Social मीडिया से अपना बिजनेस कैसे बढ़ाये – 2023 में Social media से बिजनेस कैसे करें

Social मीडिया से अपना बिजनेस कैसे बढ़ाये – 2023 में Social media से बिजनेस कैसे करें -: आज समय में सबसे जायदा इस्तेमाल हो रहा है इंटरनेट और इसकी वजह से Social मीडिया का आना। आज के समय में इंटरनेट हर काम आसान हो गया है चाहे कोई भी काम हो हर काम Social मीडिया से चुटकियों में किया जा सकता है। आज हम जानने वाले है कि Social मीडिया से अपना   बिजनेस कैसे बढ़ाये जिससे आप अपने बिजनेस को तेजी से बडा सकते है। चलिए जानते हैं

आज आपको इसी जानकारी मिलने वाली है जिससे आप अपने  डायरेक्ट सेलिंग काम को या जो भी आप करते है उस कई गुना तेजी के साथ करने लगोगे जो स्टेप हम आपको उन्हें फॉलो करना होगा फिर देखना आपका बिजनेस Social मीडिया से कितनी तेजी से बढ़ता है इस ब्लॉग जो पूरा ध्यान से पढ़िए तभी आप सब कुछ आज पाएंगे अच्छे से।

social media se apna business kaise badhaye

Social मीडिया से अपना बिजनेस कैसे बढ़ाये – social media se apna business kaise badhaye

दोस्तो Social मीडिया की बात की जाए तो आज का जो समय चल रहा है उसमे सबसे जायदा Social मीडया का जी क्रेज है। इंटरनेट के बाद जब से 2018 में ये शुरू हुआ था और जब से ये बहुत तेजी से आ चुका है। हर कोई। अब अपने घर बैठे सब कुछ जान लेता है Social मीडिया की मदद से,अब जाने की जरूरत नहीं है। सब कुछ आप Social मीडिया । आज के समय में डिजिटल काम होते जा रहे है सब कुछ अब इंटरनेट से हो रहा है। अगर बात की  जाए इंडिया में तो 70 करोड़ लोग मोबाइल को इस्तेमाल करते है। यही वजह है कि अब ये Social मीडिया तेजी से बढ़ता जा रहा है ।Social मीडिया के क्या क्या फायदे है ?

जैसे जैसे ये इंटरनेट यानी Social मीडिया आया है तब से बहुत कुछ बदल चुका है। Social मीडिया के बहुत फायदे भी है। Social मीडिया की पावर बहुत है क्योंकि सबसे जायदा इस्तेमाल होने के कारण ये बहुत फायदे मंदे है आपके बिजनेस और भी कामो के  लिए और क्या क्या फायदे है –

  • Social media से अपना काम बहुत जल्दी किया जा सकता है
  • अपने घर बैठे बैठे दुनिया के बारे में जान सकते हो क्या चल रहा है। 
  • Social मीडिया से अपनी बात को आप खुल कर दिखा सकते है
  • अगर आपके अंदर कोई टैलेंट है तो आप उसे Social मीडिया के द्वारा करोड़ों लोगो को दिखा सकते हो
  • Social मीडिया की मदद से अपने बिज़नस को पूरे देश में के जा सकते हो और लाखो रूपए कमा सकते हो

 

Social मीडया से बिजनेस कैसे करें ? – social-media-se-business-kaise-kare

अब बात करते है कि social media से बिजनेस कैसे किया जा सकता है। जैसे कि आपको बताया कि आज के समय में हर चीन डिजिटल Social मीडिया के द्वारा ही हो रही है । अगर आप अपना कोई बिजनेस करते हो या कोई दुकान चलाते हो और चाहते हो की ऐसे online किया जाए तो ये आपके लिए बहुत जरूरी है । क्योंकि आज के समय में 70% काम online तरीके से किए जा रहे है। चाहे बो कपड़े को दुकान हो या कोई और ,सब कुछ online Social मीडिया की मदद से पूरे देश में बिजनेस जा सकता है।

अगर आप कोई दुकान या बिजनेस करते हो तो आपके लिए online ले जाना बहुत ही आसान है । इसके लिए आपको इंटरनेट के बारे में थोड़ी जानकारी लेनी होगी जिससे आप अच्छे से हैं पाओ। 

आपको नीचे ऐसे सबसे पॉपुलर Social Social मीडिया प्लेटफॉर्म की लिस्ट दी जा रही है जिनसे आप अपने बिजनस को उन प्लेटफॉर्म  पर कर सकते हो।Social मीडिया sites क्या होता है ?

Social मीडिया sites शब्द का मतलब एक कंप्यूटर आधारित टेक्नोलॉजी से है जो हमें अपने विचार, ज्ञान, डॉक्यूमेंट, फोटोज, विडियो इत्यादी share करने की सुविधा प्रदान करता है |

 

विभिन्न Social मीडिया sites – 

Facebook

Facebook
Facebook

Facebook किसी बिज़नेस ब्रांड को promote करने या फिर प्रोडक्ट को promote करने का बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है | इसमें आप फेसबुक पेज बना कर अपने बिज़नेस से रिलेटेड post डाल कर लोगों में अपने product को लेकर अवेयरनेस फैला सकते हैं जिससे आपके बिज़नेस को grow करने में मदद मिलेगी | फेसबुक paid ad के द्वारा भी आप अपने बिज़नेस का प्रमोशन कर सकते हैं |

YouTube

YouTube
YouTube

 

Youtube videos के माध्यम से अपने बिज़नेस को promote करना बहुत ही कारगर साबित हो रहा है | YouTube अब सबसे बड़े marcating प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चूका है जो आपके बिज़नेस को बढ़ाने के लिए बहुत सारे अवसर प्रदान करता है। इसलिए YouTube के माध्यम से अपना बिज़नेस बढ़ाने के अवसरों से न चूकें|

Instagram

Instagram
Instagram

शुरुआत में instagram एक फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म के तौर पर उपयोग किया जाता था | अब यह बिज़नेस के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म के रूप में उभर कर सामने आया है | Instagram में monthly वर्ल्ड वाइड करोड़ों का ट्रैफिक रहता है | बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को Instagram में promote करती है आप भी Instagram में insta पेज बना कर अपने बिज़नेस को grow कर सकते हैं |

Twitter

Twitter
Twitter

अन्य Social मीडिया प्लेटफार्म की तरह ही ट्विटर पर भी आपको अकाउंट बना लेना है | आप अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से अपने बिज़नेस से रिलेटेड information को post या tweet कर सकते हैं | आपके प्रोफाइल में Bio का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है | इसमें आप अपने बारे में एवं अपने बिज़नेस में बारे में छोटी सी इनफार्मेशन share कर सकते हैं | अगर किसी को अपने प्रोडक्ट या फिर आपके बिज़नेस में interest होगा तो वो आपको follow करेंगे एवं अंततः पूरी संभावना है कि वह आपका custmer बन जाए | इस प्रकार ट्विटर पर आपकी उपस्थिति आपके बिज़नेस के लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है|

Pinterest

Pinterest केवल एक social networking साईट मात्र नहीं है | यह एक visual search engine प्लेटफार्म है और लोग अपने बिज़नेस को grow करने के लिए Pinterest का उपयोग कर रहे हैं | Pinterest सभी प्रकार के बिज़नेस को अपने प्रोडक्ट को promote करने का एक यूनिक तरीका प्रदान करता है | एक visual search engine के रूप में, Pinterest आपके ब्रांड के लिए नए customers को लाने में बहुत कारगर है।

Linkedin

Linkedin
Linkedin

आपको linkedin में भी प्रोफाइल या फिर बिज़नेस पेज बनाने की आवश्यकता है | अपने प्रोफाइल में अपने और अपने बिज़नेस के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी दें जो आपको एवं आपके बिज़नेस को यूनिक तरीके से represent कर सके |Social मीडिया presence क्या होता है ?

