ऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगाए ? ऑनलाइन मोबाइल ,ऑर्डर करना सीखिएऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगाए है एक ऐसा सवाल बन चुका है जिसका जवाब आज के समय में हर कोई जानना चाहता है और मोबाइल ऑनलाइन मंगवाना सीखना चाहता है आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन मोबाइल खरीदना सिखाने वाले हैं आज के समय में मोबाइल तो हर कोई इस्तेमाल करता है लेकिन जब कोई मोबाइल सेट ऑनलाइन मोबाइल खरीदना चाहता है तो वह खरीद नहीं पाता क्योंकि ऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगवाते हैं यह नहीं आने के कारण इस वजह से और बहुत सारे ऐसे भी व्यक्ति हैं जो अभी भी इस डिजिटल समय में ऑनलाइन शॉपिंग कर विश्वास नहीं करते है।
आपको यह बता दें कि आज के समय में ऐसे भरोसेमंद E – commerce वेबसाइट है जिनसे आप ऑनलाइन मोबाइल मंगवा सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के और आप पैसा तभी देंगे जब मोबाइल आपके दिए गए पते एड्रेस पर पहुंचता है अगर ऑनलाइन मोबाइल खरीदते या मंगवाते हैं तो हम सस्ते दामों पर अच्छा फोन मिल जाता है जो कि एक अच्छी बात है और साथ में त्योहारों पर बहुत ज्यादा डिस्काउंट भी मिलता है इसलिए हमें ऑनलाइन मोबाइल मंगवाना चाहिए तो चलिए सीखते हैं कैसे ऑनलाइन मोबाइल आर्डर करें

ऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगाए ? – मोबाइल ऑनलाइन मंगाने का तरीका
ऑनलाइन मोबाइल मंगवाने के बहुत सारे अलग-अलग E – commerce वेबसाइट है लेकिन जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला है E – commerce वेबसाइट है वह अमेजॉन और flipkart है यह पूरी तरह सुरक्षित है इन दोनों के माध्यम से आप कोई भी मोबाइल ऑनलाइन खरीद सकते हैं कुछ इस प्रकार
Amazon से ऑनलाइन मंगाए – अमेजॉन से ऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगाए
वर्तमान समय में जो सबसे पॉपुलर E – commerce वेबसाइट है वह ऐमेज़ॉन है जो कि आज के समय में बहुत बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन जिस पर आप ऑनलाइन मोबाइल खरीद सकते हैं अमेजॉन से ऑनलाइन मोबाइल कुछ इस प्रकार मंगवा सकते हैं अमेजॉन से ऑनलाइन मोबाइल मंगवाने के लिए अमेजॉन की वेबसाइट या फिर अमेज़न मोबाइल ऐप पर जाएं फिर आपको पहले अमेजॉन पर Account बनाना है ऐमेज़ॉन में Account बनाने के लिए यह प्रोसेस फॉलो करे.
- Amazon की official website या फिर ऐप में जाने के बाद login पर क्लिक करें
- सबसे नीचे देख रहे create your Amazon account पर क्लिक करें
- अपना नाम ईमेल आईडी या फोन नंबर डार्लिंग एक पासवर्ड बनाएं फिर बनाएं और पासवर्ड को दोबारा लिखें
- अगर आपने फोन नंबर नहीं add किया है तो अब खुद फोन नंबर add करें
- फिर ऐड किए हुए फोन नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा उसे लिखें
और इतना सब करने के बाद अमेजॉन Account सफलतापूर्वक बन जाएगा ऐमेज़ॉन से आप कुछ इस प्रकार ऑनलाइन मोबाइल मंगवा सकते हैं
अमेजॉन से मोबाइल ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें
- जो मोबाइल आप अमेजॉन से मंगवाना चाहते हैं उसे सर्च कर के उस पर क्लिक करें
- नीचे आपको अभी खरीदें (buy now) लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करें
- अब आपको कुछ पेमेंट करने के लिए कुछ तरीके मिल जाएंगे UPi, debit card, credit card इत्यादि
- आप जिस पेमेंट मेथड से पेमेंट करना चाहते हैं वह पेमेंट मेथड सिलेक्ट करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें
- आप पे ऑन डिलीवरी भी सिलेक्ट कर सकते हैं इससे आपको पैसा प्रोडक्ट है आपके पास आने पर देना पड़ेगा
