Jio sim कार्ड को activate कैसे करें, जानिए Step-By-Step पूरा process : पूरी जानकारी हिंदी में – [2023] दोस्तों अगर आप Jio के रिटेलर हैं और Jio के साथ मिलकर काम कर रहे हैं आपकी टॉप तो सेल कर लेते हैं लेकिन आपको sim activation करना नहीं आता है Jio कंपनी का भी एयरटेल और वोडाफोन कंपनी की तरह है अगर हम sim कार्ड देना चाहते हैं तो उसको पहले activate करना होता है उसे हम किस प्रकार से करते हैं उसकी जानकारी आज हम इस आर्टिकल में आपको देंगे
अगर आपने इसके बारे में पहले ट्राई किया है लेकिन आपको कहीं पर भी यह सब नहीं मिला और आप निराश होकर बैठे हैं तो आज आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पड़े हम आपको स्टेप बाय स्टेप वह सारी जानकारी देंगे जिससे आप मात्र 5 मिनट में 1 sim activation करके customer को दे सकते हैं
हमारे Jio रिचार्ज सेल के साथ हमें इस काम को भी साथ करना चाहिए क्योंकि अगर हम Jio रिचार्ज ₹1000 तक सेल करते हैं तो हमें ₹60 मिलते हैं लेकिन अगर हम Jio sim activation करते हैं तो हमें एक sim activation पर ही हो या फिर ₹150 मिल जाते हैं आपको अगर Jio रिटेलर है तो आप को साथ में Jio sim activation भी करना चाहिए आज हम यह भी बताएंगे कि Jio sim पोर्ट कैसे करते हैं कि अन्य एयरटेल या फिर वोडाफोन कंपनी की sim को Jio sim के अंदर कैसे कन्वर्ट करें आज हम उसकी भी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में देंगे और आज हम आपको बताएंगे कि आपको customer के कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और किस प्रकार से आप इसको कर सकते हैं

Jio sim activation क्या है – Jio sim activation kya hai
Jio sim activation हम उसको कहते हैं जब हम डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा दी गई डेमो के माध्यम से किसी के डॉक्यूमेंट पर एक sim कार्ड को ऑन कर कर उस customer के नाम पर उसको दे देते हैं उस पूरी procece को हम Jio activation के नाम से जानते हैं और वह पूरी procece अगर आप Jio रिटेलर है तो आसानी से कर सकते हैं वह भी अपने smartphone के माध्यम से तो हमें आज Jio activation के लिए सबसे पहले एक app को download करना होगा जिसको हम Jio पोस बोलते हैं

Jio POS download कैसे करें – Jio POS download kaise kare
अगर आप Jio पोस dwonload करना चाहते हैं तो आप अपने smart phone के प्ले स्टोर में जाएं और उसकी सर्च बार में लिखें Jio पोस प्लस तो आप को सबसे ऊपर एक app दिखाई देगी जिसको आप यहां से install कर ले उसके नीचे नाम लिखा होगा Jio पोस प्लस उसे आप download करके install कर ले और उसके अंदर आप डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा दी गई आईडी से लॉगिन करके हम को ऑन कर सकते हैं उसे ऑन करने से पहले आपको कुछ से परमिशन अलाउड देनी होगी तो उन्हें भी आप अलाव कर दें अब आप उस app के माध्यम से किसी भी ग्राहक को Jio का sim कार्ड दे सकते हैं
Jio sim activate कैसे करें
दोस्तों जब आप उसके अंदर लॉगिन हो जाते हैं उसके बाद में आप को कम से कम 5 स्टेप में procece करना होगा इसके अंदर आपको customer की जानकारी और sim के नंबर डालने होगे वह सब हम आपको अभी डिटेल में बता देते हैं उस प्रकार से आप sim activation कर सकते हैं तो जान ले sim activation कैसे करते हैं आपको निम्न प्रकार से बताया जा रहा है
