बिना कोडिंग के ऐप कैसे बनाएं – Free में | Mobile se Bina coding ke app Kaise banaye – दोस्तों जब भी हम ऐप बनाने के बारे में सोचते हैं तो लगता है कि यह ऐप बनाने में बहुत खर्चा आता होगा, लेकिन आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि ऐप बनाने में ज्यादा खर्चा नहीं आता | जब आप कोई छोटा ऐप बनाना चाहते हो तो वह फ्री में भी बन जाता है|
हम इस आर्टिकल में पढ़ने वाले हैं कि ऐप कैसे बनाया जाता है अगर हम कोडिंग का इस्तेमाल करते हैं तो यह थोड़ा खर्चा करवा सकता है लेकिन ऐप बनाने के कई अन्य माध्यम भी है जो बिल्कुल फ्री है | हम इस आर्टिकल में बिल्कुल फ्री में ऐप बनाना सिखाएंगे | अगर आप भी अब हराने के लिए इच्छुक हैं |
अगर आपको एप डेवलपमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको एप डेवलपर को हायर कर लेना चाहिए ताकि आपको कोई समस्या ना है |

ऐप डेवलपमेंट क्या है – App Development kya hai
किसी भी ऐप बनाने की प्रक्रिया को एप डेवलपमेंट कहा जाता है | ऐप डेवलपमेंट के अंदर – Apps को डिजाइन करना , विजुलाइज करना , और फाइनल टेस्टिंग करना आता है | अगर हम कोडिंग के माध्यम से बनाना चाहते हैं तो आपको जावा, सी प्लस प्लस तथा एचटीएमएल भाषा आनी चाहिए | आप बिना कोडिंग लैंग्वेज से भी ऐप बना सकते हैं |
कंप्यूटर, एंड्राइड, तथा आई ओ एस आदि के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन बनाई जाती है इन सबके लिए ऐप बनाना चाहते हैं तो आपको एक एप डेवलपर की जरूरत पड़ेगी हम अगले पैराग्राफ में पढ़ने वाले की बिना कोडिंग के मोबाइल के जरिए ऐप कैसे बना सकते हैं
बिना कोडिंग के ऐप कैसे बनाएं – Bina coding ke app Kaise banaye
आपको ऐप बनाने के लिए “AppsGeyser” वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी | इस वेबसाइट की मदद से आप फ्री में वेबसाइट बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं आप उस वेबसाइट को गूगल की मदद से मोनीटाइज भी कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
आपको सर्वप्रथम “AppsGeyser” वेबसाइट पर जाना है और निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करना है ताकि आप वेबसाइट बना सकते हो –
1. आपको वेबसाइट का इंटरफेस कुछ इस प्रकार दिखाई देगा

2. अब आपको क्रिएट एप पर क्लिक करना है

3. अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे अगर आपको अपना एप मोनेटाइज करके पैसे कमाना है तो आपको Create App to Earn उस पर क्लिक करना है ताकि आप ऐड के जरिए पैसे कमा सकते हैं आप अपना बिजनेस ग्रो करना चाहते हैं और ऐड के जरिए रुपए कम आना नहीं चाहते तो आप Create App to Grow ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है |

4. अब आगे ऑप्शन बिजनेस टैब का आएगा जिसमें आप वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, तथा फेसबुक पेज ,जो शायरी या बिजनेस के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं उनके लिए Text Page ,आप अगर कोडिंग जानते हैं तो आपके लिए एचटीएमएल कोड से ऐप बनाने के लिए ऑप्शन मौजूद है | यह टैब बिजनेस को ग्लो करने के लिए मौजूद है नहीं की मोनेटाइज करने के लिए

5. अब आप Individual टैब को सिलेक्ट करेंगे जिससे आप पैसे कमा सकते हैं इस टैब की मदद से वेबसाइट, Video Call, Messenger, Web Browser, Wallpaper(Live wallpaper), Photo Editor, Media/Music Playerके लिए एप बना सकते हैं | इसके अलावा आप टिकटोक, लाइक की जैसा भी ऐप बना सकते हैं
6. अगर आपको Individual टैब की मदद से वेबसाइट ऐप बनाना चाहते हैं तो आपको वेबसाइट का URL डालना होगा | यह URL आपका ही होना चाहिए अन्यथा आप इससे पैसा नहीं कमा सकते

