेगा ? क्या राजस्थान में आ गया है Covid XBB.1.16 जानिए सच्चाई हाल ही कुछ दिनों मेंभारत में कोरोनावायरस की नए वैरीअंट ओमी क्रोन XBB.1.16 ने अपनी बढ़त बनाई है भारत में काफी तेजी से कोरोनावायरस का प्रसार हो रहा है
ऐसे में Coronavirus के नए वैरीअंट XBB.1.16 के मिलने से खतरा बढ़ गया है पश्चिम के कई देशों में बहुत ही ज्यादा इस महामारी का हड़कंप मचा हुआ है भारत सरकार भी इन हालातों को देखते हुए कोरोनावायरस को लेकर अलर्ट मोड पर है कोरोनावायरस की इस नई वैरीअंट से किस तरह सावधानी रखना वह इसके बचाव जरूरी है
राजस्थान समेत पूरे देश में कोरोना फिर से बढ़ने लगा है। पिछले 20 दिन से केसों में इजाफा हुआ है। आखिरी 24 घंटे की रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव केस मिले हैं।
जबकि 949 लोगों की जांच की गई। एक्सपर्ट्स इस कोविड के बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट XBB 1.16 को कारण मान रहे हैं।
राजस्थान में इस वैरिएंट के पिछले दो सप्ताह में 70 फीसदी से ज्यादा केस डिटेक्ट हुए हैं। इस कारण राजस्थान में संक्रमण दर एक से बढ़कर तीन फीसदी के ऊपर चली गई है।
कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए खांसी-जुकाम और बुखार के सस्पेक्ट मरीजों के लिए डॉक्टर्स ने कोविड जांच को अनिवार्य कर दिया है।
Rajasthan me lockdown kab lagega 2023- राजस्थान में लोक डाउन कब लगेगा
राजस्थान में सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है आज राजस्थान सरकार द्वारा की गई उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना की रोकथाम और कैसे बचाव किया जाए और कोरोना के गाइडलाइंस का पालन हो तथा भीड़ वाले क्षेत्र में मास्क अनिवार्य हो वह सोशल डिस्टेंस का भी पालन है
राजस्थान में पर्यटन स्थल को भी बंद किया जा सकता है है जिससे कि कोरोना के नए केस ना मिले जिससे राजस्थान में लॉकडाउन जैसी स्थिति ना उत्पन्न है मौजूदा हालात को देखते हुए राजस्थान में लॉकडाउन की आशंका नहीं है
kya Rajasthan mecorona phir aayega 2023 mein – क्या राजस्थान में कोरोना आएगा 2023 में
कोरोना के सैंपलिंग को अब शुरू किया जाएगा तथा जांच आ जाएगा की नया वेरिएंट राजस्थान में आया है या नहींआज राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा सचिव ने बताया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे तथा 7 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा तथा उनका इलाज किया जाएगा ताकि देश के नागरिकों को कोई ज्यादा समस्या ना हो राजस्थान सरकार ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, वह भीड़ वाले क्षेत्र में रैंडम सेंपलिंग करने का आदेश दिया है चिकित्सा विभाग को भी अलर्ट किया है ताकि वह इस वायरस से लड़ने के लिए पूर्ण रूप से साधना की पूर्ति कर ले |
क्या राजस्थान में आ गया है नया कोरोनावायरस 2023 – Rajasthan Corona Latest news in Hindi 2023
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पूरे महकमे को और चिकित्सा विभाग सदा शिक्षा विभाग को अलर्ट मोड में रहने की सलाह दी है और कहां है कि लोगों की जांच करवाई जाए तथा उन्हें सही इलाज और सही चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए जिससे प्रदेश के नागरिकों को कोई ज्यादा समस्या ना हो
वही यात्रा से लौटे गए लोगों को क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी जा रही है 12 से 14 दिनों की क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा जिसके अंतर्गत यदि होने और यह समस्या होती है तो उसे अस्पताल में एडमिट किया जाएगा
कोरोना महामारी रोकथाम हेतु मोबाइल ऐप:-
महामारी के दोबारा नए केस मिलने पर राजस्थान सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है इस बीमारी का समय पर संपूर्ण इलाज होने तथा महामारी के रोकथाम हेतु राजस्थान सरकार ने एक मोबाइल ऐप चलाया है जिसके माध्यम से अगर कोई व्यक्ति कोरोना के लक्षण देखें तो वह उस मोबाइल पर स्वास्थ्य सलाह तथा दिशा निर्देश तथा हॉस्पिटल से जुड़ सकता है – Rajcovid info
यह एक यह अब आप दोबारा एक्टिव कर दिया गया है इस ऐप को चलाने के लिए आपको राजस्थान सरकार की अधिकारिक मोबाइल ऐप RajCovidInfo से डाउनलोड कर सकते हैं |
राज्य में कोरोना से बचाव हेतु हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह मजबूत है, साथ ही कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए आमजन का सहयोग भी आवश्यक है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें। #राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/88YnWZAda4
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) April 6, 2023
ले लोगों को कोरल टाइम करने का आदेश दिया है
Rajasthan corona हेल्पलाइन नंबर :-
राजस्थान सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट के खतरनाक चरण को देखते हुए बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है Call Emergency 0141-2225624
अगर आपको कोई समस्या है तो आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें सरकार ने आपकी सहायता के लिए इस नंबर पर कॉल करने पर स्वास्थ्य टीम को 24 घंटे उपलब्ध किया है
राज्य में कोरोना से बचाव हेतु हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह मजबूत है, साथ ही कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए आमजन का सहयोग भी आवश्यक है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें। #राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/vnmvZzMOdD
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) April 5, 2023
करोना के नई वैरीअंट XBB.1.16 बचाव के लिए क्या करें ?
बार-बार हाथ धोएं :-अपने हाथों को एल्कोहल आधारित हैंडवाश या साबुन और पानी से तब तब भी साफ भी साफ करें जब आपके हाथ साफ दिख रहे हो
मास्क लगाएं :-इस बीमारी के बचाव हेतु आप मास्क लगाना अनिवार्य कर दें लक्षण हीन व्यक्ति सीखते और जहां से समय अपनी नाक और मुंह ढक के रखें
सरकार द्वारा जारी सलाह का पालन करें :-राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सलाह का पूरी तरह से पालन करें
अपने डॉक्टर से संपर्क रखें:- यदि आप को बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें
कोरोनावायरस के लक्ष्ण :-
- तेज सिर दर्द
- गले में खराश
- सांस लेने में तकलीफ
- उलझन
- बुखार
- खांसी
- बार बार छींक आना
कोरोना के नए वैरीअंट XBB.1.16 के लिए क्या ना करें ?
निकट संपर्क से बचें :यदि आप खांसी न्यू बुखार अनुभव कर रहे हैं या किसी अन्य व्यक्ति में यह शिकायतें देख रहे हैं उसके संपर्क में न आएं
चेहरे को बार-बार ने छुए : अपनी आंखें नाक या मुंह न छुए सार्वजनिक स्थानों पर थके नहीं
हाथ में मिलाएं: हाथ ना मिलाएं,नमस्ते का उपयोग करें
समूह में इकट्ठा ना हो: मिलो और भीड़-भाड़ वाले स्थानों धार्मिक स्थानों आदि बनाया जाए
दूषित वस्तुओं के संपर्क से बचें:मोबाइल फोन को सैनिटाइजर से नियमित रूप से साफ करें