car loan interest rate ? Car loan कैसे मिलेगा ? कम ब्याज दर पर सस्ते Car loan की पूरी जानकारी-: दोस्तों आज की इस post के माध्यम से हम बात करेंगे कि Car loan क्या है और Car loan कैसे ले सकते हैं मतलब कि आज हम Car loan के बारे में पूरी जानकारी देंगे दोस्तों आज के इस समय में लोगों के पास अपना घर होने के बाद में उनके मन में होता है कि हमारे पास एक कार होनी चाहिए मतलब की कार एक महत्वपूर्ण वाहन के रूप में आता है
मतलब की एक फैमिली के पास एक कार होनी चाहिए लेकिन लोग पैसे के कारण है अपनी इस जरूरत को पूरा नहीं कर पाते हैं तो दोस्तों आज की इस post के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि आप Car loan कैसे ले सकते हैं मतलब की Car loan के बारे में जानकारी देगे
वह तो आज मैं आपको बताऊंगा कि आप नई व पुरानी कार खरीदने के लिए कैसे लोन ले सकते हैं और Car loan क्या है कौन सा Bank में कम ब्याज दर में Car loan उपलब्ध करवाता है आदि के बारे में बात करेंगे दोस्तों नई कार के लिए लोन लेना एक आसान प्रक्रिया है मतलब कि अगर हम किसी company से नई कार ले रहे हैं
तो हमें बहुत ही आसान तरीके से लोन मिल जाता है और अगर हम पुरानी कार खरीद रहे हैं तो हमें लोन लेने में कुछ परेशानियां होती है तो आज किस post के माध्यम से बताएंगे कि आप नई व पुरानी कार कैसे लोन लेकर खरीद सकते हैं

Car loan क्या है
दोस्तों सबसे पहले हम बात करेंगे कि Car loan क्या है वैसे तो आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि Car loan क्या है लेकिन मैं आपको बताऊं कि अगर हम किसी भी Bank किया Finance company द्वारा नई व पुरानी कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं तो उसे Car loan कहते हैं मतलब कार
लेने के लिए लिए गए लोन को Car loan कहते है अगर हम नई कार ले रहे हैं तो नई कार के लिए लोन लेना बहुत आसान है और अगर हम पुरानी कार ले रहे हैं तो लोन लेने के लिए हमें अधिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है तो नीचे हम post में बात करेंगे कि हम नहीं वह पुरानी कार के लिए Car loan कैसे ले सकते हैं
अधिकतम Car loan कितना मिल सकता है
दोस्तों अगर आप Car loan ले रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल तो आया होगा कि हमें अधिकतम Car loan कितना मिलता है मतलब कि अगर हम Car loan ले रहे हैं तो हमें Car loan कितना मिलेगा इसके बारे में बात करेंगे आपको कार खरीदने के लिए कार के मूल्य का 80 से 90% तक का Car Loan मिल सकता है यहां ध्यान देने वाली बात यह है। कि आपको एक्स शोरूम प्राइस का ही 80- 90% तक लोन मिल सकता है आपको कार ऑन रोड प्राइस पर प्रदान की जाती है
Car loan ब्याज दर
अगर हम किसी Bank क्या किसी Finance company से Car loan ले रहे हैं तो हमें यह जाना जरूरी होता है कि उसकी ब्याज दर क्या होती है मतलब कि दोस्तों Car loan ब्याज दर क्या है इसके बारे में बात करेंगे तो आपके लिए फिक्स्ड ब्याज दर और फ्लोटिंग ब्याज दर दोनों तरह की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध रहता है आप अपने हिसाब से Car loan ले सकते हैं
अल्टो Car loan की ब्याज दर बढ़ती है घटती रहती है तो आप जिस Bank या Finance company से Car loan ले रहे हैं आपको उसमें जाकर Car loan ब्याज दर के बारे में पता कर सकते हैं उसके साथ की कार की कीमत मॉडल और लोन की अवधि के अनुसार भी ब्याज दर बदलती रहती है विभिन्न Bankों द्वारा Car loan पर लिए जा रहे ब्याज दर को आप उनकी Offical Website पर चेक कर सकते हैं
