Jio Retailer Kaise Bane : jio Retailer कैसे बनते है [2023] यहां से कर सकते हैं आप Jio Retailer के लिए Apply -: हेलो दोस्तों क्या आप भी jio Retailerबनना चाहते हैं और आज की इस सबसे बड़ी कंपनी जो कि आज इंडिया के अंदर पूरे में अपना नेटवर्क फैला रखा है उसके साथ जोड़कर आप भी काम करना चाहते हैं लेकिन आपको इसके बारे में इतनी जानकारी कहीं पर भी नहीं मिली जिससे कि आप उसमें के साथ जुड़कर काम कर सके लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप जियो Retailerकैसे बन सकते हैं और jio के साथ जुड़कर आप अच्छा खासा पैसा कैसे कमा सकते हैं
तो आज हम आपको वह सब बातें बताएंगे जो आपको jio Retailer बनने में सहायता करेगी उसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि आप जियो में डीएसपी बनकर कैसे काम कर सकते हैं अगर आप कोई छोटी शॉप करते हैं या फिर घर पर ही रहते हैं या फिर और कोई छोटा बड़ा काम करते हैं तो आप उसके साथ में ही इस काम को कर सकते हैं क्योंकि jio Retailerका काम करना कोई hard work नहीं होता है
बस हमें इसमें तो इतना ही वर्क करना होता है कि कोई customer आता है तो उसको recharge कर दो या फिर सिम दे दो या फिर हमें jio फोन सेल करना होता है इससे भी हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आज के समय में जितने भी लोग शॉप करते हैं वह सब लोग jio Retailerमन के अच्छे से काम करते हैं और जियो के साथ में जोड़कर पैसा कमाते हैं |

jio का मालिक कौन है – Owner of Jio
हम किसी भी कंपनी में चले जाएं अगर वह कंपनी प्राइवेट तो उसका कोई ना कोई मालिक जरूर होता है लेकिन अगर सरकारी कंपनी होती है तो उसका कोई भी मालिक नहीं होता लेकिन अगर हम बात करें जियो कंपनी की तो जियो कंपनी एक प्राइवेट कंपनी है जिसका मालिक मुकेश अंबानी है और यह कंपनी 2007 में अहमदाबाद से शुरू की गई थी और यह आज पूरे इंडिया में अपने पैर पसार चुकी है और अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं इसके आज 41 मिलियन के पास customer को चुके हैं और अभी भी बढ़ते ही जा रहे हैं
jio Retailer को कितना कमीशन मिलता है
दोस्तों हम jio कंपनी के साथ में जुड़ने जा रहे हैं लेकिन उसके साथ में हमें यह बात भी पता होनी चाहिए कि हमें यहां से कितना पैसा कमाने को मिलेगा तो आज के समय की अगर हम बात करें तो टेलीकॉम लाइन कंपनी में jio कंपनी सबसे ज्यादा पैसा अपने टेलर को देती है और यह अपने टेलर को 6:00 पर्सेंट तक कमीशन देती है उसके साथ में ही अगर ग्राहक नया सिम देता है
तो उसमें उसको सो रुपए इंसेंटिव मिलता है अगर ग्राहक उसके साथ अपने टारगेट को अचीव कर लेता है तो उसको उसका पे आउट चेक आया महीने का अलग से आता है इसके साथ अगर हम jio में काम कर रहे हैं तो हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

