Loan Kaise le 2023 में – यहां से जानेंगे loan के बारे में

Loan Kaise le 2023 में  : – यहां से जानेंगे loan के बारे में -: जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते हैं कि हमें कभी भी उनकी आवश्यकता पड़ सकती है तो हमें लोन के बारे में जानकारी होना जरूरी है आज हम इस हिंदी पोस्ट में जानेंगे कि हम लोन कैसे ले सकते हैं लोन क्यों लें और लोन के बारे में जानकारी देना हमारे लिए क्यों जरूरी है यह सब बातें आज हम इसे हिंदी पोस्ट के माध्यम से आप को समझाने का प्रयास करेंगे

 हम सब जानते हैं कि अगर हमें एक साथ पैसों की जरूरत हो जाए तो बहुत से ऐसे मीडियम फैमिली के लोग हैं जो इतना सारा पैसा एक साथ लेकर नहीं आ सकते तो उनके लिए लोन के बारे में जानकारी होना जरूरी है इस पोस्ट के अंत तक आप जान पाएंगे कि आप लोन कैसे ले सकते हैं लोन लेने के प्रकार 

Loan Kaise le
Loan Kaise le

loan क्या हैं : – Loan Kaise le

तो सबसे पहले हम जानते ह की loan क्या है loan किसी वक्ति या किसी कंपनी द्वारा अपनी निजी आबस्यकताओ को पूरा करने के लिए किसी bank से लिया गया पैसा होता ह जिसको हम अपनी स्वेच्छा से लेते ह और उसको हम इंटरेस्ट के साथ बापिस चुकता भी करते ह इसको ही हम loan कहते ह loan बहुत सारे तरीको से लिया जा सकता ह और बहुत सी bank शाखाओं से लिया जा सकता ह आज हम आपको बो सब बाते डिलेटल मे बताएंगे |

loan क्यों ले : why take a loan 

जब हम कोई भी काम करते ह तो हमारे सामने दो बाते आती ह एक हम केसे करे और दूसरा हम क्यों करे अगर हमे ये पता हो की क्यों करे तो हम उसको किसी भी तरह से कर सकते ह क्योंकि करने के तरीके बहुत सारे हो सकते 

तो अभी हम बात कर रहे ह की loan क्यों ले तो हम आपको बता दे की loan क्यों ले loan हम इस लिए लेते ह क्योंकि हमे जब पैसे  की आबस्यकता होती ह पैसे की आबस्यकता किसी भी प्रकार की हो सकती ह अगर हम अपना business करना चाहते हैं हम बीमारी से ग्रस्त ह हमे अपना एक घर बनाना ह ! हम कह सकते ह की जब हमे पेसो की अत्यधिक आबस्यक होती ह तो हम loan ले सकते ह |

loan लेने के फायदे और नुकसान – Loan Kaise le

तो दोस्तों loan लेने के फायदे भी हैं और नुकसान भी हैं तो आज  हम आपको बताएंगे कि loan लेने के फायदे क्या है और नुकसान क्या है तो अभी हम आपको पहले आपको बताता हूं कि loan लेने के फायदे क्या है और फिर  हम आपको  बताएंगे कि नुकसान क्या है हमें loan कब लेना चाहिए और loan कब नहीं लेना चाहिए यह सब भी  हम आपको अभी नीचे डिटेल्स में बताऊंगा |

loan लेने के फायदे {benefits }

तो पहले  हम आपको  बताएंगेकि loan लेने के फायदे क्या है तो आप सभी को पता होगा कि हम सबके अपने अपने सपने होते हैं और हमें उनको पूरा भी करना होता है और उन सपनों को प्रत्येक व्यक्ति पूरा करना चाहता है तो कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनकी आमदनी बहुत कम होती है और वह अगर सेविंग करना चाहे तो भी सेविंग नहीं कर सकते हैं और उनकी आमदनी उनके प्रति दिन के खर्च में चली जाती है 

