Facebook Page Par followers kaise badhaye – 2023 में फेसबुक पर followers बढ़ाने के 5 तरीके

Facebook Page Par followers kaise badhaye – 2023 में फेसबुक पर followers बढ़ाने के 5 तरीके -: तो आप सभी को पता है कि facebook   का जन्म फरवरी 2004 में हुआ था और INSTAGRAM  का जन्म 6 अक्टूबर 2010 को हुआ था  ; तो अभी आप को पता चला कि इंस्टाग्राम से facebook 6 साल बड़ा है लेकिन हम उसको इतना ज्यादा महत्व नहीं देते हैं क्योंकि लोग ज्यादा इंस्टाग्राम ज्यादा यूज करते हैं  इसीलिए दोनों की सेटिंग्स बहुत सारी अलग-अलग है तो मैं जो सेटिंग्स अलग अलग है उनके बारे में आज आपको बताऊंगा लेकिन अगर आप  जो इंस्टाग्राम पर follower बढ़ाने वाली ट्रिक्स बताई गई है उनका use करते हो तो भी आपके facebook  page पर follower और increase कर सकते हैं | 

आपको पता है कि इंस्टाग्राम की तरह ही facebook भी एक बिजनेस का प्लेटफार्म है में आज भी लोग इसके ऊपर नेटवर्क मार्केटिंग का काम करते हैं जो भी अपना प्रोडक्ट है वह सारा sell  करते हैं लेकिन उसके लिए मैं आपको एक बात बता दूं जो मैंने आपको इंस्टाग्राम   followers increase करते हुए बताई थी अगर हमें कोई भी हमारा प्रोडक्ट या हमारे टैलेंट को आगे लेकर आना है तो उसके लिए हमारे पास followers बहुत ज्यादा मात्रा में होने चाहिए तुम्हारे पास ज्यादा followers होंगे तो ही हमारी ज्यादा से ज्यादा ऐड होगी इसीलिए followers का होना बहुत जरूरी ;

मैं आपको बता चुका हूं कि facebook   इंस्टाग्राम से 6 साल बड़ा है इसके अंदर हमारा बिज़नेस इंस्टाग्राम से जल्दी बढ़ता है तो आपको इंस्टाग्राम के 

साथ में अपना facebook account  भी रखना है  अभी मैं आपको बता देता हूं कि अपने facebook  pageपर follower कैसे बढ़ाने है आपको मैं अभी तीन ट्रिक बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने facebook  pageपर followers increase कर सकते हैं 

Facebook Page Par followers kaise badhaye
Facebook Page Par followers kaise badhaye

Facebook page क्या है – Facebook page kya hai 

अपनी डायरी का तो नाम सुनाई होगा उसी प्रकार से facebook  page होता है जिसके अंदर हम अपने कुछ post किया कुछ लिखते रहते हैं जो उनको पढ़ने वाले या देखने वाले followers  होते हैं आप की डायरी कि ज्यादा से ज्यादा ऐड करने के लिए आपके फ्रेंड्स या followers होने चाहिए! 

Enable similar page suggestion [सम्मान पृष्ठ सुझावों को सक्षम करें]

Enable similar page suggestion>  इसे Enable करने के लिए सबसे पहले हमें अपने facebook  pageको login करना है हमारा facebook  page on हो जाने के बाद हमको सबसे लास्ट में जाना है  यहां से setting के अंदर जाना है और setting से general  के अंदर जाना है general   को choose करने के बाद में आपको नीचे scroll  करना है उसके बाद में हमें Enable similar page suggestion  का option मिल जाएगा उसे ऑन कर देना है 

आपने नोट किया होगा कि हम जब किसी को follow करते हैं तो  हमारे सामने और अन्य facebook  page भी आ जाते हैं जिनको follow करने का सुझाव दिया होता है की setting ऑन करने के बाद में हमारा भी facebook  pagemedia  के सामने ऐसे ही आएगा तो आप इस setting को on कीजिए

 

Ensure to enable public [जनता को सक्षम करना सुनिश्चित करें] 

Ensure to enable public >जब हमारा account  इंश्योर टू इनेबल पब्लिक होगा तो हमारे नाम से अगर कोई व्यक्ति नाम सर्च करता है तो हमारा नाम ऊपर ही आ जाएगा

