Gmail ke password pata Kaise kare (2023) – Gmail के पासवर्ड को कैसे पता करें

Gmail ke password pata Kaise kare  – दोस्तों हम में एक कॉमन बात होती है कि हम अपना Gmail अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं कोई भी व्यक्ति इस को याद नहीं रख सकता है क्योंकि व्यक्ति लंबे समय तक किसी चीज को याद नहीं रख सकता इसलिए बाद में हमको Gmail की पासवर्ड की आवश्यकता होती है 

 आज हम उसी पासवर्ड को किस प्रकार रिकवर कर सकते हैं उसके बारे में इस आर्टिकल में बताएंगे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि आप समझ सके की Gmail के पासवर्ड को आप किस प्रकार शीघ्रता से रिकवर कर सके और उसके पासवर्ड का पता लगाया जा सके चलिए जानते हैं 

gmail ke password pata Kaise kare
gmail ke password pata Kaise kare

Gmail के पासवर्ड को कैसे पता करें

Gmail के पासवर्ड को पता करने के लिए से पहले यह शर्त है कि अकाउंट खुद का होना चाहिए और अपने अकाउंट को वेरीफाई करना होगा | आपको अपने Gmail आईडी के पासवर्ड पता करने या रिकवरी करने के लिए निम्न दिए गए निर्देशों में से एक निर्देश आपके पास होना अति आवश्यक है 

  • The Last Password You Remember
  • Logged in Mobile
  • Registered Mobile Number (यह नंबर उस समय का होना चाहिए जब आपने अकाउंट बनाते समय डाला था)
  • Other Added Gmail Account
  • Month + Year of Account Creation
  • Recovery Email ( उस ईमेल का चयन करें जब आपने यह ईमेल बनाते समय डाला था )
  • Other Email, Gmail Account

Last Remembered Password से Gmail Password Kaise Pata Kare

Last Remembered पासवर्ड से Gmail को रिकवर करने के लिए आपको सबसे पहले Gmail के लॉगइन पेज पर जाना है और  वहां पर अपनी Gmail डालकर Next पर क्लिक करना है | 

gmail ke password pata Kaise kare
gmail ke password pata Kaise kare

अब आप दूसरे पेज पर  रीडायरेक्ट हो जाएंगे  मां पर आपसे अपना पासवर्ड मांग रहा होगा अब आपको पासवर्ड तो नहीं मालूम आप Forget  पासवर्ड  पर क्लिक करना है अब आपसे दोबारा से Gmail मांगने लगेगा आपको फिर से Gmail डालनी है

gmail ke password pata Kaise kare
gmail ke password pata Kaise kare

 अब आपके पास एक ऑप्शन आएगा Last Remembered पासवर्ड करके ,आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है आपने कभी ना कभी पासवर्ड डाला होगा उसके लास्ट डिजिट डालिए जो आपने कई बार डाले होंगे  | 

अब आप Gmail पासवर्ड चेंज वाले पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे अब उस पेज में अपना नया Gmail पासवर्ड डालें और सेट कर ले |आप अपने मौजूदा Gmail का पासवर्ड किस प्रकार चेक कर सकते हैं और लॉगिन कर सकते हैं

 लेकिन इस प्रकार भी आपका पासवर्ड रिकवर नहीं हो रहा है तो आप Another Try  कर सकते हैं अगले पर पैराग्राफ में हम आपको बताने वाले हैं कि आप बिना नंबर के भी अपने  Gmail के पासवर्ड किस प्रकार कर सकते हैं | 

मोबाइल नंबर के बिना अपना Gmail पासवर्ड कैसे पता करें

आप इस Method के जरिए अपने अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर के बिना भी आप अपने Gmail के पासवर्ड पता कर सकते हैं आपका Gmail आपके मोबाइल में पहले से लॉगिन होना चाहिए और आप पासवर्ड भूल गए हैं तो आप अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं |

आपको Another Try  वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जो ऊपर वाले  पैराग्राफ में बताया गया है | आपको इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलता है | 

gmail ke password pata Kaise kare
gmail ke password pata Kaise kare

इस पेज पर आपको बोला जा रहा है कि आपके पास वह मोबाइल उपलब्ध है जिसमें  यह gmail-login है इस मोबाइल के अंदर एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा जिस नोटिफिकेशन के अंदर कोई अंत होता है उस  अंक को कंफर्म करना होता है  लेकिन आजकल yes और No का ऑप्शन आता है | 

gmail ke password pata Kaise kare
gmail ke password pata Kaise kare

जब आप यस पर क्लिक करते हैं तो आपको उसी पेज पर एक अंक आता है अब आपके लॉगिन वाले मोबाइल में एक नोटिफिकेशन आता है नोटिफिकेशन के अंदर 1 अंक आता है जिसे हमें कंफर्म करना होता है कंफर्म करते ही आपकी Gmail आईडी लॉगिन हो जाएगी | अगर आप इसके अलावा कोई और अंक चुनते हैं तो आप उस Gmail आईडी को  लॉगइन नहीं कर पाएंगे 