तो वह अपने सपने पूरे नहीं कर पाते हैं   जैसे कि हम अभी आपको बताते हैं कि अगर आप अपने घर पर एक अपनी शॉप करना चाहते हैं तो आप अपनी आमदनी से घर में शॉप नहीं कर सकते उसके लिए आप loan ले सकते हैं और आप हर महीने उसकी थोड़ी-थोड़ी राशि चुकता करके वह सारे पैसे चुकता कर सकते हैं अगर आप अगर आप बीमारी से ग्रस्त हो जाते हो और आपके पास पैसा कमाने का कोई उपाय नहीं है तो आप loan लीजिए और आप जब बीमारी से बाहर निकल जाते हैं तो उस पैसे को चुकता कर सकते हैं 

इस प्रकार अगर हम हमारे बच्चों की पढ़ाई अच्छी करना चाहते हैं हम अपना एक बड़ा घर बनाना चाहते हैं हम अगर गाड़ी लेकर अपना एक business करना चाहते हैं तो उसके लिए हमारे बहुत फायदे की बात होती है loan लेना क्योंकि हम यह छोटे बड़े काम करके loan को थोड़े थोड़े पैसों में वापस चुकता कर देंगे इस प्रकार हमारे लिए loan लेना फायदेमंद होता है

 

loan लेने के नुकसान {Harm}

loan लेने के बहुत सारे फायदे भी हैं उसी प्रकार उसके नुकसान भी बहुत है तो मैंने आपको अभी बताया कि loan लेने के फायदे क्या अभी मैं आपको बताऊंगा कि loan लेने के नुकसान क्या है तो हम सब जानते हैं कि हमारे फ्यूचर का किसी को पता नहीं है कि आगे क्या हो सकता है 1 मिनट बाद कुछ भी हो सकता है तो देखो हम loan लेकर बहुत बड़ा रिसक मोल ले रहे हैं हम जब loan लेते हैं तो हम बहुत बड़ी कृषक को दावत देते हैं मान लीजिए आप कोई छोटा मोटा काम करते हैं या फिर आप कोई छोटी मोटी प्राइवेट नौकरी करते हैं 

आपने loan ले लिया और loan लेने के बाद अगर 1 महीने बाद या 10 दिन बाद आपकी वह नौकरी छूट जाती है या आपको उस नौकरी से निकाल दिया जाता है तो आप loan की किस्तें कहां से झुकता करेंगे यह सबसे बड़ा नुकसान है हमआपको और भी इसके नुकसान बताएंगे क्या होगा अगर आप loan लेकर कोई business शुरू करना चाहते थे और वह business loss हो जाए !जब हम loan लेते हैं तो हम कोई ना कोई चीज को गिरवी रखते हैं वह हमारी गाड़ी हो सकती है हमारा घर हो सकता है या फिर हमारे personal  property भी हो सकती है

या कोई हमारी जमीन भी हो सकती है अगर हम उसको गिरवी रखते हैं तो ही हमें loan प्राप्त होता है अब हमारी जिंदगी में आजादी नहीं रहती हम हर रोज उसका ब्याज दर भरने के लिए भागते हैं हमारी पूरी दिनचर्या हमारे loan को चुकता करने में निकल जाती है और क्या होगा जब हम 1 साल तक loan का ब्याज भरते रहे और उसके बाद में हमारे साथ कोई ऐसा हादसा हो जाए जिससे हम उसका ब्याज ने मेरे पाए तो हमारा सारा ब्याज भी डूब जाएगा और हमने जो property गिरवी रखी है वह भी चली जाएगी इस प्रकार loan लेना हमारे लिए बहुत नुकसानदायक भी हो सकता है 

 

भारत में loan के प्रकार – Type of loan in India 

भारत में loan बहुत प्रकार के होते हैं आज हम उन सब प्रकार के बारे में जानेंगे और उनके बारे में आपको डिटेल में बताएंगे और बताएंगे कि आप loan कैसे ले सकते हैं तो अभी हम बात करते हैं कि loan कितने प्रकार के होते हैं हम आपको सभी प्रकार हमारी आसान भाषा में आपको समझाएंगे तो चलो अभी शुरू करते हैं कि loan कितने प्रकार के होते हैं

