Wifi का पासवर्ड कैसे पता करें – दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि हम किस प्रकार Wifi का पासवर्ड पता कर सकते हैं कुछ सालों के Wifi का प्रचलन बढ़ने लगा है क्योंकि Wifi का नेटवर्क बहुत स्ट्रांग होता है और इसका इंटरनेट की स्पीड बहुत तेज होती है | वैसे भी आपके मोबाइल में इंटरनेट मिलता है अगर उसके पूरे इस्तेमाल में हमें Wifi की जरूरत नहीं है Wifi का सामान्य इस्तेमाल लैपटॉप में कंप्यूटर में किया जाता है
फिर भी आपको Wifi का पासवर्ड पता करना है तो इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से पढ़ें जाते-जाते आप किसी भी Wifi का पासवर्ड चुटकियों में पता कर सकते हैं

Wifi का पासवर्ड कैसे देखें – एक आसान सा Trick
आज कल की टेक्नोलॉजी अपने आपको धीरे-धीरे Grow कर रही है जिस कारण किसी भी Wifi के पासवर्ड को पता लगाना आसान नहीं होता है अगर आपको किसी भी Wifi में कनेक्ट करना है तो हम आप को कनेक्ट करने के लिए दो मेथड के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है |
Wifi को करने के लिए पहला मेथड है रूट तथा दूसरा मेथड है बिना रूट के | यह मेथड जब काम करेंगे जब आप हमारे बताए गए निर्देशों को बड़े ध्यान से पढ़ोगे आज आपको बताऊंगा कि आपका मोबाइल अगर उठी है तो आपके पास बहुत सारे तरीके होंगे जिससे आप Wifi का पासवर्ड बता कर सकते हैं परंतु मैं आपको एक आसान सा Trick बताने वाला हूं |
Wifi का पासवर्ड कैसे पता करें
आप अपने फोन से किसी भी प्रकार का Wifi को कनेक्ट कर सकते हैं जिसके लिए कुछ नियम निर्देश दिए गए हैं जो इस प्रकार है –
- सर्वप्रथम आपका मोबाइल उस Wifi नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहिए जिस का पासवर्ड आप पता करना चाहते हैं यदि किसी और के मोबाइल में वह Wifi नेटवर्क कनेक्ट है तो आप उस व्यक्ति से उस Wifi नेटवर्क का पासवर्ड मांगते हैं |
- Wifi के मालिक के राउटर Web पेज में Administrator Password नहीं होना चाहिए |
- यदि एडमिनिस्टर पासवर्ड है तो उसका Username एडमिन और पासवर्ड भी एडमिन डालने से नहीं खुलेगा तो Wifi के मालिक द्वारा उस पासवर्ड को बदल दिया गया होगा जिस कारण आप उसके नेटवर्क को नहीं खोल पाएंगे |
अब आपको अगले पैराग्राफ में दो राउटर से कनेक्ट करने के लिए आसान ट्रिक बताई जाएगी जिससे आप उस राउटर में अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सकते हैं चलिए जानते हैं |
Tenda Router Wifi का पासवर्ड कैसे पता करें
Tenda Router का Wifi पासवर्ड पता करने के लिए आपको निम्न निर्देशों का पालन करना होगा आप अपना मोबाइल उस Wifi से कनेक्ट कर पाएंगे –
- सर्वप्रथम आपको जिस मोबाइल में वह Wifi नेटवर्क कनेक्टेड है उस मोबाइल के जरिए आपको Crome ब्राउज़र के अंदर टेंडर की वेब पेज पर जाना है और उसके यू आर एल में http://192.168.0.1 लिखकर ओके कर देना है आपके इतना करते टेंडर का वेब पेज खुल जाएगा अगर आपका वेब पेज नहीं खुल रहा है तो 1 की जगह 2 लिख दे जिससे आपकी प्रॉब्लम समाप्त हो जाएगी और वेब पेज खुल जाएगा |
- वेब पेज खुलते ही वेब पेज के राइट साइड में तीन लाइन दिखाई देंगे आपको उन 3 लाइन पर क्लिक करना है जिससे आप उसकी वायरलेस सेटिंग का चयन कर सकते हैं |

- वायरलेस सेटिंग में क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसके ऊपर की तरफ आपको यूजरनेम दिखाई देगा जिसे नीचे स्क्रॉल करने पर आपको पासवर्ड दिखाई देने लगेगा और वही पासवर्ड उस Tenda Router के पासवर्ड है |