jio मे Retailer कैसे बने – jio मे Retailer kaise bane
आज का हमारा मुख्य टॉपिक है कि हम jio में Retailer कैसे बन सकते हैं तो हम अगर jio में Retailerबनना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले हमें हमारे शहर में Distributor के पास जाना होगा और उनको हमारी जानकारी देनी होगी और बताना होगा कि मैं जियो का Retailer बनना चाहता हूं और काम करना चाहता हूं तो jio Distributor में जो लोग काम कर रहे होंगे वह आपको आपकी id बना कर दे देंगे जिसे आप जियो post के अंदर लॉगिन करके आप customer का recharge कर सकते हैं
customer को न्यू सिम भी दे सकते हैं अगर आपको jio post में कहीं पर भी कोई प्रॉब्लम आती है तो आप jio Distributor में call करके या फिर वहां पर जाकर के उस प्रॉब्लम का सलूशन उनसे मांग सकते हैं अन्यथा आपको कंपनी का एक नंबर भी दिया जाएगा जिस पर आप call कर सकते हो तो आपको Distributor के पास जाते समय कौन से document लेकर जाने हैं उन बातों का भी ध्यान रखें
जरूरी document
जैसा कि आप जानते हैं अगर हम कोई भी काम करते हैं तो हमें अपना प्रूफ देने के लिए हमारे डॉक्यूमेंट लगते हैं उसी प्रकार अगर हम jio में Retailerबनना चाहते हैं तो हमें अपने डॉक्यूमेंट देने होंगे जो कि निम्न प्रकार से है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आपकी बैंक पासबुक इसमें आप अपना पर आउट ले सके
- एक jio का नंबर
- आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिससे आप जियो के साथ काम कर
jio Retailer की salary -:
अगर हम jio Retailer की salary की बात करें तो इसके अंदर हमें कोई भी fix salary नहीं मिलती है इसमें हम जितना काम करते हैं उसका हमें कमीशन मिलता है कि जैसे हम ₹1000 का recharge बेच देते हैं तो हमेशा रुपए मिलते हैं उसी के साथ में हम अगर किसी ग्राहक को सिम activation करके देते हैं तो उस पर हमें सो रुपए मिलते हैं जब हम अपने टारगेट को अचीव कर लेते हैं
तो हमें इसके साथ एक्स्ट्रा पैसे और भी मिल जाते हैं तो जीव के अंदर में काम करना है तो हम कमीशन बेस पर ही कर सकते हैं हम जितना काम करते हैं उसका हमें कमीशन मिलता है इसके अंदर हमें कोई भी fix salary नहीं मिलती है
jio Retailer को कितने घंटे काम करना होगा -:
jio Retailerका समय कोई fix नहीं होता है इसमें अगर आप सुबह जल्दी उठकर शॉप खोलते हैं तो आप उसी के साथ में आप अपना काम शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास customer की call हो जाती है कि सर मेरा recharge करें तो आप उसी टाइम डिश का recharge कर सकते हैं इसके अंदर आपका कोई fix समय नहीं होता है आप जब चाहे तब ऑफिस में काम कर सकते हैं

jio Pos लाइट से recharge कैसे करें -:
ग्राहक का रीचार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले add money पर क्लिक करके 1000 रुपये add करने होगें यह 1000 रुपये केवल शुरुआत मे किये जाते है उसके बाद आप 200, 500 रुपये add कर सकते है। जिसमे आपको एक बार मे top up limit 100000 दी जाती है
वॉलेट का टॉप अप होने के बाद आपको recharge आइकॉन पर क्लीक करना है, उसके बाद आपको ग्राहक का नंबर डालना है , इसके बाद प्लान सेलेक्ट करेंगे तथा m Pin डाल करके proceed पर क्लीक करना है ग्राहक के मोबाइल नंबर पर successful recharge का मैसेज आ जायेगा |
इन्हें भी पढ़ें –
- Club Factory App क्या है – [2023] club factory se shopping kaise kare
- Facebook Page Par followers kaise badhaye – 2023 में फेसबुक पर followers बढ़ाने के 5 तरीके
- Ecom Express Business Idea – company में delivery Boy कैसे बने , Ecom Express Se paise kaise kamaye
- Club factory क्या है और Club factory से 20000 रुपए कैसे कमाए – Club Factory Se Paise Kaise Kamaye
- जानिए किराना दुकान का लाइसेंस कैसे बनाये 2023 में – Kirana dukan licence
निष्कर्ष – Jio Retailer Kaise Bane
आज हमने आपको बताया कि आप अगर जिओ के रिटेलर है तो आप जिओ रिटेलर के कौन से कौन से गांव है जो आप अपनी शॉप पर बैठकर कर सकते हैं और उन से कैसे पैसा कमा सकते हैं दोस्तों हमने आपको जिओ रिटेलर से संबंधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि आप एक जिओ रिटेलर होकर कैसे पैसा कमा सकते हैं
अगर हमें इसके अंदर कुछ भी अपडेट मिलेगा तो हम आपको जरूर इसमें अपडेट कर कर देंगे लेकिन अभी तक हमें इतनी ही जानकारी जिओ रिटेलर से संबंधित मिल पाई है दोस्तों हमारा आपको कैसा लगा अच्छा लगा हो तो कमेंट करें और लाइक करें और अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें तो जिओ रिटेलर पैसा कमाना चाहते हैं हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 जिओ रिटेलर को कितना कमीशन मिलता है ?
Ans. जिओ रिटेलर को 4 % का कमीशन मिलता है पहले यह कमीशन 6.5% था
Q.2 Jio में सैलरी कितनी है?
Ans. जियो में सैलरी 20,000 से 30,000 के मध्य होती है |
Q.3 जिओ की कंपनी का मालिक कौन है?
Ans. जिओ की कंपनी का मालिक मुकेश अंबानी है
Q.4 एक आदमी कितने सिम खरीद सकता है?
Ans. एक आदमी एक आधार कार्ड पर 9 सिम खरीद सकता है