1. personal  loan 

personal  loan का मतलब होता है कि अपने personal  कामों के लिए loan लेना जैसे कि बच्चों के स्कूल फीस  भरन हो किसी का इलाज कराना हो किसी को महंगी gift देनी होगी या घर का कोई सामान लेना personal  loan personal  loan के लिए प्रत्येक bank की अपनी एक अलग अलग ब्याज दर होती है

personal  loan 
personal  loan

जैसे कि आज की डेट में personal  loan के लिए एसबीआई bank 12.50% से 16.60% और एचडीएफसी bank 10. 99 %से 20.75 % तक सालाना इंटरेस्ट वसूल रहा है हम आपको एक बात बता दें कि personal  loan की ब्याज दर दूसरे loan की बजाय सबसे ज्यादा होती है लेकिन जब हम personal  loan लेते हैं तो bank हमसे ज्यादा document नहीं मांगते हैं बस आपकी salary देखते हैं और loan को रिसीव कर देते हैं personal  loan आपको 5 साल तक मिल सकता है इस प्रकार हम loan ले सकते हैं

2.Gold loan { सोना loan }

Gold loan
Gold loan

हम अब आपको बताएंगे कि हम gold loan भी ले सकते हैं gold loan के अंदर हमें हमारे घर के अंदर जितना भी gold होता है उसको हम bank के अंदर गिरवी रखते हैं और उसके ऊपर हमें bank gold के दाम के बराबर हमें पैसे दे देता है जिसे हम gold loan कहते हैं gold loan में personal  loan की बजाय ब्याज दर बहुत कम होती है आज की डेट में HDFC 10% तक इंटरेस्ट वसूल रहा है 

3.सिक्योरिटी के बदले में मिलने वाला loan 

इसके अंदर हमें bank हमारे सिक्योरिटी पेपर को अपने पास रख कर उसके ऊपर हमें loan देता है अब बात आती है कि सिक्योरिटी पेपर क्या होते हैं तो हम अब आपको बताएंगे कि सिक्योरिटी पेपर क्या होते हैंअगर आपने डिमांड शेयर म्यूचल फंड इंश्योरेंस स्कीम बांड में पहले से ही इन इन्वेस्टमेंट किया हुआ है तो यही आपके सिक्योरिटी पेपर होंगे जिसके बदले में bank आपको loan दे देता है इन पेपर की बहुत ज्यादा वैल्यू होती है

सिक्योरिटी के बदले में मिलने वाला loan 
सिक्योरिटी के बदले में मिलने वाला loan

अगर आप loan चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं तो bank आपके सिक्योरिटी पेपर को जप्त कर लेता है और बाजार में बेच देता है आप इन सिक्योरिटी पेपर को bank में गिरवी रख सकते हैं bank आपको इन पेपर के आधार पर ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी देता है  ओवर ड्राफ्ट का मतलब होता है जितने पैसे आपके account   में उसे ज्यादा आपको निकालने की सुविधा है अगर आपके account   में जीरो बैलेंस है तो भी आप अपने account   से पैसे निकाल सकते हैं हैं इसी को ओवर ड्राफ्ट कहा जाता है 

4. Property loan 

Property loan 
Property loan

अब हम आपको बताएंगे कि property loan क्या होता है और कैसे ले सकते हैं property loan आपकी कोई भी property को गिरवी रख के या आप उसको bank में रखकर उसके ऊपर आप पैसे ले सकते हैं यह ज्यादा से ज्यादा आपको 15 साल तक मिल सकता है आमतौर पर जो property की कीमत होती है उसका  60 % तक आप को loan मिल जाता हैइस प्रकार हम हमारी property पर भी loan ले सकते हैं

5. Home loan 

 home loan हम उसको कह सकते हैं जब हम अपना एक घर बनाते हैं उसके अंदर जो पैसा खर्च होता है या हम उस मकान को बनाने के लिए जो जमीन खरीदते हैं उसको जो पैसा खर्च होता है उसको मिलाकर जब हम अपना एक घर बनाते हैं और जो जमीन खरीदी है उस सब को मिलाकर जो हमारा खर्चा आता है