7. अब आपको अपनी वेबसाइट का कौन सा कलर चाहिए Color Scheme सिलेक्ट करना है जिस पर आप अपना मनपसंद का कलर सिलेक्ट कर सकते हैं अन्यथा By Default छोड़ सकते हैं तथा Next बार पर क्लिक करना

8. आपको अपने ऐप का लेआउट सिलेक्ट करना है Slider रखना है या Bottom Menu या Tabs सिलेक्ट करना है तथा Next बार पर क्लिक करना

9. अब आपको अपने ऐप का नाम देना है मेरी राय यह है कि आप अपने ऐप का नाम छोटा रखना चाहिए तथा Next पर क्लिक करें
10. अब आपको अपने ऐप का आइकन सिलेक्ट करना है अपना कस्टम आइकन को अपलोड कर सकते हैं Next पर क्लिक करें
11. अब आपको CREATE पर क्लिक करना है जिससे आपका ऐप बनना शुरू हो जाएगा
12. अब आपको अपने ऐप का टेस्ट , Use या Download करने के लिए अपनी G-mail आईडी या फेसबुक आईडी से साइन अप करना है
13. इसके बाद AppsGeyser अकाउंट का Dashboard ओपन हो जाएगा जिससे आप अपना ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या Download it directly में .apk वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं या नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन कर सकते हैं |
कंप्यूटर से ऐप कैसे बनाएं – Computer se app Kaise banaye
अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप अन्य वेबसाइट से फ्री में ऐप बढ़ा सकते हैं वह वेबसाइट बहुत सारी है जैसे – Bizness App, Appy Pie, AppMak, GameSalad, TheAppBuilder और AppMachine आदि | इन वेबसाइट पर जाकर आप फ्री में ऐप बना सकते हैं सभी वेबसाइटों में एक जैसे स्टेप होते हैं अगर आप ऊपर दिए गए Steps को फॉलो करेंगे तो इन वेबसाइट में भी इसी तरह से आप बना सकते हैं |
दोस्तों अगर आपको कोडिंग आती है तो आपके लिए यह बहुत अच्छा होगा क्योंकि कोडिंग की सहायता से हम किसी भी वेबसाइट को बहुत ही आकर्षक बना सकते हैं और उन में मनचाहा डिजाइन डाल सकते हैं | अगर आप एप्पल में ऐप बनाना चाहते हैं तो अगला पैराग्राफ किसी के बारे में होने वाला है |
इन्हें भी पढ़ें –
- Top 5+ shooting game for Android and ios in hindi
- whatsApp Download kaise kare – व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
- ऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगाए ? [2023] – मोबाइल ऑनलाइन मंगाने का Best तरीका
- Union Bank se personal loan Kaise le – Union bank से personal loan कैसे लें
एप्पल आईफोन के लिए एप कैसे बनाएं – Apple iPhone ke liye app Kaise banaye
अगर आप एप्पल आईफोन के iOS सिस्टम के लिए ऐप डिवेलप करना चाहते हैं तो आपके लिए Appy Pie नामक वेबसाइट है जो आपको फ्री में मोबाइल से वेबसाइट बना सकते हैं आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि यह IOS सिस्टम के लिए ऐप बनाते हैं |आप इन ऐप के जरिए पैसे कमा सकते हैं मोनेटाइज करके
अगर आपको ऐप बनाना है तो आप निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके ऐप बना सकते हैं –
1. सर्वप्रथम आपको AppyPie की वेबसाइट के लिंक पर जाना है
2. अब आपको Get Started बटन पर क्लिक करना है

3. अब जो आपके सामने जो पेज आया है उस पर अपने ऐप का नाम डालें और Next बटन पर क्लिक करें