- आप उन पासवर्ड को कॉपी करके अपने मोबाइल में डाली डाल लेने पर आप Wifi से कनेक्ट कर जाएंगे आप तब तक कलेक्ट लेंगे जब तक कि उस Wifi का मालिक उसके पासवर्ड को बदल ना दे |
अब हम आपको अगले पैराग्राफ में बताएंगे कि D-Link Router का Wifi कैसे पता कर सकते हैं | चलिए शुरू करते हैं
D-Link Router का पासवर्ड कैसे पता करें
D-Link Router के पासवर्ड पता करने के लिए आपको निम्न निर्देशों का पालन करना होगा जिससे आप अपना मोबाइल की D – लिंक राउटर से कनेक्ट कर पाएंगे –
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल की क्रोम ब्राउज़र के अंदर जाना है और यूआरएल वाले सेक्शन में http://192.168.0.1 लिखकर OK कर देना है लॉगइन पेज खुल जाएगा आपको अपनी यूजरनेम और पासवर्ड मांगेगा

- अब आपको एडमिन यूजर नेम और पासवर्ड उस वेब पेज में डालने हैं जिससे वह वेब पेज खुल जाएगा अगर आपका वेब पेज ओपन नहीं हो रहा है तो इसका सीधा अर्थ है कि Wifi के मालिक द्वारा वेब पेज के पासवर्ड बदल दिए गए हैं |

- अगर आप उसमें पेज में लॉगइन हो जाते हैं तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे आपको किसी भी ऑप्शन को नहीं छेड़ना है बस आपको ऊपर दिए गए वायरलेस पर क्लिक करना है और वायरलेस वाले ऑप्शन में भी कई सारे ऑप्शन आपको देखने लगेंगे बस आपको स्क्रोल करना है
- अब आपको Security options लिखा हुआ दिख जाएगा जिस पर आप को क्लिक करना है और आपके Pre-Shared Key मैं जो भी लिखा हुआ है वही आपका पासवर्ड हैआप उस पासवर्ड को अपने मोबाइल में डाल कर उस Wifi को कनेक्ट कर सकते हैं |

अगर ऊपर दिया गया यूआरएल काम नहीं करता तो आपको Wifi के सेटिंग्स ऑप्शन में जाना है वहां पर आपको एक ऑप्शन दिख जाएगा Go to वेब पेज जिससे आप इस राउटर के वेब पेज पर चले जाएंगे |
Wifi का पासवर्ड कैसे पता करें – Root Method
आपका मोबाइल अगर रूटेड है तो आप उस Wifi से दोबारा कनेक्ट कर सकते हैं अर्थात आप उस Wifi के पासवर्ड जान सकते हैं जिससे आप कभी कनेक्ट हुए थे बस आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना है –
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के अंदर एक ऐप को इंस्टॉल करना है जिसका नाम ES File Explorer है
- अब आपको ES File Explorer ऐप ओपन कर लेना है और Root Explorer को Enable कर लेना है |
- इतना करने के बाद आपको दिए गए लोकेशन पर जाना है Local ▶ Device ▶ data | इसके बाद HTML viewer की सहायता से wpa_suppicant.conf फाइल को खोल लेना है |
- आपके सामने एक HTML पेज खुलेगा जिस पर कुछ लिखा हुआ होगा |
- अब आपको उस पेज में Wifi का नाम खोजना है और आगे SSID लिखा होगा ठीक उसके नीचे psk के सामने Wifi के पासवर्ड लिखा हुआ होगा |
इन्हें भी पढ़ें –
- y2mate.com youtube video downloader – 2023
- बिना कोडिंग के ऐप कैसे बनाएं – Free में | Mobile se Bina coding ke app Kaise banaye
- Youtube Video Download कैसे करें – 2023 के बेस्ट तरीके
- GB WhatsApp download kaise kare | GB WhatsApp कैसे download करें
निष्कर्ष – Wifi का पासवर्ड कैसे पता करें
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि Wifi का पासवर्ड कैसे पता करें यह आर्टिकल आपके समझ में आ गया होगा तथा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा प्लीज कमेंट में बताएं और आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद | यह आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में साझा कर सकते हैं |