whatsApp Download kaise kare, व्हाट्सएप क्या है, – व्हाट्सएप एप्लीकेशन एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसके जरिए चैटिंग वीडियो शेयरिंग फोटो शेयरिंग होता है आजकल तो व्हाट्सएप के जरिए पैसे भी ट्रांसफर होने लगे हैं |
2010 में व्हाट्सएप चालू हुआ था तब लोगों को इसके बारे में इतना पता नहीं था लेकिन धीरे-धीरे उपयोग करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती गई और आजकल तो व्हाट्सएप से ही दिन शुरू होता है और रात को व्हाट्सएप पर ही दिन खत्म होता है| तो आज हम जानेंगे कि व्हाट्सएप क्या है व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे होता है और व्हाट्सएप का यूज़ कैसे करें व्हाट्सएप के फायदे व नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं
आइए दोस्तों हम जानते हैं व्हाट्सएप के बारे में विस्तार से –

व्हाट्सएप क्या है – Whats App kya hai
व्हाट्सएप ऐप पॉपुलर मैसेजिंग एप्लीकेशन है इसका उपयोग चैटिंग फोटो वीडियो एवं फाइल शेयरिंग करने के साथ साथ वीडियो कॉलिंग करने के लिए किया जाता है| यदि आपके स्मार्टफोन में व्हाट्सएप नहीं है, तो आप अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं|
जैसा हम जानते हैं, कि आजकल सभी लोग सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं, और इन लोगों का दिन ही व्हाट्सएप से शुरू और व्हाट्सएप पर खत्म होता है व्हाट्सएप की शुरुआत जनवरी 2010 में की गई थी जब व्हाट्सएप चालू हुआ था तब लोग व्हाट्सएप के बारे में इतना नहीं जानते थे लेकिन धीरे-धीरे व्हाट्सएप के बारे में लोग जानने लगे आज की तारीख में व्हाट्सएप बहुत उपयोगी चीज मानी जाती है|
whatsApp Download kaise kare – व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे होता है
व्हाट्सएप डाउनलोड करने की प्रक्रिया बिल्कुल ही आसान सी होती है सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर खोलें और सर्च करें व्हाट्सएप व्हाट्सएप पर टाइप करें स्टॉल को टच करें और अपने फोन पर इसकी सफलता पूर्वक इंस्टॉल होने की प्रतीक्षा करें व्हाट्सएप डाउनलोड होने के बाद व्हाट्सएप आईडी कैसे बनाएं |
ओपन करने के बाद सबसे पहले जो स्क्रीन खुलेगी उसमें आपको व्हाट्सएप का पेज आएगा जिसको आपको Agree पर क्लिक करें इसका मतलब यह होता है| कि आप व्हाट्सएप की शर्तों से सहमत हैं Agree करने के बाद अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा|
अपना एड्रेस वेरीफाई करना होगा ओपन करने के बाद मोबाइल आपके पास होना चाहिए| उस पर एक मैसेज ओटीपी आएगी फिर 6 अक्षरों का मैसेज होगा वह कोड डालने के बाद आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा अगले स्टेशन में आपको अपना नाम डालना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा|
जैसे ही Next बटन पर क्लिक करेंगे आपका व्हाट्सएप अकाउंट प्यार हो जाएगा अब आप अपने व्हाट्सएप की मदद से किसी भी फ्रेंड फैमिली को मैसेज भेज सकते हैं फोटो वीडियोस कुछ भी सेंड कर सकते हैं|
व्हाट्सएप का यूज कैसे करें – How to Use whatsApp in hindi
सबसे पहले हमें प्ले स्टोर में जाकर और व्हाट्सएप डाउनलोड कर लेना है| सक्सेसफुली डाउनलोड हो जाने के बाद हमें अपना साइन अप कंप्लीट करना है| उसके बाद हम व्हाट्सएप का यूज बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं| हमें किसी भी व्यक्ति जिससे कि व्हाट्सएप कॉल चैट करनी है| उसका नंबर व्हाट्सएप के सर्च बार में सर्च करके आगे की प्रक्रिया द्वारा आसानी से व्हाट्सएप का यूज कर सकते हैं|
