Delhi me lockdown kab lagega 2023 Today news latest – क्या दिल्ली में कोरोना BF-7 आ गया है ! दिल्ली में लोक डाउन कब लगेगा 2023 ? – Delhi corona news in Hindi 2023 ,delhi me lockdown kab lagega 2023, delhi me lockdown kab lagega 2022 today news
दोस्तों 2020 से जब से भारत में कोरोना का प्रसार हुआ है तब से हमारे देश में काफी अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है , 2020 में लगने वाली लॉकडाउन से हजारों लोगों की मौत हो गई , लाखों मजदूरों का पलायन हुआ , करोड़ों मजदूरों की रोजी-रोटी और नौकरी छीन ली गई , ऐसे ही 2021 में भी कोरोनावायरस आगमन हुआ 2021 में भी लॉकडाउन लगाया गया और लोगों को लगभग निराशा की स्थिति में छोड़ दिया गया
Coronavirus cases in India today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना दबे पांव बढ़ रहा है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1400 के पार निकल गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 293 नए मामले सामने आए हैं.
kya corona phir aayega 2023 mein – क्या कोरोना आएगा 2023 में
कोरोनावायरस के बारे में किसी भी प्रकार की भविष्यवाणी करना और पक्के में कहना कि कोरोनावायरस फिर से 2023 के अंदर भारत में अपने पैर पसारे का , आसान नहीं है क्योंकि भारतीय सरकार ने और सिस्टम ने कोरोनावायरस से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है
लेकिन कोरोनावायरस के वर्तमान ओमी क्रोन म्युटेंट ने फ्रांस जर्मनी चाइना के अंदर महामारी जैसे हालात बनाया हुआ है स्वास्थ्य सलाहकार को कहना है कि भारत में कोविड-19 यह म्युटेंट अवश्य आएगा लेकिन भारत में चाइना जितना महामारी नहीं बचा पाएगी
Delhi me lockdown kab lagega 2023 – दिल्ली में लोक डाउन कब लगेगा 2023
दिल्ली के अंदर लॉकडाउन कब लगेगा यह काफी लोगों के मन में प्रश्न उठ रहा है – दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोई भी लॉकडाउन के बारे में अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है ऐसे में दिल्ली के अंदर लॉकडाउन लगने के बारे में कहना काफी मुश्किल है लेकिन कोरोनावायरस अपनी मौजूदगी पढ़ाई तो हो सकता है कि सरकार थोड़े बहुत नियमों को और कठोर कर दें
क्या दिल्ली में कोरोनावायरस आ गया है – 2023 – kya corona phir aayega 2023 mein
देश की राजधानी नई दिल्ली में एयरपोर्ट और सभी विभागों तक लोगों को कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी लोगों से अपील की जा रही है कि वह अभी बूस्टर डोज लगवाए.
राज्य में कोरोना से बचाव हेतु हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह मजबूत है, साथ ही कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए आमजन का सहयोग भी आवश्यक है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें। #राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/88YnWZAda4
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) April 6, 2023
तू तो कोरोनावायरस के कोविड-19 BF-7 म्युटेंट के मरीज दिल्ली में उड़ीसा में गुजरात में और देश के अन्य राज्यों में थोड़े बहुत पाए गए हैं इनको कोरेंटिन कर लिया गया है और सरकार इन पर अपनी निगाहें गड़ाए हुए हैं देश से बाहर के लोगों पर सावधानियां बरती जा रही है और देश में अंदर आने के साथ में ही उनका पूरा हेल्थ चेकअप किया जा रहा है जिससे कोरोनावायरस के ज्यादा प्रचार प्रसार का आशंका ना हो
Lockdown Kab Lagega 2023 Me – क्या कोरोनावायरस फिर से आ गया है ?
2023 me coronavirus Delhi – Delhi corona news in Hindi 2023
फिलहाल में दिल्ली के 50 जगह से अधिक जगह पर कोरोनावायरस के टीके लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही चीन ब्राजील और अन्य देशों में हालात देखकर दिल्ली के नागरिक और अधिक बूस्टर डोज लगवाने पहुंच रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से दी गई स्टेटमेंट के हिसाब से दिल्ली में 100% नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. वहीं अब टीकाकरण केंद्र पर 85 प्रतिशत से अधिक बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. रविवार को छुट्टी के दिन माना यह जा रहा था कि 1800 से अधिक लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए दिल्ली के टीकाकरण केंद्र पर पहुंच सकते हैं.
DELHI – जिलों में कोरोना के आंकड़े – Delhi coronavirus News in Hindi 2023
District | Total Cases | New Cases | Active Cases | Recovered | Deaths (In %) | Doses Administered |
Delhi | 14,39,870 | NA | 348 | 14,14,431 | 25,091 (1.7%) | 2,04,81,040 |
Delhi records 509 fresh Covid-19 cases, positivity rate crosses 25% mark https://t.co/nMJOh2Kzap
— TOI Delhi (@TOIDelhi) April 5, 2023