- सबसे पहले अपने Jio पोस प्लस को ओपन करें
- Jio पोस को ओपन होने के बाद में हमें कॉर्नर पर 3 लाइन दिखाई देंगी उस पर क्लिक करें
- तो हम पहले आपको बी ई केवाईसी करना बताते हैं तो सबसे ऊपर लिखा होगा डी ई केवाईसी उस पर क्लिक करें
- उसके बाद में आपको एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको चार option दिखेंगे वैसे आपको मोबिलिटी पर select करना है और नेक्स्ट करना है
- उसके बाद में आपके सामने आधार कार्ड scane करने का option आएगा और customer का आधार कार्ड केंद्र लेना है
- अब उसके बाद में आपको customer के फ्रंट और back साइड के आधार कार्ड की फोटो लेनी है और सबमिट कर देनी है
- उस वह customer की लाइव फोटो मांगेगा ध्यान रहे customer की फोटो लाइव ही देनी है और पीछे का बैकग्राउंड वाइट रखना है
- उसके बाद में आपको अर्जेंट फोटो डालने होती है जिसमें आपने अगर खुद को अर्जेंट बनाया तो आपको खुद की फोटो डालनी होगी
- उसके बाद में customer की सारी जानकारी अपने आप एंटर हो जाएगी बस आप को उसके अंदर customer का एक अल्टरनेट नंबर डालना है इस पर ओटीपी आएगा
- उसके बाद मैं आपके सामने एक नया पेज खुलेगा MNP और prepaid तो नाम लिखे होंगे अगर आप न्यू sim दे रहे हैं तो आपको prepaid पर क्लिक कर देना है उसके बाद मैं आपके सामने ब्राउज़र ओपन हो जाएगा कि आप कौन सा plan देना चाह रहे
- यहां से आपको plan select करना है फिर आपको sim देने से पहले अपने पिन एंटर करने हैं अगर 12345 है तो उनको ऐड कर दें
- उसके बाद मैं आपको sim का एमआई नंबर scene करना होगा आप उसके क्यूआर कोड scane करते ही हो जाएगा
- अब आपको यहां पर सबसे नीचे यस और नो के दो option दिखाई देंगे अगर 9:00 पर ऑटोमेटिक हो जाता है तो ठीक है अगर नहीं होता है तो आप उसे ब्लॉक कर दें
- उसके बाद मैं आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें तीन बॉक्स आपको दिखाई देंगे सबसे पहले मैं आपको customer का ओटीपी नंबर डालना है दो नंबर में आपको अर्जेंट के नंबर पर आया हुआ उठी भी डालना है और तीन नंबर में आपको ईएमआई नंबर डालना है जो sim के लास्ट 6 अंकों को होता है लास्ट काय काम छोड़कर आगे के 5 अंक उसके अंदर हमें डालने होते हैं
- उसके बाद में हमें इसे सबमिट कर देना है अब आप की जानकारी आएगी तो आप उसे back करने उसके बाद customer की जानकारी आएगी तो आप उसे भी back करने उसके बाद मैं आपके सामने आएगा केस केस पर क्लिक करना है और कैसन कर देना है के स्नान करते ही आप के फोन से ₹239 किया गया फैंसी आपने की है तो कट जाएंगे और sim activate 5 मिनट में हो जाएगी

आधार कार्ड के बिना sim activation कैसे करें
अगर customer के पास आधार कार्ड नंबर नहीं है ओन्ली उसके आधार कार्ड के नंबर है तो भी हम sim activation कर सकते हैं लेकिन उसके लिए हमें एक बायोमेट्रिक की आवश्यकता होती है और उसे हमें रिजेक्ट इसके लिए हमें pb510 बायोमेट्रिक use कर सकते हैं Use करने के लिए हमें pb510 ऐप को install करना है और उसे हमें अलाव कर देना है
- आपको इसमें भी Jio पोस ऑन करने के बाद में 3 लाइन पे क्लिक करना है और उसमें हमें ईकेवाईसी पर क्लिक करना है
- पर क्लिक करते ही आपको अपने अंगूठा अपनी बायोमेट्रिक पर लगाकर उसे स्टार्ट करना होगा
- उसके बाद में भी हमें मोबिलिटी select करके सबमिट कर देना है फिर आगे कस्टंबर के आधार नंबर डालने हैं