Social मीडिया presence का मतलब यह होता है कि कोई user कितनी बार अपने Social मीडिया अकाउंट पर post डालता है और लोगों के साथ engage रहता है | आजकल अधिकतर व्यापारी का आपना एक फेसबुक अकाउंट होता है और साथ ही साथ Instagram एवं अन्य प्लेटफॉर्म्स में भी एक्टिव रहते हैं | क्यूंकि अब  व्यापारी भी Social मीडिया की ताकत को समझने लगे हैं |

 

Social मीडिया presence क्यों महत्वपूर्ण है ?

Social मीडिया presence बहुत ही महत्वपूर्ण है | यह potential customer तक आपकी reach को बढ़ाता है जो यह नहीं जानते हैं कि आप कौन हैं एवं आपका बिज़नेस किस चीज का है | Social मीडिया में आपकी उपस्थिति होने से कम पैसा खर्च करके एवं तेज गति से एक बहुत बड़ी आबादी तक पहुँच सकते हैं | इस प्रकार Social मीडिया में आपकी उपस्थिति आपके साथ साथ आपके बिज़नेस के बारे में भी लोगों में अवेयरनेस पैदा करता है और अंततः अधिक sales लाती है |

 

Social मीडिया sites पर पेज Create करना – 

Social मीडिया प्लेटफार्म में अपनी presence को दिखाने के लिए सबसे पहले आपको विभिन्न Social मीडिया साईट पर अपना पेज बनाना होगा | जब आप इन sites पर अपना एक पेज क्रिएट कर लेते हैं तो लोग आपके एवं आपके बिज़नेस के बारे में धीरे धीरे जानने लगते हैं | आप जिस भी चीज का व्यापार करते हों, उससे सम्बंधित एक ऑडियंस उस पेज के माध्यम से बनने लगती है और साथ ही साथ आपका ब्रांड भी क्रिएट होता है | इस प्रकार Social मीडिया sites पर पेज क्रिएट करके आप अपने बिज़नेस की ब्रांडिंग एवं grow कर सकते हैं |

 

Social मीडिया sites पर लगातार सक्रिय रहना 

followers बढ़ाने के लिए Social मीडिया पर लगातार एक्टिव रहना जरुरी है | Social मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए आप एक समय अंतराल में निरंतर post डाल सकते हैं | कमेंट कर सकते हैं एवं followers के साथ engage रह सकते हैं |

 

Social मीडिया sites पर हमेशा engaging post share करना 

अपने पेज पर हमेशा engaging post डालें | post आपके बिज़नेस के relevant होना चाहिए ताकि लोग आपके post की तरफ आकर्षित हों | कैप्शन का उपयोग सही से करें क्योंकि यह Social मीडिया post का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।Blogging

जब भी हमें किसी सवाल का ज़वाब चाहिए होता है तो हम Google पर सर्च करते है और हमें अपना ज़वाब मिल जाता है

जो लोगों इंटरनेट पर लिखकर इनफार्मेशन प्रदान करते है उस Blogger कहते है और इस काम को करना blogging कहलाता है।

बहुत सारे लोगों के लिए यह Online business है क्योंकि वह इसके जरिये ही पैसे कमाते है और यह सही भी है इसलिए Blogging एक Online Business प्लेटफॉर्म है जिसे आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है।Affiliate Marketing

Affiliate Marketing online बिज़नस को बढ़ाने का तरीके है और Online business करने का तरीका है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल दोनों तरीकों से कर सकते है। इसके लिए Affiliate Program चलाने वाली वेबसाइट जैसे amazon, flipkart, snapdeal आदि के प्रोडक्ट और सर्विस को बेचकर आप कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते है।

इसे भी बिना पैसे लगाये की जा सकता है affiliate marketing को आप कई तरीकों से कर सकते है जैसे social media, youtube, website, blog इत्यादि Online Seller Business

यह एक ऐसा तरीका है जिसे आप अपने सामान को बड़ी-बड़ी वेबसाइट की मद्त से online बेच सकते है यह बिलकुल सरल प्रकिया है amazon जैसी बड़ी वेबसाइट से आप Product को online बेच सकते है

amazon दुनिया का सबसे बड़ा online shopping प्लेटफॉर्म है जिस पर आपको हर तरह का समान आसानी से मिल जाता हैं इसलिए अमेज़न छोटे-छोटे दुकानदारों को अपने साथ जोड़ रहा है जिसे वह हर प्रकार के customer की इच्छाओ की पूर्ति कर सके | 