Car loan कितने समय के लिए मिलता है
अब हम बात करेंगे कि Car loan हमे कितने समय के लिए मिलता है दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Car loan हमें 3 से 5 साल के लिए मिलता है लेकिन कुछ देख ऐसे होते हैं जो हमें 7 साल के लिए भी Car loan उपलब्ध हो तो आते हैं
लेकिन मैं आपको बता दूं कि Car loan चुकाने के लिए समय हमें लोन राशि के आधार पर मिलता है कि हमारी लोन राशि कितनी है अगर हमारी लोन राशि कम है तो हमें लोन चुकाने में कम समय लगेगा अगर हमारी लोन राशि अधिक है तो हमें लोन चुकाने के लिए अधिक समय लगेगा
पुरानी कार के लिए लोन ले सकते हैं
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि क्या हम पुरानी कार के लिए भी लोन ले सकते हैं तो मैं आपको बता दूंगी खुद से Bank ऐसे हैं जो हमें पुरानी कार खरीदने पर भी लोन देते हैं तो अगर हम 5 साल पुरानी कार खरीद रहे हैं तो भी हमें कुछ Bank या Finance company हमें Car loan उपलब्ध करवाती है लेकिन दोस्तों नई कार खरीदने की तुलना में पुरानी कार खरीदने के लिए Car loan की ब्याज दर अधिक होती है
Car loan चुकाने से पहले अपनी कार बेच सकते हैं क्या
दोस्तों यह प्रश्न अधिकतर लोगों के मन में होता है कि क्या हम अपना Car loan चुकाने से पहले कार को भेज सकते हैं या नहीं दे सकते तो मैं बता दूंगी अगर आपने कार खरीदने के लिए किसी Bank या Finance company से लोन लिया है
तो आप लोन चुकाने से पहले कार को नहीं भेज सकते मतलब की अगर हमें किसी Bank से Car loan लिया है तो Car loan चुकाने से पहले हम पर नहीं बेच सकते
Car लोन किस व्यक्ति को मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता है
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Car लोन किस व्यक्ति को मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता क्योंकि अगर हम Car लोन ले रहे हैं तो हमें यह जानना जरूरी होता है कि क्या हमें Car लोन मिलता है या नहीं मिलता है
तो दो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि जिस व्यक्ति का Bank में सिविल स्कोर अच्छा है मतलब कि Bank में लेनदेन अच्छा है और कोई ना कोई कार्य करता हो जिसकी सैलरी 15000 से लेकर 20000 तक है उस व्यक्ति को Bank Car लोन उपलब्ध करवाती है मतलब की Car loan करने के लिए व्यक्ति कोई ना कोई कार्यकर्ता होना जरूरी है तभी व्यक्ति लोन चुका सकता है
अगर किसी व्यक्ति का Bank में सिविल स्कोर उसको सही नहीं है और वह कोई भी कार्य नहीं करता है तो Bank उसको Car लोन उपलब्ध नहीं करवाता
Car लोन लेने के लिए योग्यता
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Car लोन लेने के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए
- अगर आप Loan लेना चाहते हैं तो आवेदन कर्ता की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- व्यक्ति कोई ना कोई कार्यकर्ता होना चाहिए
- आवेदन कर्ता का शिविर स्कोर अच्छा होना चाहिए
Car loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों हम बात करेंगे कि Car loan भेजने के लिए हमारे पास कौन कौन से दस्तावेज होना चाहिए
- पिछले 6 महीने का Bank खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज की दो फोटो
- आय का प्रमाण पत्र – नवीनतम वेतन पर्ची, फॉर्म 16
- व्यवसाय करने वालों के लिए पिछले 2 वर्ष की आय का विवरण
- पहचान के प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक।
- पते के प्रमाण पत्र – राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, जीवन बीमा पॉलिसी आदि में से कोई एक।
