इंटरव्यू क्या है, इंटरव्यू में जाने से पहले कुछ इंपॉर्टेंट पॉइंट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जॉब इंटरव्यू के दौरान कहने योग्य महत्वपूर्ण बातें, इंटरव्यू में ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल,इंटरव्यू के दौरान की जाने वाली गलतियां – जैसा कि हम सभी जानते हैं| कि जब भी हम किसी जॉब के लिए जाते हैं चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट हमें पहलेइंटरव्यू देना होता है| अगर हम उस में पास होते हैं|
तो ही हमें जॉब ऑफर की जाती है वरना हमें रिजेक्ट कर दिया जाता है| तो आज हम जानेंगे की इंटरव्यू क्या है ,और इंटरव्यू कैसे लिया जाता है, और इंटरव्यू में कौन से सवाल पूछे जाते हैं, तथा इंटरव्यू में अक्सर की जाने वाली गलतियां कौन-कौन सी है आदि सब के बारे में—
तो आइए दोस्तों जानते हैं हम इसके के बारे में विस्तार से —

इंटरव्यू क्या है – interview kya hai
साक्षात्कार आमने-सामने की प्रक्रिया है | इंटरव्यू देना एक आसान काम बिल्कुल भी नहीं है| क्योंकि जब हम साक्षात्कार देते हैं यह हमारे व्यक्तित्व को दर्शाता है| हमारे पहनावे हमारे आचरण हमारे व्यवहार इत्यादि हर एक चीज को इंटरव्यू में देखा जाता है| आज इस आर्टिकल में हम इंटरव्यू के बारे विस्तार से जानेंगे| इंटरव्यू के लिए एक जरूरी बात अवश्य याद रखें जो आपको बहुत ही कम लोग व टीचर बताते होंगे इंटरव्यू में केवल विषयों से संबंधित सवाल नहीं पूछा जाता बल्कि यह इंटरव्यू करता पर निर्भर करता है |
कि वह आपके अंदर की भावना को देखना चाहता है| वह अपने हिसाब से जो भी जरूरी लगे वह आपसे सवाल पूछ सकता है| इंटरव्यू एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें आप खुद को दूसरे के सामने प्रस्तुत करते हैं| यह मुख्य तीन प्रकार का होता है | व्यक्तिगत विषय आधारित व समूह परिचर्चा इन तीन प्रकार से ही व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता संचार योग्यता भाषा कौशल आंतरिक गुड इत्यादि का परीक्षण किया जाता है|
हम जानते हैं कि आज के समय में सभी पदों की भर्ती हेतु अंतिम चरण के रूप में इंटरव्यू का उपयोग अवश्य किया जाता है | इंटरव्यू में हमसे विद से संबंधित प्रश्न नहीं पूछे जाते बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व का आंकलन किया जाता है| इसी के आधार पर हमें अंक प्राप्त होते हैं इसीलिए हमें सिर्फ विषय का के साथ बातों का ज्ञान होना चाहिए इंटरव्यू में कोई भी सवाल कहीं से भी पूछा जा सकता है |
इंटरव्यू में जाने से पहले कुछ इंपॉर्टेंट पॉइंट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है–
- कंपनी के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करें|
- डाक्यूमेंट्स को चेक करें|
- समय का ध्यान रखें|
- फोन को इंटरव्यू के दौरान स्विच ऑफ करें|
- शरीर मैं सफाई का ध्यान रखें वह साफ-सुथरे कपड़े पहन के जाए|
- ड्रेस का पूरा ध्यान रखें|
- इंटरव्यू के समय बैठने का ध्यान रखें|
- पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सोच समझ कर दे|
- धूम्रपान से बचें|
- इंटरव्यू मैं जाते समय कपड़े और जूते हमेशा फॉर्मल ही पहने|

जॉब इंटरव्यू के दौरान कहने योग्य महत्वपूर्ण बातें —