- अब एक पते की जानकारी डालें जिससे नाम फोन नंबर, पिन कोड, घर नंबर, प्लेट नंबर ,गांव कॉलोनी, लैंड मार्क ,शहर ,राज्य इत्यादि
- एड्रेस की जानकारी सही तरह से भरने के बाद और डरना ऊपर क्लिक करें
यह सब प्रशासन सफलतापूर्वक कंप्लीट करने के बाद आपका ऑर्डर सफलतापूर्वक हो जाएगा और अब आपने सफलतापूर्वक में जो उनसे मोबाइल मंगवा लिया है कुछ दिनों के अंतर्गत आपके दिए गए पते पर आपका मोबाइल डिलीवर कर दिया जाएगा
2.Flipkart से ऑनलाइन मोबाइल मंगाए – फ्लिपकार्ट से मोबाइल ऑनलाइन मंगाए
फ्लिपकार्ड भी एक पॉपुलर E – commerce वेबसाइट में से एक है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन कुछ भी और कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं flipkart से आप ऑनलाइन मोबाइल भी मंगवा सकते हैं flipkart से ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के नीचे लिखे प्रशासन को ध्यान पूर्वक फॉलो करें सबसे पहले फ्लिपकार्ड के ऐप को फोन में इंस्टॉल करें मोबाइल Application को ओपन करें या फिर आप फ्लिपकार्ड के official website में भी जा सकते हैं flipkart किया है या फिर मोबाइल वेबसाइट में जाते ही लोग इन इंटरफ़ेस खुल जाएगा आपको सबसे पहले Account बनाना है flipcart में Account बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- New to Flipkart create new account पर क्लिक करें फिर खुद का मोबाइल नंबर डालें
- फिर आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर ओटीपी जाएगा उसे डालने और कंटिन्यू पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना पूरा नाम और आप मेल है या फीमेल यह सेलेक्ट करें
और इतना सब करने के बाद आपका flipkart में Account बन जाएगा जब Account बनाने के बाद flipkart से कुछ भी ऑनलाइन मोबाइल मंगवा सकते हैं flipkart से ऑनलाइन मोबाइल मंगवाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें |
इन्हें भी पढ़ें –
- मोबाइल हैंग क्यों होता है – Mobile Hang kyo hote hai
- Uber Eats से जुड़कर delivery करें – Uber delivery पार्टनर बनें : यहां से कर सकते हैं
- Jio sim कार्ड को activate कैसे करें – [2023] जानिए Step-By-Step पूरा process
- Club Factory App क्या है – [2023] club factory se shopping kaise kare
फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें – फ्लिपकार्ट से मोबाइल आर्डर करने का तरीका
- flipkart में उस मोबाइल को सर्च करें जो मोबाइल आप मंगवाना चाहते हैं
- आपको नीचे आपके मोबाइल से जुड़ी जानकारी दिख जाएगी
- उसके बाद buy now पर क्लिक करें
- अब आपको अपना पता ऐड करना है जिस पते पर आप अपना मोबाइल मंगवाना चाहते हैं
- पते में आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है जैसे अपना नाम फोन नंबर पिन कोड राज्य शहर मकान नंबर बिल्डिंग का नाम एरिया कॉलोनी इत्यादि
- पते की जानकारी सही भरने के बाद एड्रेस सेव करें फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें
- अब आपको पेमेंट करने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं जैसे upi ,net banking, debit card ,credit card कैश ऑन डिलीवरी इत्यादि जिनमें से कोई एक पेमेंट करने का तरीका सिलेक्ट करना है
- कैश ऑन डिलीवरी सिलेक्ट कर सकते हैं इसमें आपको पैसा तब देना होगा जब आपका मोबाइल आपके पास पहुंच जाएगा
- फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें
- अब आपको captcha डालें जो सामने लिखा है
- कैप्चर डालने के बाद प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करें