इसे हमको यह फायदा होगा कि जो हमें सर्च कर रहा है उसको हम मिल जाएंगे और वह हमें follow कर देगा तो इससे भी हमारे फॉलोवर्ष बढ़ सकते हैं तो आप अपना account  पब्लिक रखिए जब हमारा account  पब्लिक होता है

 तो हमें और भी बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे कि हम कोई भी नई post अपलोड करते हैं तो वह post जो व्यक्ति facebook   चला रहा है तो उसके सामने चली जाएगी तो उससे वह उस post को लाइक कर देगा उस पर कमेंट कर देगा और shere भी कर सकता है तो आपको अपना account  पब्लिक करने से बहुत सारे बेनेफिट मिलेंगे तो अभी हम आपको बता दें कि अपना account  पब्लिक कैसे करना है 

पब्लिक कैसे करें 
पब्लिक कैसे करें

पब्लिक कैसे करें 

हमें setting के अंदर जाना है setting में general  के ऊपर क्लिक करना है और general में page visibility पर जाकर अपने account  को हमेशा के लिए पब्लिक रखना 

 

Enable your page for public post [सार्वजनिक post के लिए अपने page को सक्षम करें]

Enable your page for public post  – setting ऑन करने से हमारी जो भी post होगी वह पूरे मीडिया तक पहुंचेगी इससे हमारे facebook  pageपर follow का ट्रैफिक कितना ज्यादा हो जाएगा कि हम सोच नहीं सकते इससे मीडिया को भी internet  बढ़ेगा तो आपको यह जरूर करना होगा इससे आपके facebook  page को follow में ग्रोथ होगा इसको ऑन करने से आपकी reach  में भी ग्रोथ होगा 

इसको इनेबल करने के लिए सब सेटिंग्स में जाना है setting में एक जनरल का option दिया होगा उसमें जाने के बाद हमें नीचे scroll  करना उसमें हमें allow Facebook stories shared from Instagram to Tag my page option दिखेगा जहां आपको make sure रखना है   इस option को हमेशा के लिए Tagging  enabled पर ही करें;’ 

facebook पर अपने followers कैसे इनक्रीस करें इसके लिए मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण ट्रिक्स बता रहा हूं जिन को follow करने से 100 % आपके facebook  pageके followers increase होंगे  ! 

  1. आपको हर रोज अपने facebook  pageपर एक वीडियो या एक फोटो का post करना है उसको अच्छे से एडिट करके ही अपलोड करना है इससे आपके फॉलोवर incresse अच्छे होंगे
  2. आपको हर रोज मीडिया से कोई ट्रेंडिंग टॉपिक उठाना है और उसके ऊपर वीडियो अपलोड करने हैं जिससे आपके followers ज्यादा जल्दी increase होंगे
  3. आपको अपनी reach  का पता होना चाहिए और इसको ग्रोथ कराने के लिए आप थोड़े पेमेंट भी खर्च कर सकते हो 
  4. आपको सप्ताह में दो बार live आना है और live उस वक्त आना है जब आप कोई important  place  पर हो जो देखने लायक दृश्य हो जिसको लोग देखना पसंद करें  

  

facebook  pageपर follower कैसे increase

Invite friends 

हम अपने facebook  pageके लिंक को अपने दोस्तों में share करके भी अपने followers increase कर सकते हैं इसके लिए हमें हर रोज उससे काम करना होगा हम जिन लोगों से चैट पर बात करते हैं उनको अपना facebook  pageका लिंक share करें और बोलने की page को follower करें और उनको यह भी बोले कि अपने दोस्तों सेpageको share करवा दें  |

अपने facebook page की add  देकर

Group shere 

आज के टाइम में सोशल मीडिया पर बहुत सारे ग्रुप से बने हुए हैं उसके अंदर 1000 मेंबर होते हैं तो उनको भी हम अपना लिंक shere कर सकते हैं हमारे व्हाट्सएप ग्रुप भी है उनके अंदर भी हम share कर सकते हैं बहुत सारे ग्रुप हमें facebook   पर भी मिल जाएंगे आप इसमें टेलीग्राम भी use कर सकते हो आपको बस आपका link  ज्यादा से ज्यादा share करना है जिससे आपके followers increase होंगे 