- customer के आधार नंबर डालने के बाद में customer का एक लाइव फोटो खींचना है
- उसके बाद में आपसे custmer का एक सिंगर अपनी बायोमेट्रिक पर लगाना होगा
- उसके बाद में customer की सारी जानकारी आ जाएगी सिर्फ आपको एक नंबर डालना है और customer के पापा का भाई का यह किसी का भी नंबर डाल सकते
- उसके बाद में आपको select करना है कि prepaid है या फिर MNP है और यहां से आप अगर customer एनएनपी है तो उसको यहां से select करें और ब्राउज़र plan select करें जिसमें से आपको ऐसी करनी है फिर आपको 12345 का कोड डालना है
- उसके बाद में आपको sim का एमआई scan करना होगा उसके लिए option क्यूआर कोड को scan कर सकते हैं यह सब करके आपको सेट कर देना है
- फिर दोबारा से आपको अपना बूटा लगाना है और इनके वही एक आंख छोड़कर आगे के पास रख डालकर customer का कर देना है
- अब customer को option दे सकते हैं उससे पहले आपको केस डन कर देना है |
इन्हें भी पढ़ें –
- Club Factory App क्या है – [2023] club factory se shopping kaise kare
- Jio Retailer Kaise Bane – jio Retailer कैसे बनते है [2023] यहां से कर सकते हैं ,आप Jio Retailer के लिए
- Facebook Page Par followers kaise badhaye – 2023 में फेसबुक पर followers बढ़ाने के 5 तरीके
- Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale [2023] – मोबाइल पर आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
- नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर – Future of Network Marketing in Hindi
- LoanTap Personal loan app क्या है – (2023) How To Apply Loan In (LoanTop)personal loan app
Conclusion( निष्कर्ष ) – Jio sim कार्ड को activate कैसे करें
आज हमने आपको बताया कि आप घर बैठे आसानी से अगर आप जियो रिटेलर है तो आप किस प्रकार से एक जिओ सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं हमने आपको इसके बारे में सभी जानकारी देने का प्रयास किया और हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत अच्छे से समझ में आ गई होगी अगर आपको इसमें से किसी भी प्रकार की जानकारी समझ में नहीं आ रही है
तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और उन सब लोग शेयर करें जो आप ही की तरह जिओ सिम एक्टिवेट करना चाहते हैं या फिर पहले से जियो रिटेलर है लेकिन करना नहीं जानते |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 जिओ सिम एक्टिवेट करने के लिए क्या करें?
Ans. आपको जिओ सिम एक्टिवेट करनी है तो आप हमारे आर्टिकल को पूरी तरह से पढ़ सकते हैं इस में फुल जानकारी दी गई है |
Q.2 न्यू जिओ सिम को एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?
Ans. न्यू जिओ सिम को एक्टिवेट होने में कुछ भी समय नहीं लगता जैसे ही वह आपको सिम देगा उतने में वह सिम एक्टिवेट हो जाती है इसके अलावा अगर आपने सिम को पोर्ट करवाया है तो यह 1 दिन तक का समय ले सकती है |
Q.3 मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा सिम सक्रिय है या नहीं?
Ans. अगर आपको पता करना है कि आपकी नई सिम एक्टिवेट हुई है या नहीं इसके लिए आप मोबाइल के ऊपरी हिस्से में नेटवर्क चेक कर सकते हैं इसके अलावा किसी भी कंपनी के द्वारा एक नंबर दिया जाता है उस नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं |