Bihar Me Lockdown Kab Lagega 2023 Today News Latest – बिहार में लोक डाउन कब लगेगा 2023 ? क्या बिहार में कोरोना BF-7 आ गया है ! – Bihar Corona News In Hindi 2023 – दोस्तो इन दिनों में बिहार के अंदर पटना और गया के अंदर कोरोनावायरस का विस्फोट हुआ है तब से काफी लोगों में डर का माहौल हो चुका है और ज्यादातर नए कोरोनावायरस के वैरीअंट के बारे में सोच रहे हैं
क्या कोरोनावायरस फिर से आएगा , क्या बिहार में लॉकडाउन लगेगा दोबारा , बिहार सरकार कोरोनावायरस के नए वैरीअंट को लेकर काफी ज्यादा अलर्ट मोड में है , जैसे ही गया और पटना में कुछ करो ना के मरीज मिले उन्हें तुरंत मेडिकल टीम के द्वारा हेल्थ चेकअप के लिए लेकर जाया गया और पुष्टि की गई कि उनमें कोविड-19 भी B F7 नहीं है
केंद्र सरकार की तरफ से मिली गाइडलाइन को लेकर बिहार सरकार इस बात पर खासा ध्यान रख रही है कि कहीं कोविड-19 BF 7 का मरीज तो नहीं है कहीं , क्योंकि इस वायरस ने चाइना यूरोप, समेत कई देशों में महामारी की स्थिति बना रखी है और अभी और अन्य देशों में फैल रहा है
हाल ही के दिनों में गया में लगभग 11 कोरोनावायरस के मरीज मिले थे जिनमें से एक इंग्लैंड का था एक थाईलैंड म्यांमार इत्यादि देशों के थे इन सभी को ट्रेस कर लिया गया है और , इनके कांटेक्ट को ट्रेस किया गया है यह यहां पर दलाई लामा की एक टीचिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे
kya corona phir aayega 2023 mein – क्या कोरोना आएगा 2023 में
लगभग भारत में नए कोरोनावायरस के मरीज मिल चुके हैं तो ऐसे में कोरोनावायरस फिर से आ सकता है लेकिन , भारत में लगभग 95% लोगों का टीकाकरण किया चुका है , ऐसे में भारतीय वैक्सीन कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट के ऊपर काफी प्रभावशाली साबित हो रही है भारत की यह वैक्सीन विश्व के और भी अन्य देशों में भेजी जा रही है जिससे उन्हें इस वायरस से राहत मिले
केंद्र सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दी गई है जिन को लेकर राज्य सरकारें काफी ज्यादा अलर्ट मोड में है और जगह-जगह पर मॉक ड्रिल किए जा रहे हैं , सभी सरकारी संस्था , स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग , इत्यादि में कोरोनावायरस की मॉक ड्रिल की जा रही है दोस्तों ऐसे में देखकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि बिहार में कोरोना फिर से आएगा क्या
Bihar me lockdown kab lagega 2023 – बिहार में लोक डाउन कब लगेगा 2023
बिहार के अंदर अभी कोरोनावायरस के केस जरूर मिले हैं , लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से मिली हुई गाइडलाइन का राज्य सरकार बखूबी पालन किए जा रही है , स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग उत्तर सभी सरकारी महकमा अभी अलर्ट मोड में है और कोरोनावायरस से निपटने के लिए तैयार है – तो दोस्तों ऐसे में कोरोनावायरस आ भी गया तो बिहार के अंदर या संपूर्ण भारत में सामान्य कोरोनावायरस के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा या पाबंदियां सख्त कर दी जाएंगी लेकिन लॉकडाउन की आशंका नहीं है लोगों द्वारा नहीं लग सकता है
कोविड-19 से घबराने की आवश्यकता नहीं है – माननीय उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी यादव@IPRD_Bihar @yadavtejashwi @SHSBihar #BiharHealthDept pic.twitter.com/xIQOa1NHBo
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 24, 2022
क्या बिहार में कोरोनावायरस आ गया है – 2023 – kya corona phir aayega 2023 me
दोस्तों बिहार में अभी कोरोनावायरस के केस जरूर मिले हैं लेकिन अभी नए कोरोनावायरस कोविड-19 BF7 की पुष्टि नहीं हुई है , लेकिन भारत देश में कोरोनावायरस कोविड-19 BF 7 आ चुका है , तो दोस्तों ऐसे में सभी सरकारी विभाग अलर्ट मोड में है , बिहार में कोरोनावायरस की रिकवरी रेट 98 परसेंट है
वहीं राज्य सरकार के द्वारा कोरोनावायरस के मरीजों को ढूंढने के लिए जोरों शोरों से अभियान चलाया जा रहा है बिहार के अंदर लगभग हर दिन 20 से 25000 लोगों का कोरोनावायरस किया जा रहा है अभी सभी लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाइन में आ चुके हैं , ऐसे में बिहार के अंदर कोरोनावायरस की वैक्सीन की कमी हो चुकी है
2023 me coronavirus in Bihar – Bihar corona news in Hindi 2023
दोस्तों कुछ कोरोनावायरस को लेकर अभी अफवाह फैलाई जा रही है कि जल्दी ही बिहार और भारत में लोक डॉन लग सकता है लेकिन दोस्तों अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है लॉकडाउन के लिए ऐसे में लॉकडाउन वाली न्यूज़ से बचें , सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करें ,
#BiharFightsCorona
Update of the day.➡️0 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 27th December 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 14
The break up is as follows.@yadavtejashwi @SHSBihar #BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/wMFBYzeT2j
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 28, 2022
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोई भी आदेश अभी तक लॉकडाउन के बारे में जारी नहीं हुआ है ऐसे में कहीं से भी लॉकडाउन की खबर मिले उससे पहले आप एक बार स्वास्थ्य मंत्रालय का ट्विटर हैंडल और, स्वास्थ्य मंत्रालय का वेबसाइट अवश्य चेक कर लें जिससे आप कंफर्म हो जाओगे