शेयर बाजार क्या है: शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जिसमें कंपनियों के Share को ख़रीदा और बेचा जाता है लाखों लोग Share Market को एक Full Time Job की तरह करते है जिसमें वे कम्पनियो का एनालिसिस करते है और जिस Company के Share कम दाम में मिल रहे हो उस कंपनी के शेयर को खरीद लेते है और जब उस कंपनी के शेयर के दाम बढ़ जाए उसे बेच कर प्रॉफिट कमा लेते है अगर आप भी यह जानना चाहते है की शेयर बाजार से कैसे कमाया जा सकता है तो इस Post को पूरा पढ़िए आज मैं आपको बताऊंगा कि Share Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इन सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा।
शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए
ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
इन्वेस्टिंग से पैसे कैसे कमाए
स्टॉक मार्किट से पैसा कमाने के मुख्यतः 2 तरीके होते है Trading और Investing.
What Is Trading: किसी शेयर की कीमत में जो छोटे-छोटे उछाल आते है उनका फायदा उठाकर किसी शेयर को खरीद कर बेच देने को ट्रेडिंग कहते है ट्रेडिंग कम समय अंतराल के लिए की जाती है आम तोर पर Trading वही लोग करते है जो जल्दी पैसा कमाने की सोच रखते है
समय अंतराल के हिसाब से ट्रेडिंग कई प्रकार की हो सकती है जैसे: Scalping, Intraday, Swing और Positional Trading. ट्रेडिंग में महारत हासिल कर पैसा कमाने के लिए किसी Share की Price Action, Chart Pattern और विभिन्न Indicator की समझ होनी जरूरी है
ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए - How To Earn Money From Trading
1. किस शेयर में Trade लेना है उसके लिए पूरी Research करें और सही समय का इंतज़ार करे और फिर ट्रेड ले।
2. Technical Analysis सीखें एक सफल Trade लेने के लिए Price Action, Chart Pattern और इंडिकेटर की सहायता ले।
ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए - How To Earn Money From Trading
1. किस शेयर में Trade लेना है उसके लिए पूरी Research करें और सही समय का इंतज़ार करे और फिर ट्रेड ले।
2. Technical Analysis सीखें एक सफल Trade लेने के लिए Price Action, Chart Pattern और इंडिकेटर की सहायता ले।
3. शुरुआत में Margin ना ले मार्जिन एक उधार होता है जो ब्रोकर प्रोवाइड करता है ट्रेडिंग एक Zero Sum Game है मार्जिन की वजह से पूरा पैसा डूब भी सकता है।
4. Stoploss और Target जरूर लगाए स्टॉपलॉस Loss को बढ़ने से रोकता है और टारगेट Profit को सुरक्षित रखता है
4. Stoploss और Target जरूर लगाए स्टॉपलॉस Loss को बढ़ने से रोकता है और टारगेट Profit को सुरक्षित रखता है
5. ट्रेंड के हिसाब से ही ट्रेड करें याद रखिये बाजार में Trend ही आपका Friend है। कभी भी Trend के विपरीत ट्रेड न करे।
Share Market क्या है Share Market Full Guide In HIndi
What Is Investing: Investing Power Of Compounding का खेल है इन्वेस्टिंग में जल्दी पैसा कमाने का लक्ष्य नहीं रखा जाता है Investing में ऐसे शेयर का पता लगाया जाता है जो अभी Undervalued हो और भविष्य में कई गुना होने का दम रखता हो।
Share Market क्या है Share Market Full Guide In HIndi
What Is Investing: Investing Power Of Compounding का खेल है इन्वेस्टिंग में जल्दी पैसा कमाने का लक्ष्य नहीं रखा जाता है Investing में ऐसे शेयर का पता लगाया जाता है जो अभी Undervalued हो और भविष्य में कई गुना होने का दम रखता हो।
Investing में Buy And Forget की सोच के साथ किसी शेयर को Buy किया जाता है और कई सालो बाद जब उस शेयर की कीमत कई गुना बढ़ जाती है तो उसे बेच कर Profit कमा लिया जाता है। Investing से पैसा कमाने के लिए Companies के Fundamental की Knowledge होनी जरूरी है