हम किसी भी तरीके की इमेज वीडियो वीडियो कॉल आदि सब व्हाट्सएप की सहायता से कर सकते हैं वह हमारा स्वभाव कैसा है| इसके लिए तथा मनोरंजन के लिए हम व्हाट्सएप में एक अपना खुद का स्टेटस भी लगा सकते हैं यानी कि सरल भाषा में अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करते हुए स्टेटस लगाते हैं या लगा सकते हैं|
और जो व्यक्ति हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ा हुआ है आदि सभी का स्टेटस देख भी सकते हैं तथा वैसे तो व्हाट्सएप के बहुत लाभ हैं परंतु इसके कुछ हद तक नुकसान भी हैं |
इन्हें भी पढ़ें –
- ऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगाए ? [2023] – मोबाइल ऑनलाइन मंगाने का Best तरीका
- VI sim Activate kaise kare – 5 मिनट में करें Vodafone की sim एक्टिवेट
- Vi Retailer Kaise Bane : 2023 पूरी जानकारी | Vi Retailer कैसे बने
- मोबाइल हैंग क्यों होता है – Mobile Hang kyo hote hai
- Jio sim कार्ड को activate कैसे करें – [2023] जानिए Step-By-Step पूरा process
व्हाट्सएप से क्या क्या नुकसान में लाभ हो सकते हैं आइए जानते हैं –
व्हाट्सएप से होने वाले फायदे — Advantages of WhatsApp
- व्हाट्सएप सोशल मीडिया का एक ऐसा माध्यम है जिसमें आज हर वर्ग जुड़ा हुआ है व्हाट्सएप न केवल बातचीत करने का साधन बल्कि है रिलेशनशिप को भी मजबूत बनाने में काफी मदद करता है |
- व्हाट्सएप सोशल मीडिया का एक ऐसा माध्यम बन चुका है सोशल मीडिया के जरिए हर सूचना जल्दी से जल्दी एक दूसरे तक पहुंच जाती है |
- आज युवा वर्ग व्हाट्सएप को अपनी जिंदगी का हिस्सा मान चुके हैं वह इसके इस्तेमाल से अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाने का साधन मानते हैं |
- व्हाट्सएप अकेलेपन को दूर करने में मदद करता है|
- इजरॉयल की एक यूनिवर्सिटी नेम व्हाट्सएप और उससे जुड़ी क्रियाकलापों के प्रबंधन में युवा वर्ग 14 से 17 साल के बीच की उम्र में मनोस्थिति पर रिसर्च की काफी समय तक चली इस रिसर्च के बाद नतीजा यह सामने आया कि व्हाट्सएप रिश्तो को मजबूत बनाने में काफी मददगार है|
- दुनिया के किसी भी कोने से एक-दूसरे से बातचीत करके लोग व्हाट्सएप के जरिए अपने विचारों को सामने रख सकते हैं|
- रिसर्च के मुताबिक यह बात स्पष्ट हो गई कि व्हाट्सएप से रिश्ते मजबूत होते हैं शाम और रात के समय युवा आपको सबसे ज्यादा अकेला महसूस करते हैं इस समय व्हाट्सएप का उपयोग उनके इस अकेलेपन को दूर करने में मदद करता है यानी कि सरल भाषा में चैटिंग कर सकते हैं|
- व्हाट्सएप का एक लाभ यह भी है कि किसी भी घटना की इनफार्मेशन जल्द से जल्द वायरल हो जाती है तथा समय से पहले समस्या का सुधार किया जा सकता है|
- व्हाट्सएप से किसी भी चीज को वीडियो कॉल के जरिए हम घर बैठे देख सकते हैं तथा उसका अनुभव ले सकते हैं अगर हम किसी भी चीज मार्केट से परचेज करना चाहते हैं तो वीडियो कॉल के जरिए हम घर बैठे उस चीज को पसंद करके हम अपने किसी भी जानकार व्यक्ति से घर बैठे ही मंगवा सकते हैं|
- बहुत समय बाद व्हाट्सएप में बहुत ही उपयोगी फीचर को लॉन्च किया है जिससे कि हम व्हाट्सएप पर मनी ट्रांसफर भी कर सकते हैं इसे व्हाट्सएप पेमेंट के नाम से जानते हैं जिसकी मदद से हम फोन पर गूगल पर आदि की भांति मनी ट्रांसफर कर सकते हैं |