Home loan 

उसको जोड़कर हम bank से loan ले सकते हैं इसे हम home loan कह सकते हैं bank आपको आपने जितना खर्चा लगाना है उसका 70 परसेंट दे देती है बाकी आपको अपने आप करना होता है home loan का समय हमारे पास 5 साल से लेकर 20 साल तक का हो सकता है home loan की शर्तों में ब्याज के अलावा कुछ फीस की भी शामिल होती है

6. Education  loan 

तो अब हम बात करेंगे कि education  loan क्या होता है और हम इसको कैसे ले सकते हैं education  loan उन विद्यार्थियों के लिए होता है जो पढ़ने में असमर्थ होते हैं लेकिन पढ़ने के अंदर बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं और उनको अपने ऊपर विश्वास होता है कि हम यह degree  प्राप्त करके अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं तो वह bank से loan प्राप्त करते हैं वह bank उनको loan आसानी से उपलब्ध भी करवा देता है 

Education  loan
Education  loan

तो इसमें bank उनकी सबसे पहले जांच करता है कि यह बच्चा किसी यूनिवर्सिटी से digree  प्राप्त करके अच्छी इनकम प्राप्त कर सकता है या नहीं कर सकता है अगर वह digree  प्राप्त करके इनकम करने में असमर्थ होता है तो उसको bank पैसा देने से इनकार भी कर सकती है और दूसरी चीज और जांच करते हैं किस बच्चे के गार्डन मतलब की माता-पिता की इनकम क्या है अगर बच्चा देने में असमर्थ है 

तो क्या इसके माता-पिता हमारे bank loan को वापस चुकता कर देंगे या नहीं इस प्रकार हमें bank loan प्राप्त करता है इस प्रकार हम education  के लिए भी loan ले सकते हैं यह loan विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक है जो विद्यार्थी पढ़ने में असमर्थ होते हैं उनके लिए

7. वाहन या कार loan 

bank हमें कार खरीदने या कोई भी वाहन खरीदने के लिए भी loan प्रदान कर सकता है लेकिन इसके अंदर हम bank को पैसा देने में असमर्थ होते हैं तो उस कार के ऊपर उस bank का हक होता है जिस bank से हमने पैसा लिया है इसके अंदर आपको अपनी salary स्लिप और पिछले दो 3 मंथ का इनकम टैक्स भी bank को देना होता है | 

वाहन या कार loan 
वाहन या कार loan

इसके अलावा कुछ आपको आईडी प्रूफ और एड्रेस भी bank को प्रदान कराना होता है नई कारों के लिए bank आपको अलग से loan देता है और सेकंड हैंड कारों के लिए आपको bank अलग से loan प्रदान करता है  | 

इन्हें भी पढ़ें – 

                                   आज हमने क्या सीखा

 आज हमने सीखा कि loan कैसे ले सकते हैं loan क्यों ले और loan कितने प्रकार के होते हैं हमने आज आपको यह सब डिटेल में बताया और आशा करता हूं कि आपको यह सब पसंद भी आया होगा और आप इन सब को अप्लाई करके loan ले भी सकते हैं तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद | 

 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – 

Q.1 12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है ?

Ans. हम 12वीं की मार्कशीट पर दो लाख का लोन ले सकते हैं इसके लिए हमें 12वीं क्लास में पास होना होगा | 

Q.2 कौन सा बैंक तुरंत लोन देता है ?

Ans. अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो यह डिपेंड करता है कि आप कौन सा लोन लेना चाहते हैं अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप न्यूनतम दस्तावेज के साथ में एक्सिस बैंक से 50000 से 40 लाख तक का लोन ले सकते हैं  |

Q.3 आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है ?

Ans. आप आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेते हैं और आप उसके लिए इलेजिबल है तो आप 2500000 तक आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं | 

Q.4 पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है ?

Ans. आप अपने पैन कार्ड पर 2000 से 50000 तक का लोन ले सकते हैं दोस्तों जैसा कि हमने बताया है कि पैन कार्ड पर लोन लेने पर एप वेब वेबसाइट  आपसे  ब्याज बहुत ज्यादा लेती है  इसलिए इसका विशेष ध्यान रखें |

 

Leave a Comment