इन्वेस्टिंग से पैसे कैसे कमाए - How To Earn Money From Investing
1. Stocks की Fundamental Research करे कंपनी के Product, Sales, Profit और कंपनी पर कितना कर्ज है उसकी पड़ताल करें। Company की Balance Sheet, Profit And Loss Statement और Cash Flow Statement का Analysis जरूर करें।
2. Penny Stock से दूर रहे पैनी स्टॉक वे स्टॉक है जिनकी कीमत 2-5 रुपये के आस पास होती है
3. एक शेयर में ही पूरा पैसा न डाले बल्कि अलग-अलग Sector की 10 से 15 कंपनियों में अपने पैसे को निवेश करे और एक अच्छा Portfolio बनाये।
4. सही Asset Allocation करे यानि किस शेयर में कितना Invest करना है उसका निर्णय सही प्रकार से करें किसी शेयर में बहुत ज्यादा या बहुत कम निवेश न करें।
5. एक बार में पुरे पैसे निवेश न करे बल्कि Share की हर Dip पर Buy कर Average करें।
शेयर मार्किट की शब्दावली - Share Market Dictionary - 50 Words
Share Market Tips In Hindi
1. शेयर बाजार कोई जुआ नहीं है इसे एक बिज़नेस की तरह करे।
2. स्टॉक मार्किट को लगातार सीखते रहे।
3. Share market में हमेशा खुद के पैसे ही निवेश करे कभी भी उधार लेकर निवेश न करे।
4. किसी दोस्त, रिश्तेदार की सलाह पर Investment न करे अपने विवेक और बुद्धि का इस्तेमाल करें।
5. अपने Emotion पर कंट्रोल करें Greed या Fear में आकर अपना नुक्सान न करवाए।
6. Trading और Investing एक साथ न करे या तो Trading करे या Investing लेकिन दोनों को एक साथ न करें।
How To Open Share Market Trading And Demat Account In India
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको मेरी ये पोस्ट शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए - Share Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi पसंद आयी होगी अगर कोई सवाल है स्टॉक मार्किट क्या है स्टॉक मार्किट से पैसे कैसे कमाए तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।
3. Share market में हमेशा खुद के पैसे ही निवेश करे कभी भी उधार लेकर निवेश न करे।
4. किसी दोस्त, रिश्तेदार की सलाह पर Investment न करे अपने विवेक और बुद्धि का इस्तेमाल करें।
5. अपने Emotion पर कंट्रोल करें Greed या Fear में आकर अपना नुक्सान न करवाए।
6. Trading और Investing एक साथ न करे या तो Trading करे या Investing लेकिन दोनों को एक साथ न करें।
How To Open Share Market Trading And Demat Account In India
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको मेरी ये पोस्ट शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए - Share Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi पसंद आयी होगी अगर कोई सवाल है स्टॉक मार्किट क्या है स्टॉक मार्किट से पैसे कैसे कमाए तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।
4 Comments
maza agaya padh kar pura detailed meh tha
ReplyDeletebadiya article hai yaha bhi check kijye aur anand le janakari ka kyu ki jitna padho ge utna jano ge https://www.stockwallabhaiya.co.in/2020/06/penny-share-se-paisa-kaise-kamaye-invest-karke.html aur ye website par app aur jankari dekh sakhte ho https://www.stockwallabhaiya.co.in/
ReplyDeleteNice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
ReplyDeleteany interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Gyan Hi Gyann
बहुत ही अच्छी जानकारी है जी।
ReplyDeleteधन्यवाद।
thank you for your enquiry we will get back to you as soon as possible