Mobile Number Se Location kaise Pata kare | मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें ? Mobile ko kese track kre?

Mobile Number Se Location kaise Pata kare | मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें ? Mobile ko kese track kre ? मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कैसे करें (how to track someone location with Mobile Number) दोस्तों अगर आप मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें इसके बारे में जानना चाहते हो तो आज हम मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare इसके बारे में बात करेंगे

कई बार ऐसा होता है कि हमारा फोन गुम हो जाता है या सॉरी हो जाता है तो हम उसे ट्रैक करना चाहते हैं लेकिन हमें ट्रैक करना नहीं आता है 

तो इस स्थिति में हमारे पास दो ऑप्शन होते हैं एक ऑप्शन तो यह होता है कि हम फोन को ट्रैक करते हैं और दूसरा ऑप्शन हमारे पास यह होता है कि हम पुलिस थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज कराते हैं उसके बाद में पुलिस से हमारे एम आई नंबर से फोन को अपने विशेष ट्रैक्टर से ट्रैक करती है

हम बात करेंगे कि हम मोबाइल नंबर से फोन की लोकेशन कैसे पता कर सकते हैं तो आप इसे स्टेप बाय स्टेप पूरा पड़ेगा कि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए

Mobile Number Se Location kaise Pata kare | मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें ? Mobile ko kese track kre?
Mobile Number Se Location kaise Pata kare | मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें ? Mobile ko kese track kre?

 

मोबाइल नंबर से लोकेशन क्यो पता करें | Why to know Location from Mobile Number

आज के समय में हम देखते हैं कि बहुत से लोग हमें फोन करके तंग करते हैं या हमें अपनी लोकेशन ही बताते हैं या आजकल देखने को मिलता है कि लोग लड़कियों के नंबर इधर उधर से ले लेते हैं और उन्हें परेशान करते हैं और हम अगर उन्हें पूछते हैं कि आप कौन बोल रहे हो और कहां से बोल रहे हो तो वह फोन को कट कर देते हैं तो इसी कारण हम सोचते हैं

कि हम उसके नंबर से फोन को ट्रैक कर लें लेकिन हमें फोन ट्रैक करना नहीं आता है इसलिए हम आपको बताएंगे कि आप मोबाइल नंबर से फोन की लोकेशन कैसे पता कर सकते हैं

 

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare तो अगर आप मोबाइल नंबर से फोन की लोकेशन कैसे पता करें जाना चाहते हो तो नीचे आपको कुछ स्टेप दी गई है उन्हें पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए 

  1. कोई भी मोबाइल नम्बर ट्रैकर ऐप इनस्टॉल करें, जैसे आप Truecaller, Mobile Number Tracor, Number इनमे से कोई एक ऐप इनस्टॉल करले।
  2. इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करना है। 
  3. Signup करने के बाद आपको लोकेशन ट्रेस करने का ऑप्शन मिल जाता है। 
  4. अब आपको वह मोबाइल नंबर डालना है, जिसको आपको ट्रेस करना है वह नंबर डाले और ट्रेस पर क्लिक करें।
  5. अब आपको मोबाइल नंबर की लोकेशन पता चल जाएगी, की जो नंबर आप सर्च कर रहे है, वह कोनसी लोकेशन पर है।

दोस्तों अब मैं आपको इनमें से कुछ एप्स के बारे में बताऊंगा और उनका विवरण दिखाऊंगा कि आप इस प्रकार मोबाइल नंबर से फोन की लोकेशन चेक कर सकते हैं

 

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले ऐप | Mobile Number Se Location pata karne Wala App :

तो अब हम कुछ ऐसे एप्स के बारे में बात करेंगे जिसमें हम मोबाइल नंबर डालकर मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं तो नीचे हम उन्हें उसके बारे में जानेंगे

 

1 Truecaller App 

दोस्तो सबसे पहले हम बात करेंगे ट्रूकॉलर रेप के बारे में तो आपने truecaller.apk बारे में सुना ही होगा और हो सकता है आपके फोन में ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड भी हो सकता है तो ट्रूकॉलर एप से आप किसी भी व्यक्ति के नंबर की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि वह नंबर किस व्यक्ति के नाम है या वह नंबर किस कंपनी का है इसके बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं

और आप ट्रूकॉलर एप से उस व्यक्ति के नंबर को ट्रैक भी कर सकते हैं मतलब कि आप पता लगा सकते हैं कि उस व्यक्ति का फोन नंबर इस वक्त किस स्थान पर है इसके बारे में पूरी जानकारी आप ट्रूकॉलर एप्स के माध्यम से ले सकते हैं