इस प्रकार आप कई सारी वेबसाइट के साथ जुड़ कर अपने सामान को online बेच सकते है क्योकि आज हर कोई online खरीदना पसंद करता है तो इसे आपको फ़ायदा होगा।

 

Social Media

Social मीडिया का इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकते है आप online business शरू कर सकते है और affililate marketing इसका सबसे बड़ा उदहारण है। इसी तरह आप social media marketing के द्वारा भी online business कर सकते है।

हर कंपनी अपने प्रोडक्ट की marcating करके सेल बढ़ाना चाहती है जिसके लिए वह Social मीडिया का सहारा लेती है इसलिए अगर आप social media marketing जानते है तो इसे आप online business कर सकते है।Search Engine Optimization

Online business के लिए Search engine optimization करना बहुत जरुरी होता है क्योंकि Google, Bing जैसे सर्च इंजन के माध्यम से ट्रैफिक या custmer आप तक पहुँच पाते है इसलिए बिना SEO के किसी भी Online Business को सक्सेसफुल नही बनाया जा सकता।

अगर आपको SEO की अच्छी जानकारी है तो आप Search engine optimize की सर्विस को एक online business में बदल सकते है।Application Making

आज हर किसी के पास smartphone है इसलिए लोग गूगल प्ले स्टोर से Application इस्तेमाल करना पसंद करते है और Apps design और App Making की काफ़ी dimand है।

आप App बनाकर उसे गूगल प्ले स्टोर में publish कर सकते है और उसके माध्यम से भी पैसे कमा सकते है और ऐसा बहुत सारे Apps है जो कुछ समय में ही बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुके है।

 

E – Mail Marketing

E - Mail Marketing
E – Mail Marketing

हर कंपनी अपने customer तक अपने ऑफर और सर्विस को पहुचने के लिए e-mail marketing का इस्तेमाल करती है और e-mail marketing online बिज़नस करने का भी तरीका है जिसके द्वारा अपने समान को बेचने के लिए E-mail का इस्तेमाल कर सकते है और किसी दूसरी कंपनी के लिए भी E-Mail Marketing कर सके है।

 

इन्हें भी पढ़ें

                 Conclusion – इस पोस्ट से आपने क्या सीखा

उम्मीद करता हूँ कि यह post छोटे व्यापारियों को online grow करने में मददगार साबित होगी | Social मीडिया के उपयोग से बिना पैसा खर्च किये अपने व्यापार को grow करना बहुत ही आसान हो गया है | इसलिए अभी के online युग में हर छोटे व्यापारी को इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना चाहिए और अपने व्यापर को फिजिकल से डिजिटल मोड में ले जाना चाहिए |

अगर आपको Social मीडिया का उपयोग करके अपना व्यवसाय बढ़ाएं ( Grow your business using social media) पसंद आया होगा तो इसे share करें और ऐसी ही informative post के लिए इस ब्लॉग को जरुर follow करें |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – 

Q.1 डिजिटल marketing में Social मीडिया का उपयोग कैसे किया जाता है?

Ans. Social मीडिया marketing करने के लिए आपको बहुत सारी प्लानिंग करने की आवश्यकता होती है। जिसमे आपको अपने Product से सम्बंधित Content को बनाना होता है। अगर आप एक Infographic या Banner बना रहे है, तो उसे हमेशा Creative बनाये जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग उसके साथ Engage हो सकें। इसके आपके Brand की Awareness बढ़ती है।

Q.2 क्या मैं Social मीडिया marketing online सीख सकता हूँ?

Ans. आप Coursera, EdX, और Udemy पर online Social Media Marketing Course सीख सकते है। आप यहाँ पर Social मीडिया से सम्बंधित सभी कोर्स Free में कर सकते है, लेकिन आपको यहाँ से Social Media Marketing Course Certification लेने के लिए भुगतान करना पड़ता 

Leave a Comment