Vi Retailer Kaise Bane: 2023 पूरी जानकारी | Vi Retailer कैसे बने -: क्या आप भी Vodafone में काम करके पैसा कमाना चाहते हैं अगर चाहते हैं तो आप हमारे इस article में अच्छे से पढ़े और लास्ट तक बने रहें और जाने की Vodafone से पैसे कैसे कमा सकते हैं अगर आप इस बात को सोच कर परेशान हो रहे हैं कि हम Vodafone से पैसे कैसे कमाए तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है हम आपको आज वह सब जानकारी देंगे जो Vodafone में पैसे कमाने में सहायता करेगी
हमारे आज के भारत में देखा जाए तो कोई भी युवा बेरोजगार नहीं है और देखा जाए तो सब लोग बेरोजगार घूम रहे हैं लेकिन उसका भी एक कारण वह खुद है कि आज हमारे india में इतने काम होने की बजाय वीवो free घूम रहे हैं तो वह तो उनकी ही गलती है अगर कोई व्यक्ति काम करना चाहता है तो उसको काम जरूर मिल जाता है लेकिन आज के युवा शक्ति हार्ड work करने की बजाय smart work करना पसंद करती है तो अगर बात करें हार्ड work और smart work की तो हम अगर किसी के साथ मजदूर का काम करने को जाते हैं तो हमें ₹300 ही मिलते हैं और हमें पूरा दिन काम करना होता है इससे हम थक भी जाते हैं
लेकिन अगर बात करें हम smart connect की तो airtel जैसी और Vodafone जियो जैसी company हमें बहुत सारे काम दे रही है लेकिन आज हम बात करेंगे कि Vodafone में हम काम कैसे कर सकते हैं और हम Vodafone से पैसे कैसे कमा सकते हैं

Vodafone Retailer कैसे बने – Vi Retailer Kaise Bane
दोस्तों अगर आप Vodafone का recharge भेज कर और sim activation करके पैसे कमाना चाहते ह तो आप Vodafone Retailer बन जाए और ईटॉप डलवा ले और recharge करें और उसके बाद में आपको इस पे कमीशन मिलता रहता है हम कमीशन की बात आगे करेंगे लेकिन उससे पहले हम जान लेते हैं कि हम Retailer कहां से बनेंगे और Retailerहमें कौन बनाएगा तो अगर आप Retailerबनना चाहते हैं और आपकी इच्छा है कि हम Retailerबने तो आप सबसे पहले आपके शहर का Distributor देख ले और उस Distributor को जाकर अपनी सारी जानकारी दें कि हम एक Retailerबनना चाहते हैं
और आपके साथ मिलकर Vodafone में काम करना चाहते हैं तो वह आपको Vodafone का एक नया number देगा जिसे हम demo कह सकते हैं जिस demo के माध्यम से हम recharge सेल कर सकते हैं और हम sim Activation भी कर सकते हैं और उस sim को हम अपने phone में ही रखना होगा इस प्रकार हमें Distributor का कर्मचारी एक Retailerबना सकता है
Recharge कैसे करें – Recharge kaise kare
recharge करने के लिए आपको Vodafone company द्वारा एक App को रेडी किया गया है जिसको हम smart connect के नाम से जानते हैं उसको सबसे पहले हमें download करना होगा उसके बाद में हम recharge कर सकेंगे उसको download करने के बाद में हम जब ओपन करेंगे तो उसके अंदर सबसे पहले एक books दिखाई देगा जिसमें हम number डालेंगे तो उसका ब्राउज़र plan open हो जाएगा फिर उसमें से जो customer चाहता है
उस प्लान को उसके number पर आप activate कर सकते हैं activate करने से पहले आपको अपना पिन number डालना होगा जो कि आप हमेशा के लिए रख सकते हैं या फिर change भी कर सकते हैं उस दिन number को डालते ही आपके टॉप में से balance cut कर customer के balance में चला जाएगा इस प्रकार आप recharge कर सकते हैं
Smart कनेक्ट download कैसे करें
smart कनेक्ट को download करना बहुत ही आसान काम है आपको सबसे पहले अपने प्ले स्टोर में जाना है और उसकी सर्चिंग बार में आपको smart connect नाम लिखना है उसके बाद में सबसे पहले smart कनेक्ट नाम की एक App आएगी उस पर आपको click करना है और यहां से download कर लेना है वह download complete होने के बाद में आपको उसे install कर लेना है जब आप install कर लेते हैं तो वह आपकी phone की storage में आ जाएगी इस प्रकार आप इस ऐप को download कर सकते