 

2 Mobile Number Call Tracker & Locator

Mobile Number Call Tracker & Locator app से आप आसानी से किसी भी अनजान व्यक्ति के मोबाइल नंबर के बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं मतलब कि आप किसी भी अनजान व्यक्ति के मोबाइल नंबर किस कंपनी है मतलब उसके पास किस कंपनी की सिम है किस व्यक्ति के नाम है या उसका एड्रेस क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी आप जान सकते हैं

इस ऐप के द्वारा आपको Incoming ओर Outgoing कॉल के बारे में पता कर सकते है और इस ऐप में बहुत से फीचर है जिसके बारे में आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जान ले यह app बहुत ही सरल है

 

3 Number Locetor & Caller Locetor 

Number Locetor & Caller Locetor के द्वारा भी आप किसी अनजान नंबर का पता कर सकते है, इसके अलावा आप इससे नाम, सिम ऑपरेटर नाम एवं एड्रेस जैसी सारी डिटेल इस ऐप के द्वारा निकाल सकते है,इसके अलावा भी इस ऐप में बहुत सारे फ़ीचर्स है, जिनका लाभ आप उठा सकते है

इस ऐप से अगर आप मोबाइल को ट्रैक भी करना चाहते हो तो आपको इस ऐप में मोबाइल नंबर डालना है और आप मोबाइल को ट्रैक कर सकते हो कि किस जगह मोबाइल है यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी

आपको नीचे कुछ एप्स की लिस्ट दी गई है उन एप का प्रयोग कर आसानी से मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं

 

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले ऐप | Mobile Number Se Location pata karne Wala App

तो दोस्तों मैं आपको अब कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताऊंगा जिनमें आप मोबाइल नंबर डालकर फोन की लोकेशन को पता कर सकते हैं

  • Find My Device
  • Truecaller
  • Find My Friends
  • Glympse – Share GPS location
  • India Trackers
  • Family Locator & GPS Tracker
  • GPS Phone Tracker
  • Caller ID & Location Tracker
  • Number Locator & Caller Locator

दोस्तों अब मैं आपको नीचे कुछ ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से भी आप किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं की वह फोन किस स्थान पर है

 

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले वेबसाइट | Mobile Number Se Location pata karne Wala Website

  1. Bhartiya Mobile 
  2. Find and Trace
  3. Bmobile
  4. Mobile Number Tracker
  5. GadgetCouncil
  6. Best Caller
  7. India Trace
  8. Trace Phone Number

ऑनलाइन मोबाइल ट्रैकिंग के क्या फायदे हैं?

 ऑनलाइन मोबाइल ट्रैकिंग के फायदे

  • अगर आपका मोबाइल गुम हो जाए तो आप उसका पता लगा सकते है|
  • चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक कर सकते है|
  • पुलिस के द्वारा किसी आपराधिक घटना को सुलझाने के लिए लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है
  • किसी संदिग्ध व्यक्ति की लोकेशन का पता गा सकते है|

तो दोस्तों मैंने जो जानकारी आपको दी है उस जानकारी से आप किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कर सकते हैं तो मैं आशा करता हूं कि आप को यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आप इस आर्टिकल के माध्यम से किसी भी नंबर की लोकेशन का पता कर सकते हैं

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह आर्टिकल पहुंच सके

FAQ 

 

 

क्या मैं मोबाइल नंबर से लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकता हूं?

हां हम यह कर सकते हैं और हम पीछे का इतिहास भी देख सकते हैं कि मोबाइल कहां कहां गया है

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करे?

मोबाइल ट्रैक करने के काफी सारे तरीके हैं उनके बारे में हमने आपको ऊपर डिटेल से बताया लेकिन सबसे पहले आपको F.I.R  दर्ज करवानी चाहिए

किसी का लाइव लोकेशन कैसे ट्रैक करें?

अगर सामने वाले व्यक्ति ने आपको लाइव लोकेशन शेयर किया है तो ही आप उसको लाइव लोकेशन देख सकते हैं 

मैं अपने पति के स्थान को कैसे ट्रैक कर सकती हूं?

अगर आपको अपने पति की जीमेल आईडी और पासवर्ड पता है तो आप फाइंड माय डिवाइस की सहायता से ट्रैक कर सकते हैं

Leave a Comment