हमने आपके लिए एक काम कर दिया है| और इंटरव्यू में उपयोग करने के लिए सबसे प्रभावी अभीव्यक्तियों की एक सूची तैयार की है| हालांकि आपको अपने इंटरव्यू में इन कथनों को शामिल करते समय सामान्य ज्ञान का उपयोग करने की आवश्यकता है| ऐसा महसूस ना करें कि आपको हर एक को मारना है|
वास्तव में यह थोड़ा मजाकिया लग रहा है| आप ऐसे रोबोट की तरह आवाज नहीं करना चाहते हैं| जो पूर्ण नियोजित बयानों को बाहर निकालता है| जो व्यापक बातचीत के संदर्भ में फिट नहीं होता है| इसके बजाय जब भी यह समझ में आए उन्हें बाहर निकालने के लिए उन्हें अपनी पिछली जेब में रखें|
इंटरव्यू में ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल –
1. अपने बारे में बताइए
यह सवाल अक्सर हर इंटरव्यू में पूछा जाता है इसका जवाब देते हुए थोड़ी समझदारी से काम लेना चाहिए इसमें अपनी पढ़ाई के बारे में बताएं अपनी रुचि के बारे में बताएं अगर पढ़ाई खत्म होने और जॉब शुरू करने के बीच में गैप है तो भी उसकी वजह बतानी चाहि|
2. आप की सबसे बड़ी ताकत क्या है
इंटरव्यू लेने वाले ऑफिसर यह सवाल जरूर पूछते हैं क्योंकि इसका उत्तर बिल्कुल छोटा और मुद्दे पर होना चाहिए बेहतर यह भी होगा कि इंटरव्यू में यह आप साबित भी कर के दिखाएं कि आप वाकई ऐसी क्षमता रखते हैं जिससे कि अगर आप यह कह सकते हैं किसी भी समस्या का हल आप चुटकियों में कर देते हैं तो ऐसा करके हमें इंटरव्यू में दिखाना चाहिए
3. कंपनी आपको हायर क्यों करें
इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी आपसे आपकी क्षमता और आपका आत्मविश्वास जानने के लिए यह सवाल पूछते हैं इनके जवाब में आपको अपने क्वालिफिकेशन का अनुभव के बारे में बताना चाहिए कंपनी को आपसे कैसा फायदा हो सकता है यह भी बता ना चाहिए
4. आप की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है
यह ज्यादातर आखरी में पूछे जाने वाला प्रसन्न है इसका जवाब देते हुए आपको अपनी काबिलियत के बारे में बताना है आप अपनी कमजोरी को अपनी ताकत के रूप में कैसे पेश करते हैं जिससे कि कंपनी को फायदा हो जैसे कि मुझे काम करते हुए किसी और चीज का ध्यान नहीं रहता कई बार ऐसा होता है कि काम करते हुए मैं यह भूल जाती हूं कि घर भी जाना है

इंटरव्यू के दौरान की जाने वाली गलतियां –
1. इंटरव्यू के दौरान जाने न अनजाने में हमसे बहुत सारी गलतियां हो जाती हैं गलतियां हमारे नॉलेज से रिलेटेड या फिर हम से रिलेटेड भी हो सकती हैं | तो आइए जानते हैं विस्तार से इन सब के बारे में–
2. इंटरव्यू के दौरान हमारा ओवर कॉन्फिडेंस होना सबसे बड़ी गलती है| अगर हम किसी भी तरीके का इंटरव्यू देने के लिए जाते हैं| तो उस के दौरान हमारा कॉन्फिडेंट होना स्वाभाविक होना चाहिए यानी कि किसी भी हाल में हमें कॉन्फिडेंट एंड कंफरटेबल फील करना चाहिए तो यही गलती हम सबसे पहले करते हैं|
की हम इंटरव्यू में नर्वस हो जाते हैं| मैं अपने आप को कमजोर मानने लगते हैं | तो यह गलती हमें नहीं करनी चाहिए हमें कोई भी इंटरव्यू में कॉन्फिडेंट वह कंफर्टेबल फील करना चाहिए|
3. नंबर दो पर बात आती है ड्रेसिंग सेंस की यानी कि हमें ड्रेसिंग की जानकारी होनी चाहिए इंटरव्यू के हिसाब से अपनी ड्रेसिंग को सेट करें वह हमारे कपड़े साफ-सुथरे होने के साथ-साथ प्रेस भी होनी चाहिए| और हमेशा फॉर्मल ड्रेस पहनेइससे हमारे इंटरव्यू पर तो असर पड़ता ही है बल्कि हमारा कॉन्फिडेंट भी पड़ता है|