Group shere 

Create group and share 

हम अपना खुद का एक Group बनाकर उसमें अगर हमारा  Facebook page का  link   shere करेंगे तो भी हमारे Facebook page पर  follow में अच्छे हो सकते हैं और अगर हम अपना काम अच्छे से करते हैं मतलब कि हम अपने  group के admin है तो अगर हम अपने admin का नेतृत्व अच्छे से निभाते तो हमें लोग 50 परसेंट तक  follow करेंगे

और हो सके तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोग  follow करेंगे अगर आप अच्छे admin बन सकते हो तो क्योंकि लोग सोचेंगे कि अगर बंदा इतना अच्छा admin है तो यह  Facebook page का page कितना अच्छा चला रहा होगा तो आप अपने  Facebook pageपर  followers increase कर सकते हैं | 

अपने facebook page की add  देकर
अपने facebook page की add  देकर

अपने facebook page की add  देकर

हम अपने page की  add  देकर भी अपने  Facebook page के  followers को  increase कर सकते हैं इसके अंदर हमें कुछ  investment करना होगा अगर हम थोड़ा बहुत  investment करते हैं तो हमारे  followers अच्छे हो जाएंगे जिससे कि हमें  follow मिलने लगेंगे जब किसी के पास अच्छे  followers होते हैं

तो उसको मीडिया  follow करना ज्यादा पसंद करती है इसीलिए आप अगर  Facebook page से  business करना चाहते हो तो आपको थोड़ा बहुत investment कर देना चाहिए आप अपने  page का  link सबके सामने   ad के द्वारा पहुंचा सकते हो इस प्रकार भी हम अपने  followersको  increase कर सकते हैं | 

इन्हें भी पढ़ें – 

Uploading posts at the right time [ सही समय पर पोस्ट अपलोड करना]

हम अपनी Post को एक  correct समय में  upload करेंगे तो भी हमें अच्छे  followersप्राप्त हो सकते हैं इसके लिए हम  Google llलिया  YouTube पर  search करके भी पता कर सकते हैं कि  Facebook page पर  post कब डालें तो हमें बहुत से  trick मिल जाएंगे तो हमें    Facebook पर  post upload करते  time इस बात का भी ध्यान रखना है कि हम Post किस टाइम पर कर रहे हैं | 

Facebook पर पोस्ट शाम के टाइम या फिर सुबह के टाइम करेंगे तो हमारा  pageसबके सामने जाएगा क्योंकि इस वक्त सभी लोग थोड़ा  free होते हैं और अपना फोन  use करते हैं तो वह  Facebook account भी  use करते होंगे तो आप जब भी अपना न्यू कोई  post अपलोड करेंगे तो वह उनके सामने उसी वक्त चला जाएगा और अगर आपका पोस्ट लोगों को अच्छा लगेगा तो वह आपके  page को follower भी करना चाहेंगे तो आप अपनी  post को  upload करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपको सही समय पर  upload  करना है | 

        निष्कर्ष – Facebook Page Par followers kaise badhaye

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको Facebook Page Par followers kaise badhaye यह आर्टिकल आपकी समझ में आ गया होगा |  अगर इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो प्लीज कमेंट में होता है उसका समाधान जरूर होगा |

 आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने मित्रों  व रिश्तेदारों में इसे साझा कर सकते हैं

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने से क्या होता है?

Ans. दोस्तों जब आप फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाते हैं तो आपका पेज मोनेटाइज हो जाता है जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं जब आपके फॉलोअर्स  बढ़ते हैं तो इससे आप कैसा भी फायदा उठा सकते हैं |

Q.2 फेसबुक में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

Ans. फेसबुक में  फॉलोअर्स  बढ़ाने के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं  इस आर्टिकल में अच्छी तरह से व्याख्या की गई है | 

Q.3 क्या मैं अपने व्यक्तिगत फेसबुक पेज का प्रचार कर सकता हूं?

Ans. हां ,आप व्यक्तिगत फेसबुक पेज का प्रचार कर  कर सकते हैं |

Leave a Comment