जब आपकी Gmail उस मोबाइल के अंदर साइन इन हो जाएगी तो पासवर्ड चेंज करने के लिए एक पेज खुलेगा  उसमें आप एक नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं और अपने Gmail का आनंद ले सकते हैं अगर आपके पास अपना मोबाइल मौजूद नहीं है तो आप कोई और  तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं  इसलिए आप Try another way पर क्लिक करें | 

मोबाइल नंबर से Gmail का पासवर्ड कैसे पता करें

जब आपने Gmail अकाउंट क्रिएट किया था तो उसमें लॉगइन करते वक्त जो मोबाइल नंबर लगाया था वह नंबर यदि आपके पास मौजूद है और आप उस Gmail अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं | 

यदि आपके समस्या कुछ अलग है और ऊपर दी गई Trick से आप अपने Gmail का पासवर्ड चेंज नहीं कर पा रहे हैं तो आप Try another way  पर क्लिक करके नई प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं क्लिक करते ही आपके पास एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपको आपका नंबर कंफर्म करना होता है उसके बाद आपके नंबरों पर एक OTP आएगा | 

gmail ke password pata Kaise kare
gmail ke password pata Kaise kare

आप अपनी ओटीपी को मौजूदा पेज पर डालते हैं तो Gmail के पासवर्ड को चेंज करने के लिए पेज खुल जाएगा और आप अपना Gmail  के पासवर्ड  को चेंज कर सकते हैं | यदि आपके

google can’t verify my account  की समस्या आ रही है तो आप दूसरे Mathod का यूज कर सकते हैं | 

Account Creation Date Gmail अकाउंट के पासवर्ड कैसे पता करें

यदि आपके ऊपर दिए गए किसी भी Mathod से Gmail अकाउंट का पासवर्ड चेंज नहीं हो रहा है तो आप अकाउंट जिस दिन बना था उस दिन के सही समय डालकर अपने Gmail के पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं इस  Method को उपयोग करने के लिए  I don’t have my phone पर क्लिक करना है और आपके सामने एक नया पेज खुलेगा

gmail ke password pata Kaise kare
gmail ke password pata Kaise kare

आपको उस पेज पर महीना और साल को भरना है और Next पर क्लिक करना है अब आप अगले पेज पर ही   रीडायरेक्ट  हो जाएंगे अब आपको अपना रिकवरी ईमेल डालना है जो आपने ईमेल बनाते समय दूसरा ईमेल डाला था |

रिकवरी ईमेल में एक कोड आएगा उस कोड  का सत्यापन करने पर नया पेज खुल जाएगा जिसमें आप अपने Gmail अकाउंट के पासवर्ड चेंज कर सकते हैं |

दूसरे Gmail अकाउंट से अपने पासवर्ड  का कैसे पता करें

यदि ऊपर दिए गए कोई भी  Method आपके कोई काम ना आए तो आपको एक अन्य  Gmail डाल देना है और अकाउंट को सबमिट कर दे रहा है अकाउंट के सबमिट करते ही गूगल कर्मचारी आपके रिक्वेस्ट को रिव्यू करेंगे और दो-तीन दिन में रिजल्ट प्रस्तुत करेंगे 

gmail ke password pata Kaise kare

यदि आपका Gmail रिकवरी अकाउंट में शामिल हो गया तो  आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें यह लिखा होगा कि – Recover Your Gmail Account |यदि ऐसा नहीं लिखा हुआ है तो इसका अर्थ है कि इस Mathod से भी आप अपने Gmail के पासवर्ड को चेंज नहीं कर सकते |

इस Method के फेल होने का कारण भी गूगल आपको देगा फिर दिए गए लिंक पर आपको क्लिक करना है Set New Password  वाले पेज पर जाना है और अपना नया पासवर्ड सेट करना है  | 

gmail ke password pata Kaise kare
gmail ke password pata Kaise kare

Google Help Center की मदद से अपने Gmail के पासवर्ड पता करें

आप चाहे तो गूगल हेल्प सेंटर की मदद ले सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं गूगल के एक्सपर्ट द्वारा आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा और कोई ना कोई रिजल्ट आपको जरूर बताया जाएगा | 

           निष्कर्ष – Gmail के पासवर्ड को कैसे पता करें

दोस्तों उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और आपको पूरा समझ में आया होगा अगर आपने अपने Gmail अकाउंट के पासवर्ड को चेंज कर लिया है तो प्लीज कमेंट में बताएं और यह आर्टिकल आपके लिए कितना उपयोगी है यह भी बताएं  यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों से साझा कर सकते हैं

Leave a Comment