Rajasthan me ₹500 cylinder – इस दिन से राजस्थान में मिलेगा ₹500 में गैस सिलेंडर , कब और कैसे मिलेगा , जानिए पूरी प्रक्रिया और सच्चाई LPG Gas Cylinder New Price 500 Rupees:राजस्थान कांग्रेस सरकार का बड़ा फैसला ₹500 में मिलेगा गैस सिलेंडर, पूरी खबर यहां देखें- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ऐलान करके कहा है कि ₹500 में गैस सिलेंडर सभी गरीबों और उज्वला गैस धारकों को मुहैया करवाया जाएगा।
।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर और विधानसभा चुनाव के 1 वर्ष रह जाने पर किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का कहना है
कि आगामी सत्र 2023 के अप्रैल से गरीब परिवारों को ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना बनाई गई है। राजस्थान में यह ₹500 में गैस सिलेंडर किन किन परिवारों को मिलेगा यह जानने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें
Rajasthan me 500 cylinder – क्या राजस्थान में मिलेगा ₹500 में गैस सिलेंडर
rajasthan me 500 cylinder – राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने (Ashok Gehlot) ऐलान किया है कि अप्रैल 2023 से राजस्थान के अंदर जितने भी उज्जवला गैस कनेक्शन वाले सिलेंडर हैं उन्हें ₹500 में गैस सिलेंडर मुहैया करवाएगी. ऐसे में ऐसे में पूरा सरकारी महकमा इस काम हेतु अलर्ट मोड में आ चुका है, क्योंकि शहरों में उज्जवला योजना लाभार्थियों की संख्या कम है और गांव में इसके लगभग 10 गुना ज्यादा लाभार्थी है.
इसके बारे में जयपुर के डीएसओ का कहना है कि मीटिंग हो चुकी है और पूरी तैयारी की ज रही है. अभी अप्रैल के आने में समय है तो ऐसे में पूरी तैयारी हो जाएगी. 2011 की जनगणना के अनुसार जयपुर की कुल आबादी 6,626,178 है, देखते हैं दोस्तों राजस्थान सरकार की इस घोषणा के बाद में राजस्थान में कितने गरीबों को फायदा मिलता है
राजस्थान में गैस सिलेंडर कितने रुपए का है – Rajasthan gas cylinder price 2023
LPG Gas Cylinder New Price 500 Rupees – दोस्तों जैसे की आप सभी को पता है कि राजस्थान में इस टाइम गैस सिलेंडर की कीमत 1100 ₹ को छू रही है। ऐसे समय में और इनकी मुद्दों में गरीब आदमी का गैस सिलेंडर खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि 1 महीने में एक गैस सिलेंडर खत्म हो जाता है।
इस को मध्य नजर रखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा आज 19 दिसंबर 2022 को गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री जी का कहना है कि अब गैस सिलेंडर एक अप्रैल 2023 से ₹1040 और ₹1080 वाला सिलेंडर अब मात्र ₹500 में मिलेगा। सिलेंडर प्रति परिवार को 1 साल में 12 दिए जाएंगे। कीमतों का लाभ उज्जवला गैस कनेक्शन धारियों को मिलेगा।
जयपुर में लाभार्थियों की संख्या
जयपुर जिले के अंदर उज्जवला गैस कनेक्शन धारी लगभग 2,65,354 है. इसके अंदर जयपुर सिटी में 29,719 और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के अंदर 2,35,635 लोगों का गैस कनेक्शन है. वहीं पूरे जयपुर शहर की आबादी 6500000 से अधिक है .
Rajasthan me 500 rupay Me cylinder Milega – राजस्थान में ₹500 में गैस सिलेंडर किसी मिलेगा
दोस्तों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए इस ऐलान के अंतर्गत सभी बीपीएल परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा । यह घोषणा राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गई है। ऐसे लोग जो बीपीएल परिवार के हैंउज्जवला गैस कनेक्शन धारी जो बीपीएल कार्ड के अंतर्गत आते हैं उन्हें साल में 12 सिलेंडर ₹500 में दिए जाएंगे।
इसमें से एक गैस सिलेंडर की कीमत ₹500 होगी यानी पहले से अब सिलेंडर की कीमतें आधी कर दी गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस घोषणा का आह्वान भारती जोड़ों यात्रा के तहत अलवर जिले के मालखेड़ा में आयोजित जनसभा में हुआ है।
राजस्थान में 4 सालों में मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 के कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। राजस्थान मॉडल स्टेट बनकर उभरा है। #4SaalSamriddhRajasthan pic.twitter.com/qIL2bqStni
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) December 19, 2022
राजस्थान में ₹500 में गैस सिलेंडर कब मिलेगा – 500 Me gas cylinder kab Milega
आगामी 17 अप्रैल 2023 से आगामी 1 साल तक सभी बीपीएल कार्ड धारकों को उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत ₹500 में गैस सिलेंडर मिलेगा ऐसा ऐलान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा 19 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के अंदर किया गया था |
इन्हें भी पढ़ें –
- online earning kaise kare : बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए
- बिना कोडिंग के ऐप कैसे बनाएं – Free में | Mobile se Bina coding ke app Kaise banaye
- Canara बैंक से लोन ऐसे apply करने पर तुरंत approvel मिलेगा Canara Bank personal loan fees & Charge
- GB WhatsApp download kaise kare | GB WhatsApp कैसे download करें,how to download GB whatsApp
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 आज का गैस सिलेंडर का रेट क्या है?
Ans. करीब 1075 रुपए प्रति सिलेंडर है |
Q.2 1 सिलेंडर कितना होता है?
Ans. 14 किलो 200 ग्राम 1 सिलेंडर होता है
Q.3 एक व्यक्ति के पास कितने गैस कनेक्शन हो सकते हैं?
Ans. केवल एक व्यक्ति एक कनेक्शन ले सकता है