क्या कोरोना के नए वैरीअंट BF.7 के दस्तक से फिर से लगेगा लोग डाउन ? कोरोना के नए वेरिएंट Omicron BF.7  ने बढ़ाई टेंशन भारत में भी इसके नए केस मिले ?

  चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों से पूरी दुनिया टेंशन में है चीन की हर रोज नई वीडियो तस्वीरें सामने आ रही है जो कि काफी डरावनी है कोरोना के नए वैरीअंट BF.7  चीन में बहुत तबाही  मचाई हुई है चीन के अस्पतालों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है स्वास्थ्य कर्मियों की भी स्थिति खराब हो रही है ओमीक्रोन के नए वैरीअंट BF.7  ने भारत की ओर भी  कदम बढ़ा दिए हैं

 ओमीक्रोन के नए वेरिएंट बीएफ 7  के दस्तक ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है  भारत सरकार ने इस महामारी के बचाव के लिए नई दिशा निर्देश जारी किए हैं इस आर्टिकल में आपको संपूर्ण जानकारी मिलेगी

भारत में मिले कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 के मामले :➖

कोरोना के नए वैरीअंट ओमीक्रोन बीएफ 7  तीन मामले भारत में आए हैं जिससे भारत में भी चिंता का माहौल बन गया है  कुछ अपडेट्स के अनुसार गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में बीएफ 7 के पहले मामले का पता लगाया था अब तक गुजरात में बीएफ 7 के 2 मामले सामने आए जबकि उड़ीसा से 1 मामला सामने आया है 

तेजी से फैलता है ओमीक्रोन का नया वेरिएंट बीएफ 7 :-

बीएफ 7 ओमीक्रोन स्वरूप  बीए.5 का एक उप स्वरूप है और यह काफी संक्रामक है इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम है यह पुन:संक्रमित करने तथा उन लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है जिनका (कोविड-19) टीकाकरण हो चुका है  जो लोग अन्य बीमारियों से पीड़ित है और अधिक आयु के हैं ने विशेष रूप से   कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना चाहिए

Omicron BF-7 की आहट से CG में दहशत : विदेश से लौटे दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव, जीनोम टेस्ट के लिए भेजा जाएगा सैंपल - Lalluram Hindi news, हिंदी ...

भारतीय स्वास्थ्य सलाहकारों का कहना है कि भारत में भी यह कोरोना का वैरीअंट आएगा लेकिन भारत में चाइना के स्तर पर समस्या नहीं होगी क्योंकि इस वैरीअंट का असर भारत के ऊपर कम ही होगा भारत में 95% लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है और अभी लोग बूस्टर डोज लगवा रहे हैं जिससे उनके ऊपर इस वैरीअंट का खतरा कम ही होगा 

2023 me lockdown kab lagega – लॉक डाउन कब लगेगा तारीख :-

दोस्तों अभी स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा किसी प्रकार के लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गई है लॉक डाउन के बारे में पूरे विश्वास के साथ कहना मुश्किल है लेकिन सरकार अभी अपनी गाइडलाइन बना रही है और मीटिंग तथा आपस में विचार-विमर्श कर रही है जिससे कि आमजन को परेशानी ना हो और भारत में कोरोना वायरस की चौथी लहर ना आ पाए

Omicron Bf.7 Highlights: Pm Modi Holds Review Meeting, New Travel Guidelines Issued

कोरोना के नए वेरिएंट का नाम BF.7 कैसे पड़ा ?

BF.7 वास्तव में संक्षिप्त रूप है। पूरा नाम है: BA.5.2.1.7। यह ओमिक्रॉन के BA.5 वेरिएंट का सब-वेरिएंट है ऑमिक्रॉन के BA.5 वैरिएंट में दुनिया भर में रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या सबसे अधिक है कुल मामलों का लगभग 76.2%। हालांकि BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट भारत में ज्यादा नहीं फैले हमारे पास सबसे ज्यादा BA.2.75 केस हैं कोरोना वायरस म्यूटेट कर रहा है और म्यूटेशन से कई वेरिएंट और सब-वेरिएंट बन सकते हैं। इस प्रक्रिया को अभिसरण विकास कहा जाता है इन सब-वेरिएंट्स को BA.2.75.2, BF.7 और BQ.1.1 जैसे नाम दिए गए हैं ये नाम इस तथ्य से निर्धारित होते हैं कि कौन सा उप-संस्करण किस संस्करण से लिया गया है

कितना खतरनाक हो सकता है सब-वेरिएंट Omicron BF.7?

चीन में जो रिपोर्ट्स आ रही हैं वो इशारा कर रही हैं कि BF.7 बाकी Omicron सब-वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक है. इसकी सबसे अधिक संप्रेषणीयता है क्योंकि यह तेजी से फैलता है। BF.7 से संक्रमित व्यक्ति कई लोगों को संक्रमित कर सकता है।

ओमीक्रॉन के बाकी वेरिएंट औसतन 4 लोगों को संक्रमित कर सकते हैं और वेरिएंट का इन्क्यूबेशन पीरियड भी कम है। ऊष्मायन अवधि वायरस के संपर्क में आने और पहले लक्षणों की उपस्थिति के बीच का समय है। मतलब जैसे ही आप BF.7 के संपर्क में आते हैं, आप इसे तुरंत पकड़ सकते हैं।

नया वेरिएंट BF.7- के लक्षण :– 

इस वेरिएंट के लक्षण ओमिक्रॉन के अन्य सब वेरिएंट के समान हैं एक संक्रमित व्यक्ति में बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, थकान, उल्टी और दस्त के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। यह सब-वैरिएंट कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। अगर किसी को लंबे समय से बदन दर्द हो रहा है तो उसे कोविड टेस्ट करवाना चाहिए इसके अलावा गले में खराश, थकान, कफ और नाक बहना भी इसके लक्षण हो सकते हैं

Omicron BF.7: सावधानियां :-

  • शारीरिक दूरी: कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है, इसलिए इससे बचने के लिए लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखना बहुत आवश्यक है। अमेरिका के सीडीसी के मुताबिक, संक्रमण से बचने के लिए सार्वजनिक जगहों पर लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें. दूरी बनाकर, आप खांसने या छींकने वाले व्यक्ति से बूंदों को प्राप्त करने से बच सकते हैं।
  • मास्क पहनें: घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। इससे आप संक्रमण की बूंदों से बच जाएंगे। मास्क कोरोना वायरस के अलावा फ्लू, सर्दी और खांसी जैसे अन्य संक्रमणों से भी बचाता है। मास्क को एक बार पहनकर फेंक दें। साथ ही अच्छी क्वालिटी के मास्क का इस्तेमाल करें।

 

  • वैक्सीनेशन : अगर आपने अभी तक कोविड का बूस्टर डोज नहीं लगवाया है तो तुरंत लगवा लें कोरोना संक्रमण का कोई इलाज नहीं है इसलिए इस समय वैक्सीन ही हमें इसके गंभीर लक्षणों से काफी हद तक बचा सकती है
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आपको भी बाहर जाने से बचना होगा और ज्यादा से ज्यादा समय घर के अंदर ही बिताना होगा।
  • साफ-सफाई का रखें ध्यान संक्रमित सतह या व्यक्ति को छूने से भी आप कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं, इसलिए संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथ जरूर धोएं। सबसे पहले अपने हाथों पर साबुन लगाकर उन्हें कुछ सेकंड के लिए रगड़ें और फिर पानी से धो लें।
  • सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें: जब आप बाहर जाएं तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें अगर साबुन और पानी उपलब्ध नहीं है तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

 

Leave a Comment