व्हाट्सएप से होने वाले नुकसान – Disadvantages of WhatsApp
- युवाओं में व्हाट्सएप जैसी सोशल नेटवर्किंग की लत तेजी से बढ़ रही है हड्डी रोग विशेषज्ञों का कहना है कि इनके बहुत उपयोग से कलाई और उंगलियों के जोड़ों में दर आर्थराइटिस तथा रिपिटेटिव की समस्या उत्पन्न हो सकती है |
- अर्थराइटिस केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर कहते हैं कि पिछले वर्षों में युवाओं में व्हाट्सएप फेसबुक का इस्तेमाल बहुत तेजी से किया है और इसकी लत बहुत तेजी से बढ़ी है और लोग इसके आदी बन गए है और व्हाट्सएप का इस्तेमाल बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है लोक व्हाट्सएप पर चैटिंग या मैसेज करने के लिए स्मार्टफोन तथा टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं लगातार चैटिंग करते रहने से यह लत का कारण बन जाती है |
- व्हाट्सएप का एक बड़ा नुकसान सिक्योरिटी भी है। व्हाट्सएप एप की मदद से कोई भी अनजान व्यक्ति या गलत इरादे वाला व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पिक्चर , आपके ईमेज और स्टेटस को देख सकता है। इसके अलावा आपकी निजी जानकारी चुरा दी जाती है और इसका गलत उपयोग किया जाता है|
- व्हाट्सएप के जरिए कई बार हम गलत जानकारी के भी शिकार हो जाते हैं क्योंकि व्हाट्सएप पर कोई भी वीडियो या इमेज वायरल बहुत जल्दी वायरल होती हैं वे गलत जानकारी द्वारा किसी भी व्यक्ति की इमेज को खराब किया जा सकता है वह आजकल के समय में यह साइबरक्राइम कहलाता है|
- बच्चों का व्हाट्सएप बहुत ही ज्यादा यूज करना गलत असर डालता है क्योंकि व्हाट्सएप हल्क गलत तरीके की मूवी और वीडियो से भरा पड़ा है जिसे देखकर बच्चे गलत दिशा में चले जाते हैं और उन्हें वापस लाना मुश्किल हो जाता है एसे में न तो उनका पढ़ाई में मन लगता है और ना ही खेल में तथा शारीरिक कमजोर तथा दुर्बल हो जाते हैं |
- व्हाट्सएप का ज्यादा यूज हमारी आंखों पर बुरा असर डालता है जिससे कि हमारी आंखें कमजोर हो जाती है और हमारी आंखों पर चश्मा लग जाता है|
- रात भर चैटिंग करने से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है क्योंकि इसे मारी नींद पूरी नहीं हो पाती है और हमारे शरीर में कमजोरी तथा आंखों पर ब्लैक सर्कल्स बन जाते हैं|
निष्कर्ष – whatsApp Download kaise kare
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा प्लीज कमेंट में बताएं अगर इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की मदद आप ही की है तो आप इसे अपने मित्रों में अपने रिश्तेदारों में साझा कर सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 पुराना व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?
Ans. अपने पुराने व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए आपको Play Store में जाना होगा और व्हाट्सएप पर पर जाकर अपडेट का बटन दवा देना है |
Q.2 डाउनलोड क्यों नहीं हो रहे हैं?
Ans. कोई भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर का जो भी कैचे डाटा होता है उसे क्या करना होता है उसके बाद आप किसी भी ऐप को डाउनलोड सकते हैं |
Q.3 क्या गूगल प्ले स्टोर ऐप फ्री डाउनलोड है?
Ans. हां, प्ले स्टोर ऐप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको रुपए देने पड़ते हैं |