ऐप को download करने के बाद में जब आपको phone करेंगे तो यह आपसे कुछ permission Allow करने के लिए बोलेगा उन permission को अलाव कर दें उसके बाद में आपको वह number डालना है जो अपने Distributor से Retailer बनवाने के लिए दिया था उस number को डालने के बाद में आपका number पर एक OTP आएगा उस number के OTP को आप जब डालते हैं तो आप उसमें enter कर जाएंगे इस प्रकार आप smart कनेक्ट में login हो जाएंगे अब आपका smart connect App recharge करने के लिए तैयार है
Vodafone आपको कितना कमीशन देगा
Vodafone company आपको चार percent तक का कमीशन देती है लेकिन उसके अलावा अगर आप काम करते हैं तो जैसे कि sim देना तो उसके ऊपर आपको ₹100 पर sim के कमीशन मिलता है इस प्रकार आपको जितना भी आप extra काम करते हैं उसमें आपको पैसा मिलता रहता है Vodafone company का सबसे बड़ा फायदा होता है कि हमें अगर हम सो number 1 month में complete कर देते हैं और उसमें हम 30 percent MNP करते हैं तो हमें ₹8000 extra मिल जाते हैं इस प्रकार से हम Vodafone company में सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं
जरूरी दस्तावेज (document )
दोस्तों अगर हम Telecom लाइन के साथ जुड़ना चाहते हैं अगर हम Vodafone में Retailer बनना चाहते हैं तो हमें कुछ एक डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होगी जो कि निम्न प्रकार से हैं अगर आप Distributor के पास जा रहे हैं तो यह डॉक्यूमेंट जरूर लेकर जाएं
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एक Vodafone number का sim
- एक सेविंग account bank पासबुक
Free recharge कैसे पाएं
अगर आप Vodafone company के साथ जुड़े हुए हैं और Vodafone Retailer बनकर आप थोड़ा company में काम कर रहे हैं तो आप एक बात ध्यान रखें कि आप एक बहुत अच्छा फायदा उठा सकते हैं आपको recharge कराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी अगर आप एक माह में 3 एमएनपी और चार न्यू number कर देते हैं तो आपको 1 महीने का plan जिसको हम demo प्लान के नाम से जानते हैं वह activate हो जाता है |
और यह activate करने के लिए आपको 3 मार्च तक कंटिन्यू करना होगा उसके बाद में आपका यह हर महा कंटिन्यू चलता रहेगा अगर आप इस पर काम करते हैं तो इस प्रकार से आप अपना demo प्लान चालू करके अच्छे से पैसे कमा सकते हैं और अपने आप का recharge के पैसे बचा सकते हैं |
इन्हें भी पढ़ें –
- मोबाइल हैंग क्यों होता है – Mobile Hang kyo hote hai
- Uber Eats से जुड़कर delivery करें – Uber delivery पार्टनर बनें : यहां से कर सकते हैं
- Hardware की दुकान (शॉप) शुरू कैसे करें – : [2023] Hardware Shop business suru kaise kare
- Jio sim कार्ड को activate कैसे करें – [2023] जानिए Step-By-Step पूरा process
- Jio Retailer Kaise Bane – jio Retailer कैसे बनते है [2023] यहां से कर सकते हैं ,आप Jio Retailer के लिए Apply
- Club Factory App क्या है – [2023] club factory se shopping kaise kare
Conclusion – इस पोस्ट से आपने क्या सीखा
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा प्लीज कमेंट में बताएं अगर आपको इस आर्टिकल से मिलने वाली जानकारी में कुछ भी खराबी नजर आए तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे आपका फीडबैक मिले और हम उसे सुधार सके |
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में रिश्तेदारों में साझा कर सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 मैं VI रिटेलर कैसे बन सकता हूं?
Ans. VI रिटेलर बनने के लिए आपको मिनिमम 18 साल की Age होनी चाहिए जिससे आपको LAPU सिम दी जा सके |
Q.2 Vi किसकी कंपनी है?
Ans. Vi वोडाफोन और आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी है |
Q.3 क्या वोडाफोन और वी एक ही है?
Ans. VI नेटवर्क के अंदर वोडाफोन व आइडिया दोनों नेटवर्क का मर्जर है अर्थात vodafone-idea के एक होने से ही VI नेटवर्क बना है |
Q.4 वीआई नेटवर्क में क्या खराबी है?
Ans. अभी तक जो भी टेस्टिंग हुई है उसमें विजय की नेटवर्क में कोई भी खराबी देखने को नहीं मिली है अर्थात Vi का नेटवर्क अच्छा चलता है |