Gmail में two-step  Verification कैसे करें | Gmail Two-Step Verification Enable Kaise Kare -: 

Gmail में two-step  Verification कैसे करें | Gmail Two-Step Verification Enable Kaise Kare -:  दोस्तों आपने Gmail का नाम तो सुना ही होगा तो हम आपको बता देते हैं कि Gmail एक गूगल द्वारा हमें फ्री service provide करवाई जाती है लोग पहले किसी को कुछ लिखकर भेजना होता तो आप तो वह कागज पर लिखकर लोगों को भेज देते थे लेकिन आज के समय में हमें सिर्फ 10 या 12 अंकों का एक नाम अपने mobile में डालना है और हम जितनी बड़ी पोस्ट भेजना चाहते हैं वह भेज सकते हैं

इतना ही नहीं हम इसके अंदर अपने संपर्क अपनी photo है और भी हमारा बहुत सा ऐसा datta  है जिसको हमें pendrive  या फिर card के अंदर save रखना पड़ता है जिसको हम इसके अंदर परमानेंटली save रख सकते हैं लेकिन दोस्तों इससे हमें कुछ नुकसान भी है कि अगर हमारी Gmail id password किसी को पता चल जाए तो वह हमारे पूरे mobile का datta  देख सकता है जिसका वह दुरुपयोग भी कर सकता है

आज हम आपको सिखाएंगे कि आप अपनी Gmail को hake कर से कैसे बचाएं या फिर अगर आपकी Gmail के password किसी को पता है तो वह आपके password से login ना कर पाए आपकी मर्जी के बिना दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि email में two-step  Verification कैसे कर सकते हैं  

Gmail में two teli verification क्या है | Email Me Two-Step Verification kya hai 

इमेज two tele verification क्या है तो सबसे पहले हम जानेंगे कि Gmail two tele verification क्या है उसके बाद में हम उसके बारे में बात करेंगे यह एक बहुत ही अच्छी privacy है जो हमें hacker से बचाती है इसके अंदर हमें जब भी हम अपनी Gmail i’dको कहीं पर login करते हैं इसके अंदर registration phone number के ऊपर 6 अंकों का एक otp सेंड करती है जो Gmail कंपनी द्वारा किया जाता है वह 6 अंकों का code डालने के बाद में ही हमारी Gmail id login हो पाएगी अब हम बात करेंगे कि इसको phone कैसे करें

 

Gmail two tele Verification क्यों करें | 

दोस्तों हमारे साथ बने रहिए और जानिए कि two-teli verification करना जरूरी क्यों है जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं कि आज के समय में कुछ भी hake किया जा सकता है तो हमारी Gmail को hake करना कोई भी मुश्किल काम नहीं है तो दोस्तों हमें अपनी security पहले से रखनी चाहिए तो अगर हम अपने Gmail को two-teli verification के लिए इनेबल कर देते हैं इसके बाद में कोई भी है कर हमारी i’dको hake नहीं कर पाएगा

 अगर कोई न कर किसी की Gmail i’d का password या फिर उसको hake कर लेता है तो वह उसके अंदर जो गाता है उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है उसे वह आप को नुकसान पहुंचाने में बिल्कुल भी कमी नहीं छोड़ेगा वह आपसे फिरौती की रकम भी मांग सकता है तो इस से अच्छा है कि आप पहले से सतर्क रहें

 अब हम बात करेंगे कि two-tele verification कैसे करें – 

 

Gmail Me two-step  verification कैसे on करें | Gmail Me Two-Step Verification Enable Kaise Kare

तो दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Gmail में two-step  Verification on कैसे करें इसके लिए हमने आपके लिए एक बहुत ही सुंदर तरीके से line two line इस लेख को तैयार किया है तो हम नहीं चाहते कि आप कहीं पर भी कंफ्यूज हो तो हमने अभी आपके लिए बिंदुओं के साथ में line लिखी है तो इस बिल को अच्छे से पढ़े और समझे और अपने account को hake कर से बचाने के लिए tele verification complete करें

  • सबसे पहले उस Gmail i’dको phone करें जिसमें आप two-tele verification करना चाहते हैंअब आपको my account पर click करना है 
  • इसके बाद में आपको manage my account पर click करना है
  • उसके बाद में आपको security पर click करना है
  • यहां पर आपको काफी सारे option दिखाई देंगे जिसमें से आपको एक option दिखाई देगा two-step  Verification उसके ऊपर आपको click करना है
  • अब आपके सामने एक नया page open होगा है तो नीचे लिखा हुआ होगा गेट स्टार्टेड उसके ऊपर click करें
  •  अब आपसे यह वह password मांगेगा जो आपने अपनी इस Gmail का बनाया है
  • अब आपको एक नए page पर आ जाएंगे जहां से आपको कंटिन्यू पर click कर देना है 
  • आपके सामने वह number आ जाएगा जो आपने इस Gmail में ऐड किया है इस पर आपको अगर कॉल से otp लेने हैं तो phone को सेलेक्ट करें और text message से लेने हैं तो टेक्स्ट massage से सेलेक्ट  करें और सेंड कर दे
  • अब आपके सामने एक नया page आपके उस number पर आपको otp मिलेगा जिसमें आपने सेंड किया था उस पर जो otp है उसको यहां पर डालें और continu 
  • अब यहां पर आपको एक blue कलर के button में लिखा हुआ दिखाई देगा on करें तो आपको उस पर click कर देना है 
  • जैसे ही आप on के button पर click करें तो आपके सामने ऐसा page आएगा जिसमें आपको यह confirm हो जाएगा कि आपका two tele verification हो गया है

 

Gmail me two-Step Verification Disable कैसे करते हैं ? 