- यह सब प्रशासन को फॉलो करने के बाद आपने जो मोबाइल मंगवाया है सफलतापूर्वक आपके एड्रेस पर कुछ दिनों में पहुंच जाएगा
कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन मोबाइल मंगवाए
हर एक मोबाइल कंपनी का इंटरनेट पर खुद का official website होता है जिस पर जाकर आप ऑनलाइन उस कंपनी का फोन खरीद सकते हैं किसी भी कंपनी का मोबाइल मंगवाना चाहते हैं तो आप उस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उस मोबाइल को पूरी सिक्योरिटी के साथ खरीद सकते हैं
जैसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन कंपनियां Apple ,Samsung ,MI इन कंपनियों का खुद का इंटरनेट पर वेबसाइट है जिस पर जाकर कोई भी व्यक्ति आसानी से इन पॉपुलर कंपनियों के स्मार्टफोन को प्रीत सकता है जिस प्रकार फ्लिपकार्ड amazon.in मोबाइल ऑनलाइन खरीदते हैं कुछ उसी प्रकार जिस कंपनी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं उस कंपनी के वेबसाइट में जाकर उस मार्ट फोन को मंगवा सकते है
इस लेख से क्या सीखा ? – ऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगाए
उम्मीद है कि आपने यह जान लिया है कि उन्हें मोबाइल कैसे मंगाए हैं वह भी बिना किसी समस्या के अगर आपको ऑनलाइन मोबाइल आर्डर करने में कोई भी समस्या हो रही है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। अगर आपके पास टेक्नोलॉजी से जुड़ा कोई भी समस्या हो तो आप उस समस्या को नीचे कमेंट लिखकर बता सकते हैं इस लेख को उन सभी लोगों के पास जरूर शेयर करें जो ऑनलाइन मोबाइल मंगवा सकते हैं ताकि वह भी सीख सकें
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ
Q1. 2022 का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?
Ans. Oppo Reno7. – ओप्पो ने पिछले साल ही चीन में रेनो 7 सीरीज़ फोन को लॉन्च किया था, लेकिन अब यह भारत में एंट्री करने के लिए तैयार भी है।
Infinix Zero 5G. …
Redmi Note 11 and Note 11S. …
Vivo T1 5G. …
Samsung Galaxy S22. …
Realme 9 Pro series. …
Moto Edge 30 Pro. …
iQOO 9.
Q2. ऑनलाइन फोन कैसे मंगाए थे?
Ans. दोस्तो आपको ऑनलाइन मोबाइल मंगवाने के बहुत सारे अलग अलग ई काॅमर्स वेबसाइट है लेकिन दोस्तो जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ई काॅमर्स वेबसाइट है वह Amazon और Flipkart है यह पुरी तरह सुरक्षित है इन दोनो के माध्यम से आप कोई भी मोबाइल ऑनलाइन आसानी से खरिद भी सकते है ।
Q3. पुराना मोबाइल ऑनलाइन कैसे बेचे?
Ans. दोस्तो सबसे पहले आपको अपने फोन में cashify एप डाउनलोड करना होगा या दोस्तो फिर आप cashify की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें। दोस्तो आपको ऐप या वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपने पुराने मोबाइल फोन का ब्रॉड और मॉडल भी सलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप अपने फोन की कीमत चुन भी सकते हैं कि आप अपना फोन लगभग कितने रुपए में बेचना चाहते हैं।
Q4. 1 दिन में कितने घंटे मोबाइल चलाना चाहिए?
Ans. दोस्तो आपको एक दिन में लगभग 1 से 2 घंटे ही फ़ोन का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ज्यादा मोबाइल चलाने से हमारे आखों और मानशिक में काफी तनाव भी पड़ता है।
Q5 Mobile बेचने में कितना फायदा है?
Ans. दोस्तो आपको बता दे की मोबाइल डेटा केबल में यह कमाई आसानी से 70 से 80 रु तक हो सकती है इस तरह यदि सभी अतिरिक्त खर्चों को निकाल दें तो दोस्तो आपको मोबाइल शॉप बिजनेस से महीने के 40000 रु तक कमा सकते हैं इसके बाद मुनाफा आपके मोबाइल की संख्या पर निर्भर है कि आप कितने प्राइज के मोबाइल कितने में बेचते हैं।