- कितनी उम्र के व्यक्ति का Car Loan प्राप्त
Car loan की विशेषताएं
दोस्तों अब हम Car लोन की क्या विशेषता है इसके बारे में बात करेंगे
- Car लोन की ब्याज दर कम होती है
- अगर हम जिस Bank से लोन ले रहे है उस Bank में हमारा पहले से अकाउंट है तो हमें बहुत जल्दी लोन मिल जाता है
- पहले से Bank में अकाउंट होने से हमें ब्याज दर पर छूट मिलती है
- अगर हम Car लोन लेना चाहते हैं तो Car लोन लेने के लिए हमें कम कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है
- Car लोन लेने के लिए हमें कोई गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है
- हम आसान किस्तों द्वारा हम Car लोन को जमा करवा सकते हैं
- Car लोन अप्रूवल बहुत ही कम समय में हो जाता है
Car loan लेते समय रखें इन बातों का ध्यान
वह तो आप हम बात करेंगे कि Car loan लेने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
दोस्तों अगर आप पुरानी कार खरीद रहे हैं तो पुरानी कार के सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए अगर कार के डॉक्यूमेंट नहीं है तो आपको Car loan नहीं मिलेगा
अगर आप पुरानी कार खरीदने के लिए लोन ले रहे हैं तो पुरानी कार का बीमा होना आवश्यक है मतलब की सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट होना बहुत ही आवश्यक है
कार लेते समय कार के मूल्य की कई जगहों पर पता कर ले क्योंकि डीलर लोग अधिकतर लोगों को चुना लगा देते हैं मतलब की कार की जानकारी आप कई जगह ले ले
इन्हें भी पढ़ें -:
- ICICI बैंक पर्सनल लोन कैसे लें ? ब्याज दरों व योग्यता शर्तों के बारे में जानें, यहां से मिलेगी पूरी जानकारी
- Bank of baroda personal loan online apply | सबसे Best तरीका | बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता
Car loan के लिए अप्लाई कैसे करें
दोस्तों हम बात करेंगे कि Car loan के लिए अप्लाई कैसे करें तो अगर आप Car loan के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नजदीकी Bank या Finance company में जाकर Car loan के लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं
तो अगर आप पुरानी कार खरीदना चाहते हैं तो आपको पुरानी कार खरीदने केलिए लोन ले रहे हैं तो पुरानी कार पर ब्याज दर अधिक होती है और नई कार खरीदने के लिए Car loan ले रहे हैं तो नहीं घर पर ब्याज दर कम होता है उसके बारे में Bank से पूरी जानकारी आप ले सकते हैं
निष्कर्ष
आज की post के माध्यम से हमने जाना कि Car loan क्या है और Car loan कैसे लें तो दोस्तों अगर आपको यह post अच्छी लगी तो comment box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक की है post पहुंच सके
अगर दोस्तों आप हिंदी में किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो हमें comment box में बताएं और
Faq -:
क्या मैं 6 महीने के लिए कार लोन ले सकता हूं?
कोई भी व्यक्ति 6 महीने के ऋण के लिए आवेदन कर सकता है कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष
कार लोन पर कितना खर्च करना चाहिए?
1 लाख के लोन पर 2032 रुपये से 2066 रुपये की ईएमआई बनेगी. कार लोन पर प्रोसेसिंग फी 5500 रुपये से 8500 रुपये तक देनी होगी.
कार लोन कितने समय के लिए मिलता है?
3 साल से 5 साल तक
कार लोन नहीं चुकाने पर क्या होगा?
लोन देने वाली कंपनी आपको एक नोटिस भेजेगी जिसमें रिमाइंडर होगा कि आपने अपनी ईएमआई नहीं भरी है और उसके बाद में भी आप नहीं देते हैं तो आपके ऊपर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है