दोस्तों अभी हमने आपको बताया था कि आप email में two teli verification किस प्रकार से कर सकते हैं 200 आदमी बहुत ही आसानी से उसको complete किया था उसी प्रकार से हम दूसरी जानकारी को भी उतनी ही आसानी से कर सकते हैं तो दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि Gmail id Verification को off कैसे करें

  • सबसे पहले अपनी Gmail को open करें 
  • आपको वहीं पर जाना है जहां पर आपने two tele verification के लिए selection किया था उसी option को select करें
  • security option को ढूंढे और उसके बाद में उसके ऊपर click करें
  • अब आपके सामने एक नया page open होगा जिसमें आपको वही सेम password डालना है जो आपकी Gmail i’dका है
  • अब आपके सामने एक नया page open होगा जिसमें blue कलर के अंदर एक button लिखा होगा जिसमें लिखा होगा वहां से आपको पोस्ट के ऊपर click कर देना है
  •  जैसे ही आप यहां से off कर देते हैं तो आप अपने Gmail चेक two-tele verification को off कर पाएंगे 

 

Gmail Me Two-Step Verification ke fayde kya hai -ई-मेल मे two-step Verification के फायदे क्या है 

ई-मेल मे two-step  verification करने के हमें काफी सारे फायदे मिलते हैं जिसके बारे में हम आपको डिटेल में बताना चाहते हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Gmail में TwoStep verification से क्या-क्या फायदे हैं तो नीचे दिए गए इन बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें  

  • अगर आपका phone कहीं पर भी हो जाए तो आप अपने phone का सारा datta  अपनी Gmail के द्वारा दूसरे phone में डाल सकते हैं और अगर आप भी password भूल जाते हैं तो आप बहुत ही आसानी से इसको login कर सकते हैं
  •  अगर आपकी Gmail login करने का कोई प्रयास करता है तो वह इतना आसानी से नहीं करना पाएगा इससे पहले आपके पास security alert का notification आएगा
  • आपका account कोई भी hack नहीं कर सकता है 

 

Gmail setting कैसे की जाती है ? Gmail setting kaise kare 

  1. सबसे पहले अपनी Gmail i’d को open करें 
  2. my account पर click करें 
  3. सबसे ऊपर setting pe click में उसके अंदर आपको जो भी बदलाव करना चाहते हैं वह बदलाव करें
  4. बदलाव करने के बाद में नीचे दिए गए से button पर click कर दें 

 

बैकअप email का मतलब क्या होता है ? 

अगर आपका phone चोरी हो जाता है या फिर कहीं पर खो जाता है तो इसके लिए आपके पास एक बहुत ही आसान तरीका है आप अपनी Gmail को किसी भी phone में login करें और यहां पर आपको setting में जाकर सुनाई और backup email पर click करना है जैसे ही आप backup पर click करते हैं तो आपका सारा datta  उस phone में से एक phone में आ जाएगा सरल भाषा में हम अपने पूरे datta को backup कर सकते हैं

आज हमने क्या सिखा

दोस्तों आज हमें हैकिंग से बचने के लिए अपनी Gmail i’d के लिए एक बहुत ही best तरीका से का जिसको हम two-step tele verification के नाम से जानते हैं आज हमने सीखा कि अपने Gmail account में 2 स्टेप teli verification को complete कैसे करें और हमने आपको step2step समझाने का प्रयास किया और आशा करते हैं कि अब तक आपने article को follower करके अपने Gmail i’dके two-step Verification को complete कर लिया होग

अगर आपको अच्छा लगा है तो like करें और share करें अपने सभी दोस्तों को share करें जो कि two-tele verification करना चाहते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी इस लेख से कुछ मदद मिल सके धन्यवाद 

 

मुझे गूगल सत्यापन कोड क्यों मिलते रहते हैं? 

 आपने 2-चरणीय सत्यापन के लिए साइन अप किया है 

 बिना फोन नंबर के मैं अपना जीमेल अकाउंट कैसे वेरीफाई कर सकता हूं?

अब संभव नहीं है 

सत्यापन कोड कितना होता है?

4, 5 या 6 अंको का एक नंबर होता है 

गूगल आईडी वेरीफाई कैसे करें?

अपने ईमेल में साइन इन करना

Leave a Comment