4. अब आप अपने ऐप की कैटेगरी सिलेक्ट करें

5. अब आप जिस प्रकार का रंग अपने अपना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें Color Scheme से

6. अब आपको अकाउंट क्रिएट करने का ऑप्शन आएगा ,वहां जाकर आपको Save & Continue बटन पर क्लिक करना है

7. अब आपको G – Mail और पासवर्ड डालकर गूगल से साइन अप कर लेना है

8. अपने आप को कस्टमाइज व डिजाइन करें तत्पश्चात Save कर दे

Note : – दोस्तों यह वेबसाइट बनाने के लिए थोड़े बहुत पैसे लेती है इसीलिए आपको ऐप बनाने से पहले ऐप की प्राइसिंग देख लेनी है तत्पश्चात आप वेबसाइट बना सकते हैं | इसके पैसे लेने का मुख्य कारण यह है कि यह एप IOS को सपोर्ट करेगा |
कोडिंग से ऐप कैसे बनाएं – Coding se app Kaise banaye
अगर आप आईओएस के लिए ऑब्जेक्टिव – सी का उपयोग कोडिंग करने के लिए कर रहे हैं तो आपको Xcode का उपयोग करना चाहिए | इसके अलावा अगर आप एंड्रॉयड के लिए ऐप बना रहे हैं तो आपको android-studio के बारे में जानना होगा android-studio में आप बिना कोडिंग के छेड़छाड़ करें ऐप को डिजाइन व पब्लिश कर सकते हैं
अगर आप android-studio से अपना ऐप डिजाइन व पब्लिश करना चाहते हैं तो नीचे दी गई वीडियो में आपको पूरी तरह से गाइड किया गया है एक बार जरूर देखें –
अपने एप से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अगर आपको यह बनाते हैं हमारा बनाने का मकसद दो ही होते हैं पहला अपना बिजनेस शुरू करना और उसे Grow करना दूसरा सबसे बड़ा मकसद जो बिजनेस से भी होता है वह होता है कि पैसा कमाना , अगर आप अपने ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके सबसे विश्वसनीय दो तरीके हो सकते हैं –
गूगल ऐडसेंस से – Google adsense
दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल या वेबसाइट का बनाते हैं तो आप अपना मौजूदा कंटेंट गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज करवा सकते हैं जिससे आप अच्छा खासा पैसे गूगल Apps कैसे कमा सकते हैं गूगल ऐडसेंस आपके कंटेंट में ऐड दिखाता है जिसकी मदद से गूगल और आपके मध्य पार्टनरशिप होती है जिसका कुछ हिस्सा गूगल खुद रखता है और कुछ ऐसा आपको देता है
एफिलिएट मार्केटिंग से – Affiliate marketing
दोस्तों अगर आप कोई भी प्रोडक्ट का रिव्यु करते हैं तो आप अपने Link की मदद से अगर आपके प्रोडक्ट को देखते और खरीदते हैं तो आपको पर प्रोडक्ट कमीशन मिलता है जिससे आपके पैसे कमते हैं इस पूरी प्रक्रिया को एफिलिएट मार्केटिंग बोला जाता है | एफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्किंग मार्केटिंग से बिल्कुल भिन्न होता है |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 ऐप बनाने में कितना खर्च आता है?
Ans. ऐप बनाने का खर्चा आप की डिमांड पर निर्भर करता है आप फ्री में भी ऐप बना सकते हैं और कुछ पैसों में भी ऐप बना सकते हैं ज्यादा जाने के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं |
Q.2 क्या मैं फ्री में ऐप बना सकता हूं?
Ans. हां आप फ्री में ऐप बना सकते हैं बिना किसी कोडिंग के , यह ऐप शॉर्ट टर्म के लिए सही होता है long-term के लिए आपको एक कोडिंग टीम बनानी होगी |
Q.3 ऐप स्टोर पर ऐप डालने में कितना खर्च होता है?
Ans. ऐप स्टोर में ऐप डालने के लिए ऐप स्टोर का लाइसेंस लेना पड़ता है जो $99 का होता है