4. ड्रेसिंग सेंस के बाद में बात आती है शूज अपने शूज को साफ सुथरा रखें ड्रेसिंग के हिसाब से शूज को सेट करें हमें हमेशा फॉर्मल शूज ही पहनने चाहिए|
5. इंटरव्यू देते समय कॉन्फिडेंट रहे हैं हमें जिस भी सवाल का जवाब पूछा जाए बेझिझक होकर कंफर्टेबल होकर जवाब दें| 6. इंटरव्यू में सबसे पहले आप इंटरव्यूयर्स से अपना बायोडाटा जरूर शेयर करें|
6. जितना आपसे पूछा जाए उतना ही जवाब दें ज्यादा अपना गुणगान न करें यानी कि अपने बारे में ज्यादा न बोले|
7. कैंडिडेट को इस बात का पता होना चाहिए कि इंटरव्यू कभी भी वन साइड नहीं होता है अगर इंटरव्यू के दौरान आपसे कोई भी सवाल पूछने के लिए कहा जाता है तो बेझिझक सवाल पूछिए सवाल नहीं पूछना आपकी नौकरी के लिए खतरा पैदा कर सकता है तो यह भी एक बहुत बड़ी गलती हो जाती है|
8. जिस भी इंटरव्यू को आप देने के लिए आप जा रहे हैं इंटरव्यू से पहले उसकी तैयारी जरूर करें उसके बारे में जानकारी कट्ठा करें जानकारी इकट्ठा नहीं करना इंटरव्यू से पहले तैयारी ना करना हमारी गलती होती है|
9. अपने पास टाइम के बारे में तथा आप पहले क्या करते थे आप पहले किस कंपनी में जॉब करते थे कंपनी कैसी थी आदि सब के बारे में इंटरव्यू में पूछा जाए तो सीधा-सीधा जवाब दें यानी कि उस कंपनी के बारे में भला बुरा ना बोले इससे आपकी पर्सनैलिटी डाउन होती है और सरल भाषा में कुछ ही शब्दों में बात को समाप्त कर दें और कंपनी के बारे में अच्छा ही बोले |
10. जब भी किसी भी सवाल का जवाब दें तो जवाब पूछने वाले से आंखें में आंखें मिला कर बात करें जिससे कि आपको भी दिन लगेंगे और आपका प्रभाव इंटरव्यू में अच्छा रहेगा |
इन्हें भी पढ़ें –
- Jio sim कार्ड को activate कैसे करें – [2023] जानिए Step-By-Step पूरा process
- Club Factory App क्या है – [2023] club factory se shopping kaise kare
- Ecom Express Business Idea – company में delivery Boy कैसे बने
- Facebook Page Par followers kaise badhaye – 2023 में फेसबुक पर followers बढ़ाने के 5 तरीके
- Loan Kaise le 2023 में – यहां से जानेंगे loan के बारे में
- Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale [2023] – मोबाइल पर आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 इंटरव्यू का महत्व क्या है?
Ans. इंटरव्यू का महत्व होता है कि वह किसी व्यक्ति को परखने के लिए लिया जाता है अगर आपका इंटरव्यू लिया जाता है तो आपके अंदर देखा जाता है कि आप उस कंपनी योग्य है या नहीं
Q.2 इंटरव्यू का टाइमिंग क्या होगा?
Ans. इंटरव्यू का टाइमिंग 45 मिनट से 1 घंटे का होता है यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार इंटरव्यू दे रहे हैं कभी-कभी 5:10 मिनट में भी आपका इंटरव्यू हो सकता है |
Q.3 जॉब इंटरव्यू के उद्देश्य क्या हैं?
Ans. जॉब इंटरव्यू का मुख्य उद्देश्य आपके दृष्टिकोण और व्यक्तित्व को परखना होता है अगर आपको जॉब इंटरव्यू में पास होना है तो आपको अपना दृष्टिकोण व्यक्तित्व कंपनी के अनुसार डालना होता है |
Q.4 क्या मैं इंटरव्यू में गम चबा सकता हूं?
Ans. नहीं आप इंटरव्यू में गम नहीं चला सकते क्योंकि यह आपके व्यक्तित्व और दृष्टिकोण को कम दर्शाता है |